Google Input Tools Kya Hai और हिंदी टाइपिंग में कैसे इस्तेमाल करे
Google Input Tools Kya Hai Aur Hindi Typing Mein Kaise Istemal Kare in Hindi : दोस्तों ! आज के समय में हिंदी टाइपिंग करना बहुत ही आसान है। एक समय था जब हिंदी टाइपिंग करना बहुत मुश्किल हुआ करता था। हिंदी में कुछ भी टाइपिंग कराना हो, किसी हिंदी टाइपिस्ट की जरूरत पड़ती थी, लेकिन आज के इस बदलते युग में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
आज कई ऐसे Apps और Software आ चुके है, जिनकी मदद से आसानी से हिंदी या कोई भी भाषा टाइप कर सकते है। यूँ तो बहुत से Apps और Software है, लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे बढ़िया हिंदी टाइपिंग करने वाला सॉफ्टवेयर या टूल है – Google Input Tools.
दोस्तों ! ये बहुत ही कमाल का टूल है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से काम करता है। कहने का मतलब ये है कि आप इसे ऑनलाइन Use कर सकते है, अगर आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी है तो। इसे अगर आप Offline तरीके से Use करते है तो आप बिना इंटरनेट के भी इसे जब चाहे Use कर सकते है।
अब आप इस App या सॉफ्टवेयर के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे। तो चलिए ज्यादा इंतज़ार ना कराते हुए शुरू करते है, आज की दिलचस्प और उपयोगी जानकारी : Computer or Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare Hindi Mein Jankari ?
Google Input Tools क्या है ? What is Google Input Tools
Google Input Tools Kya Hai All Hindi Mein Jankari : दोस्तों ! सबसे पहले हम थोड़ा गूगल इनपुट टूल के बारे में जान लेते है कि क्यों ये आज इतना लोकप्रिय टूल है ? आपको बता दे कि ये टूल Google का ही एक प्रोडक्ट है, जिसे गूगल टीम ने लांच किया है।
ये टूल ब्राउज़र एक्सटेंशन के रूप में उपलब्ध है, जिसे आप पीसी या लैपटॉप और साथ ही स्मार्ट फ़ोन मतलब एंड्राइड डिवाइस में भी काम ले सकते है। इसकी मदद से आप विभिन्न भाषाओं में टाइपिंग कर सकते है। गूगल इनपुट टूल को इनस्टॉल करना और इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
अब आप सोच रहे होंगे कि हम तो हिंदी में टाइप करना जानते ही नहीं तो फिर ये सब कैसे होगा ? दोस्तों ! घबराइये नहीं, आपकी हर समस्या का समाधान लेकर आये है हम। चलिए अब हम जानते है कि Google Input Tools को इनस्टॉल कैसे करना है ?
Google Input Tools को Install कैसे करे ?
How to Install Google Input Tools in Hindi : दोस्तों ! अगर आपके पास अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन है तो आपको इसे इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है। आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके Google Input Tools का इस्तेमाल कर सकते है : Google Input Tools Se Online Hindi Typing Kaise Kare In Hindi.
Google Input Tools Se Offline Hindi Typing Kaise Kare In Hindi : अगर आप इसे Offline इस्तेमाल करने की सोच रहे है और सोचे भी क्यों नहीं भाई, हर समय इंटरनेट उपलब्ध हो, ये जरूरी तो नहीं। कोई ऐसा तरीका भी तो होना चाहिए कि बिना इंटरनेट के भी हमारा हिंदी टाइपिंग का काम हो जाये। इसके लिए बस आपको नीचे दिये गये लिंक पर जाकर क्लिक करना है :
यहाँ आपके लिये Google Input Tools Setup डाउनलोड हो जायेगा, जिसे आप अपने पीसी या लैपटॉप में आसानी से इनस्टॉल कर सकते है। दोस्तों ! जब आप Zip File को डाउनलोड कर लेते है तो आपको निम्न Steps फॉलो करनी होती है :
Step : 1.
सबसे पहले Zip File को Extract कर लीजिये। यहाँ आपको दो फाइल नज़र आ रही होगी। अब आप Google Input Tools Software को सबसे पहले इनस्टॉल कर लीजिये।
Step : 2.
इसके बाद Google Hindi Input को भी इनस्टॉल कर लीजिये। फिर आप चाहे तो पीसी या लैपटॉप को Reboot/Restart कर सकते है।
दोस्तों ! आपका हिंदी टाइपिंग टूल अब Offline भी Use करने के लिए तैयार है। अब आप बिना इंटरनेट के भी जितना चाहे हिंदी टाइपिंग कर पायेंगे।
Google Input Tools कैसे इस्तेमाल करे ?
How to Use Google Input Tool in Hindi : दोस्तों ! अब आप ये तो जान गये होंगे कि Google Input Tools Kya Hai और इसे Online या Offline Install कैसे करते है ? अब बात आती है कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है ? इस टूल को Use करना बहुत सरल है। इसके लिये आप निम्न टिप्स फॉलो कीजिये :
#Tip : 1.
अगर आप Google Input Tools को Offline काम में ले रहे है तो आपको Alt + Shift प्रेस करना है। रुकिये, आराम से समझिये। सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में Notepad या Microsoft Word ओपन कर लीजिये और अब आप Keyboad से Alt + Shift key दबाये। आपको पीसी की विंडो स्क्रीन के नीचे Right Bottom Corner में EN / HI लिखा नज़र आ रहा होगा।
#Tip : 2.
जब आप Alt + Shift को दबाते है तो EN मतलब English और फिर से दबाने पर HI मतलब Hindi Language का Sign बदलता नज़र आता है। मतलब आप समझ गये होंगे कि आपको हिंदी में टाइप करने के लिये HI और अंग्रेजी के लिए EN सेलेक्ट करना है।
#Tip : 3.
अब बात आती है कि आप हिंदी में टाइप कैसे करे ? आप तो हिंदी टाइपिंग जानते ही नहीं। यही तो खास बात है इस टूल की। आपको यहाँ हिंदी में टाइप नहीं करना, बल्कि आपको यहाँ Hinglish में टाइप करना है। ये टूल अपने आप इसे हिंदी में टाइप करता चला जायेगा। उदाहरण के लिए : Aap Sab Kaise Ho ? आप सब कैसे हो ?
- नोट : Hinglish : Hindi और English का मिश्रण है अर्थात् यहाँ आपको हू-ब-हू वो ही वाक्य इंग्लिश में लिखना है, जिसे आप हिंदी में लिखना चाहते है। जैसे कि आपको लिखना है : आशा करता हूँ आप सभी कुशल मंगल होंगे — Aasha Karta Hun Aap Sabhi Kushal Mangal Honge.
अब आप समझ गये होंगे कि ये टूल कैसे काम करता है। है ना ! बहुत ही आसान।
Google Input Tools के Shortcut Keys क्या है :
Shortcut Keys For Google Input Tools in Hindi : चलिए, अब आपको कुछ Shortcuts के बारे में बताते है :
- Ctrl + K : इस Shortcut Key को Press करके आप Hindi Keyboard Display कर सकते है।
- Ctrl + G : इस Shortcut Key का Use तब किया जाता है, जब आपको हिंदी टाइपिंग करते समय कहीं बीच-बीच में English Word टाइप करना हो।
- Alt + Shift : इस Shortcut Key से आप भाषा बदल सकते है। यानि आप Hindi से English या फिर English से Hindi में Language बदल सकते है।
आखरी बात :
उम्मीद करता हूँ कि अब आप पीसी या लैपटॉप में Online और Offline दोनों ही तरीकों से हिंदी टाइपिंग करना सीख गये होंगे। ये टूल इतना आसान है कि आपको अब हिंदी टाइपिंग के लिये पुराने तरीके नहीं अपनाने पड़ेंगे।
पहले हिंदी टाइपिंग के लिये आपको कई हिंदी वर्णमाला की Keys याद करनी पड़ती थी। उफ्फ ! कितना सरदर्द होता था पहले, हिंदी टाइपिंग करना। चलो कोई ना ! अब तो मज़े से करलो हिंदी टाइपिंग। Enjoy Friends And Wish You All The Best.
Mobile में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ?
Mobile Mein Hindi Typing Kaise Kare in Hindi : दोस्तों ! अगर आप मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो आपको Google Input Tools एंड्राइड डिवाइस के लिये भी मिल जाता है। इसके लिये आप Google Play Store पर जाकर Gboard – the Google Keyboard सर्च कीजिये या फिर आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी Direct Install कर सकते है :
How to use Google input Keyboard in Mobile in Hindi : Mobile Phone में Google Input Keyboard यूज़ करने के लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिये :
Step : 1.
आपको बता दे कि आजकल अधिकांश स्मार्ट फ़ोन में Gboard – the Google Keyboard पहले से ही installed होता है। अगर इनस्टॉल नहीं है तो आप इसे Play Store से Install कर सकते है।
Step : 2.
Install करने के बाद सबसे पहले आप किसी भी Chatting App जैसे WhatsApp, Messanger etc. को Open करके टाइपिंग करने के लिए Keyboard निकाल लेवे।
Step : 3.
Keyboard के ऊपर दिखाई दे रहे Setting बटन पर क्लिक कीजिये। यहाँ आप Languages में जाकर Add Keyboard पर क्लिक कीजिये। यहाँ आपके सामने Multiple Languages की लिस्ट ओपन हो जाती है।
अगर आप हिंदी में टाइप करना चाहते है तो Hindi (India) Select करके Done पर क्लिक कर देवें। इसी तरह से आप अपनी पसंद से कोई भी भाषा लिस्ट में से Select कर सकते है।
Step : 4.
जब Message के लिए Keyboard निकलाते है, तब आप कीबोर्ड के Space पर Press करके रखे। आपके सामने Change Keyboard का ऑप्शन खुल जाता है। जहाँ से आप पहले से सेलेक्ट अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते है।
Step : 5.
अगर आप टाइपिंग करने के स्थान पर बोलकर लिखना चाहते है तो Setting में Language ऑप्शन के नीचे Voice Typing ऑप्शन पर क्लिक करके Use Voice Typing को On कर दीजिये। अब आप बोलकर भी हिंदी / इंग्लिश में लिख सकते है।
अब जब आप Message टाइप करने के लिये Keyboard यूज़ करते है तो आपको Right Top Corner में Voice बटन दिखायी पड़ता है। आपको Voice बटन पर क्लिक करना है और फिर अपना मैसेज बोल देना है।
आपने जो भी Language Keyboard सेलेक्ट कर रखा है, उसी भाषा में अपने आप ही टाइप होता चला जायेगा। तो देखा आपने हिंदी टाइप करना कितना आसान है। आप लिखकर ही नहीं, बोलकर भी टाइप कर सकते है।
PC या Computer में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ?
PC or Computer Mein Hindi Typing Kaise Kare in Hindi : दोस्तों ! अगर आप PC या में Google Input Tools का इस्तेमाल करना चाह रहे है तो आप Google Input Tools Extension को इनस्टॉल कर लीजिये। आप इसे नीचे दिये गये लिंक पर जाकर भी इसे Add to Chrome कर सकते है : How to use Google Input Tools Extension in Hindi.
:
इसे समझने के लिए गूगल का ये वीडियो देख सकते है : How to Install Google Input Tool Extension
Browser में Add होने के बाद आपको ये Menu Bar पर Right Corner में दिखायी देता है। इसमें आपको दो Main ऑप्शन देखने को मिलते है :
- Extension Options : यहाँ आप multiple Language सेलेक्ट कर सकते है।
- Keyboard Shortcut Settings : यहाँ आप अपनी मर्ज़ी से Keyboard Use करने के लिए Short Key बना सकते है।
इसप्रकार आप ब्राउज़र के लिए भी Google Input Tools इस्तेमाल कर सकते है। जैसे : अगर आप कुछ हिंदी भाषा में लिखकर सर्च करना चाहते है तो इस Browser Extention से हिंदी Select करके हिंदी में सर्च कर सकते है।
ये लीजिये दोस्तों ! हमने आपको Google Input Tools Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करे ? तथा हिंदी टाइपिंग के सभी तरीके बता दिये है। आप जैसे चाहे, जो चाहे तरीका Use करे। आपको हिंदी टाइप करने में अब कोई परेशानी नहीं आयेगी और ना ही आपको कोई हिंदी टाइपिंग जानने की जरूरत पड़ेगी।
ये भी अच्छे से जाने :
अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :
आशा करते है कि अब आपको “Google Input Tools Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करे ?” के बारे में अच्छी-खासी जानकारी हो गयी होगी। अगर आपको दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो प्लीज सोशल मीडिया में Share जरूर कीजिये।
ताकि हमारी मेहनत को सबल मिले और हम यूँ ही आपके लिए अच्छी और उपयोगी जानकारियाँ लाते रहे। TechnicalVK पर समय देने के लिए आपका धन्यवाद !
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से।हमे उम्मीद है कि आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे, जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा।
Thanks and Welcome to Technicalvk. Plz.. Share more and more.