मोबाइल Keyboard में अपनी Photo कैसे लगाये ? (Without App)


मोबाइल Keyboard में अपनी Photo कैसे लगाये ? Without App All Hindi Me Jankari : नमस्कार दोस्तों ! आज हर कोई स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करता है और करे भी क्यों नहीं ? इतने सारे कमाल के फीचर्स जो मिलते है स्मार्ट फ़ोन में। भाई वाह ! आज कुछ ऐसे ही ख़ास फीचर के बारे में बात करने वाले है।

दोस्तों ! आप अपने स्मार्ट फ़ोन के कीबोर्ड से अक्सर टाइपिंग करते रहते है। कई बार आपने सोचा होगा कि क्यों ना इस कीबोर्ड में अपनी फोटो लगायी जाये, लेकिन कैसे ? अगर आप भी अपने स्मार्ट फ़ोन के कीबोर्ड में अपनी फोटो लगाने के शौक़ीन है और ऐसा करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

आज हम आपको मोबाइल कीबोर्ड में अपनी Photo सेट करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे है। तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा : How to Set Picture on Android Keyboard in Hindi.


फ़ोन के Keyboard पर अपनी Photo कैसे Set करे ?


Phone Ke Keyboard Par Apni Photo Kaise Set Kare in Hindi : दोस्तों ! अपने स्मार्ट फ़ोन के कीबोर्ड को स्मार्ट बनाने के लिये और अपनी स्मार्ट सी फोटो लगाने के लिये आप कुछ आसान सी स्टेप्स को फॉलो कीजिये :

STEP : 1.

How to Set Photo on Android Keyboard in Hindi : सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन के Keyboard को ओपन कर लीजिये। जब भी आप कुछ टाइप करते है, कीबोर्ड अपने आप ओपन हो जाता है। इसके लिये आपको किसी सेटिंग में जाने की आवश्यकता नहीं है।

आप चाहे तो व्हाट्सप्प पर जाकर कुछ मैसेज टाइप करने लगेंगे तो कीबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ आप Keyboard पैनल में राइट टॉप पर दिखायी दे रहे 3 डॉट्स पर क्लिक कीजिये।

How to Set Photo on Android Keyboard in Hindi
How to Set Photo on Android Keyboard in Hindi

STEP : 2.

KeyBoard Me Apna Photo Kaise Lagaye All Hindi Me Jankari : आपके सामने कुछ ऑप्शंस निकलकर सामने आते है। यहाँ आपको Theme ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

KeyBoard Me Apna Photo Kaise Lagaye All Hindi Me Jankari
KeyBoard Me Apna Photo Kaise Lagaye All Hindi Me Jankari

Android Keyboard Par Apna Photo Kaise Lagaye in Hindi : अब आप थीम पेज पर पहुँच जाते है। यहाँ आपको + Icon पर क्लिक कर देना है।

Keyboard Par Apna Photo Kaise Lagaye in Hindi
Keyboard Par Apna Photo Kaise Lagaye in Hindi

STEP : 3.

Smart Phone Keyboard Par Apni Photo Kaise Set Kare in Hindi : क्लिक करते ही आपके फ़ोन की गैलरी ओपन हो जाती है। यहाँ से आप अपनी कोई भी स्मार्ट सी फोटो सेलेक्ट कर लीजिये। जैसाकि आप नीचे इमेज में देख सकते है :

Smart Phone Keyboard Par Apni Photo Kaise Set Kare in Hindi
Smart Phone Keyboard Par Apni Photo Kaise Set Kare in Hindi

अपनी फोटो को एडजस्ट करते हुये Next पर क्लिक कर दीजिये।

STEP : 4.

WhatsApp Keyboard Par Apni Photo Kaise Set Kare in Hindi : आप अपनी कीबोर्ड फोटो की ब्राइटनेस को भी इच्छानुसार कम-ज्यादा कर सकते है। Brightness Adjust कर लेने के बाद Done पर क्लिक कर दीजिये।

WhatsApp Keyboard Par Apni Photo Kaise Set Kare in Hindi
WhatsApp Keyboard Par Apni Photo Kaise Set Kare in Hindi

STEP : 5.

How to Apply Photo on Mobile Keyboard Without App in Hindi : अब आपको अपने कीबोर्ड में फोटो का प्रीव्यू दिखने लग जायेगा। अगर आप Key borders को On करना चाहते है तो कर सकते है।

इससे होगा ये कि आपके कीबोर्ड के अल्फाबेट्स के चारों और कुछ Highlight borders आ जाती है। आप चाहे तो इसे Off भी रख सकते है।

How to Apply Photo on Mobile Keyboard Without App in Hindi
How to Apply Photo on Mobile Keyboard Without App in Hindi

अब आप Apply बटन पर क्लिक कर दीजिये। क्लिक करते ही आपकी फोटो आपके फ़ोन के कीबोर्ड में सेट हो जायेगी। अब आप जब भी टाइपिंग करने के लिये कीबोर्ड का इस्तेमाल करेंगे, आपको By Default आपकी फोटो कीबोर्ड में लगी हुई नज़र आयेगी।

तो देखा आपने दोस्तों ! कैसे हमने बड़ी आसानी से अपने स्मार्ट फ़ोन के कीबोर्ड में अपनी फोटो को सेट किया। है ना बहुत आसान !


Smart Phone के Keyboard से जुड़े कुछ खास Features :


Features of Android Keyboard in Smart Phone in Hindi : दोस्तों ! जब आप कीबोर्ड पैनल के 3 डॉट्स पर क्लिक करते है तो आपको थीम के अलावा और भी बहुत से ऑप्शन देखने को मिलते है। ये ऑप्शन भी बहुत ही शानदार है। आप चाहे तो इन्हें भी इस्तेमाल कर सकते है। चलिए इन फीचर्स के बारे में जान लेते है :

Clipboard :

दोस्तों ! इस ऑप्शन की मदद से आप Multiple Text को पेस्ट कर सकते है। यानी आप क्लिपबोर्ड में जाकर पिन किये गये टेक्स्ट को एक क्लिक से पेस्ट कर सकते है। आप किसी भी टेक्स्ट को पिन करके कभी भी क्लिपबोर्ड ऑप्शन से पेस्ट कर सकते है।

Text Editing :

इस ऑप्शन से आप अपने टेक्स्ट की एडिटिंग कर सकते है। जैसे Select करना, Cut, Copy, Paste आदि कर सकते है।

Share Gboard :

आप अपने Gboard को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।

One Handed :

दोस्तों ! ये ऑप्शन बहुत ही कमाल का है। जब कभी भी आपके दोनों हाथ टाइपिंग के लिये फ्री ना हो और आप एक हाथ से ही टाइपिंग करना चाहे तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने कीबोर्ड को One Handed कर सकते है।

How to Enable One Handed Mode in Android Keyboard in Hindi
How to Enable One Handed Mode in Android Keyboard in Hindi

यानी आपका कीबोर्ड Left या Right किसी भी तरफ मूव हो जाता है, जिससे आप एक हाथ से ही टाइपिंग कर सकते है।

Floating :

ये ऑप्शन भी लाजवाब है। इस ऑप्शन से आपका कीबोर्ड फ्लोट हो जाता है। यानी आप कीबोर्ड को फ़ोन की स्क्रीन पर कहीं भी मूव करके टाइप कर सकते है।

Apne Phone Keyboard Ko Upar Niche Kaise Kare in Hindi How to Floating Keyboard
Apne Phone Keyboard Ko Upar Niche Kaise Kare in Hindi How to Floating Keyboard

जैसे कभी आपके फ़ोन में कोई टूट-फूट हो जाये या फ़ोन की स्क्रीन कहीं से काम ना करे तो आप कीबोर्ड को किसी भी जगह मूव कर सकते है और बहुत आसानी से टाइपिंग कर सकते है।

तो ये थे दोस्तों ! स्मार्ट फ़ोन के कीबोर्ड के शानदार फीचर्स, जो आपके यूजर एक्सपीरियंस को और भी खास बनाते है। उम्मीद है कि अब आप कीबोर्ड में अपनी फोटो सेट करना सीख ही गये होंगे।


ये भी अच्छे से जाने :

अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

आशा करते है कि आपको आज की जानकारी “मोबाइल Keyboard में अपनी Photo कैसे लगाये ? (Without App)” अच्छी लगी होगी। कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये कि ये जानकारी आपके लिये कितनी उपयोगी रही ?

इस इनफार्मेशन को अपने यार-दोस्तों को शेयर करना ना भूले, ताकि वे भी अपने मोबाइल कीबोर्ड पर अपनी पसंदीदा फोटो लगा सके। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!