Swipe Gestures क्या है | किसी भी फ़ोन में स्वाइप जेस्चर को चालू कैसे करे


Swipe Gestures Navigation क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करे All Hindi Me Jankari : नमस्कार दोस्तों ! हमेशा की तरह आज भी हम हाज़िर है, आपके लिये एक अमेजिंग ट्रिक्स लेकर। इस ट्रिक्स का यूज़ करके सच में आपको मज़ा ही आ जायेगा। आज के समय में मोबाइल फ़ोन बहुत ही स्मार्ट होते जा रहे है। इनमें कई कमाल के फीचर्स आने लगे है। इन्हीं में से एक अमेजिंग फीचर के बारे में हम आज बात करने वाले है, जिसका नाम है : Swipe Back Navigation Gesture.

इस फीचर के बारे में शायद कुछ लोगों को पहले से पता हो। लेकिन हो सकता है कि इस फीचर को Enable करना ना आता हो ? अगर आप भी इस ख़ास फीचर का लुत्फ़ उठाना चाहते है और अपने स्मार्ट फ़ोन में एक नया यूजर एक्सपीरियंस लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।

तो चलिए अब हम जानते है कि ये Swipe Gestures Back Navigation क्या होता है और किसी भी फ़ोन में आप Swipe Gesture Feature को कैसे Activate कर सकते है ?


Swipe Gestures Back Navigation क्या होता है ?


Swipe Gestures Back Navigation Kya Hota Hai in Android Phones in Hindi : दोस्तों ! आमतौर पर हमारे स्मार्ट फ़ोन में Virtual Buttons सेट होते है। फ़ोन में बिल्कुल नीचे Navigation Bar पर आपको तीन तरह के बटन देखने को मिलते है, जो क्रमशः Recent App, Home और Back बटन होते है।

अगर आप इन तीनों बटनों की जगह कोई स्मार्ट तरीका यूज़ करना चाहते है तो बड़ी आसानी से कर सकते है। आपको आजकल के Smart Phones में Swipe Gestures का फीचर दिया जाता है। इसे इनेबल करके आप अपने फ़ोन की स्क्रीन पर Swipe कर सकते है। मतलब आप Recent App, Home और Back बटन का इस्तेमाल अब Swipe करके कर सकते है। इससे आपको एक नया यूजर एक्सपीरियंस मिलता है।


किसी भी फोन मे Swipe Gestures Navigation कैसे Activate करे ?


Kisi Bhi Phone Mein Swipe Gesture Navigation Kaise Activate Kare in Hindi : दोस्तों ! अब तो आप Swipe Gesture Feature के बारे में जान ही गये हो। आपका भी मन जल्दी से इसे यूज़ करने का कर रहा होगा। लेकिन कैसे ? तो चलिए जानते है कुछ सिंपल सी स्टेप्स में :

Step : 1.

Android Swipe Gesture Navigation Kya Hai Aur Kaise Istemal karen in Hindi : सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन की Settings को ओपन कर लीजिये। यहाँ आपको इमेज में दिखाये अनुसार Convenience tools का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप इस पर क्लिक कर दीजिये।

Swipe Gesture Navigation Kya Hai Aur Kaise Istemal karen in Hindi
Swipe Gesture Navigation Kya Hai Aur Kaise Istemal karen in Hindi

Step : 2.

How to Enable Swipe Gesture Navigation And Hide Navigation Bar in Phone in Hindi : क्लिक करते ही आपको Navigation का ऑप्शन मिलता है। अब आप Navigation पर क्लिक कर दीजिये।

How to Enable Swipe Gesture Navigation And Hide Navigation Bar in Phone in Hindi
How to Enable Swipe Gesture Navigation And Hide Navigation Bar in Phone in Hindi

Step : 3.

Swipe Gestures From Both Sides Setting Kaise Kare in Hindi : नीचे इमेज में देखिये। यहाँ आपको Swipe Gesture from both sides और Virtual Buttons के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे।

Swipe Gestures From Both Sides Setting Kaise Kare in Hindi
Swipe Gestures From Both Sides Setting Kaise Kare in Hindi

अभी आपके फ़ोन पर Virtual Buttons का ऑप्शन सेलेक्ट होगा। अब आपको इसके स्थान पर Swipe Gesture from both sides ऑप्शन को Enable कर देना है। इसे इनेबल करते ही आपके फ़ोन में ये सेटिंग Activate हो जाती है।

अब आप फ़ोन की स्क्रीन पर दोनों तरफ से स्वाइप कर सकते है। इसमें आपको बहुत मज़ा आयेगा। जो कोई इस फीचर से अनजान होगा, उसके लिये आपके फ़ोन को यूज़ करना भी मुश्किल हो जायेगा। कोई दूसरा आपके फ़ोन का अब मिसयूज भी नहीं कर सकेगा।

Step : 4.

Kisi Bhi Phone Mein Swipe Gesture Navigation Kaise Hataye in Hindi : अगर आपको फिर से अपने फ़ोन में Default सेटिंग ही चाहिए । मतलब Navigation Bar पर तीनों बटन Recent App, Home और Back बटन फिर से Activate करना हो तो ये बहुत आसान है।

इसके लिये आप वापस Virtual Buttons ऑप्शन को इनेबल कर दीजिये।। आपके फ़ोन में पूर्व की भांति ही वो तीनों बटन शो हो जाएंगे। ध्यान रहे कि आप एक समय में एक ही सेटिंग का आनंद ले सकते है।

अगर आप Swipe Gestures के साथ-साथ Virtual Buttons को भी इस्तेमाल करना चाहते है या फिर आपके पुराने Android फ़ोन में Swipe Gestures का ऑप्शन ही नहीं है तो घबराये नहीं। हम आपको एक ऐसा भी तरीका बता रहे है, जिसकी मदद से आपकी ये मुश्किल भी हल हो जायेगी।


आपके फ़ोन में Swipe to Back Navigation Gesture नहीं है तो ये करे


Swipe to Back Navigation Gesture App Se Kisi Bhi Phone Mein Swipe Kaise Chalu Kare in Hindi : दोस्तों ! अगर आपके पास ऐसा फ़ोन है, जिसमें ये फीचर उपलब्ध नहीं है। तो आपको निराश नहीं होना है। हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले है, जिससे आप अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन में इस फीचर का लुत्फ़ उठा पायेंगे। तो चलिए जानते है कैसे आप Swipe Gesture Feature को Activate कर सकते है ?

Step : 1.

Swipe to Back Navigation Gesture App Kaise Install Karen in Hindi : सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में Google Play Store को ओपन कर लीजिये और उसमें Swipe to Back Navigation Gesture App को सर्च करके इनस्टॉल कर लीजिये। आप चाहे तो नीचे दिये गये लिंक से भी इसे Install कर सकते है :

Step : 2.

Swipe to Back Navigation Gesture Feature Kaise Chalu Kare in Hindi : इनस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिये। और फिर Accessibility Service का एक पेज ओपन होता है, जिसे Enable कर देवे। फिर Swipe Back Navigation Gesture ऑप्शन को On कर लीजिये।

आपको बता दे कि ये ऑप्शन इस App को इनेबल करने पर ही Accessibility में Add होता है। जब आप इस App के Main Page पर जाते है तो आपको यहाँ निम्न तीन बटन देखने को मिलते है :

  • Left view
  • Right view
  • Bottom view
Swipe to Back Navigation Gesture Feature Kaise Chalu Karen in Hindi
Swipe to Back Navigation Gesture Feature Kaise Chalu Karen in Hindi

Left view :

Kisi Bhi Phone Mein Swipe Gestures Kaise Lagaye Left View in Hindi : इस बटन से आप फ़ोन की Left Screen से कुछ भी अलग तरह के Action Add कर सकते है। जब आप Left View बटन पर क्लिक करते है तो आपको कई ऑप्शन देखने को मिलते है जैसे :

Kisi Bhi Phone Mein Swipe Gestures Kaise Activate Karen in Hindi
Kisi Bhi Phone Mein Swipe Gestures Kaise Activate Karen in Hindi
  • Left Swipe Up / Down Action : इसमें आप फ़ोन की लेफ्ट स्क्रीन पर ऊपर और नीचे की तरफ अलग-अलग Action सेलेक्ट कर सकते है।
  • No of Partitions : इस ऑप्शन से आप फ़ोन की लेफ्ट स्क्रीन को Maximum 4 Partition में बाँट सकते है। और उन पर अलग-अलग एक्शन सेट कर सकते है।
  • Change Left View Size : इस ऑप्शन से आप फ़ोन की लेफ्ट स्क्रीन पर Gesture View की साइज को छोटा-बड़ा कर सकते है।
  • Change Left View Trigger Size : इस ऑप्शन से आप फ़ोन की लेफ्ट स्क्रीन पर Trigger Area को छोटा-बड़ा कर सकते है।
  • Gesture View Color : इस ऑप्शन से आप फ़ोन की लेफ्ट स्क्रीन से दिखने वाले Gesture View का मनपसंद कलर सेट कर सकते है।

इस तरह से आप बड़ी आसानी से फ़ोन की Left Screen से ये सभी Different Actions सेट कर सकते है।

Right view :

Android Phone Me Swipe Gesture Feature Kaise Lagaye Aur Hataye Right View in Hindi : दोस्तों ! अगर आप ये Action राइट स्क्रीन से करना चाहते है तो फिर Right View के बटन पर जाकर कर सकते है।

Phone Swipe Gesture Feature Kaise Lagaye Aur Hataye in Hindi
Android Phone Me Swipe Gesture Feature Kaise Lagaye Aur Hataye in Hindi

Bottom view :

How to Use Swipe Gestures in Android Phones Bottom View in Hindi : अगर आप Bottom Screen से Different Action करना चाहे तो Bottom View के बटन पर जा सकते है। यहाँ आपको ऊपर बताये गये सभी Same Options मिल जाते है।

How to Use Swipe Gestures in Android Phones in Hindi
How to Use Swipe Gestures in Android Phones in Hindi

दोस्तों ! इस App की सबसे अच्छी बात ये है कि जब भी आप इस App को Swipe Gesture के लिये Enable करते है तो आपके स्मार्ट फ़ोन पर Virtual Buttons (Recent App, Home, Back) भी Active ही रहते है। यानी Virtual Buttons के साथ साथ आप Swipe Gesture का भी लुत्फ़ उठा सकते है।

तो इसप्रकार दोस्तों ! आप किसी भी प्रकार के Android Mobile Phones में Swipe Gestures का मज़ा ले सकते है। और अपने फ़ोन को स्मार्ट तरीके से यूज़ कर सकते है। कह दो कि आज इस फीचर को जानकार मज़ा ही आ गया।


ये भी जरूर पढ़े :


अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

आशा है कि आपको आज के “Swipe Gestures क्या है | किसी भी फ़ोन में स्वाइप जेस्चर को चालू कैसे करे” को जानकार बहुत अच्छा लगा होगा। क्या आपको ये ट्रिक उपयोगी लगी ? कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये।

साथ ही इस दिलचस्प जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वे भी इस खास फीचर का फायदा उठा सके। फिर मिलते है ऐसी ही किसी नयी Information के साथ। धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!