7 घोड़ों की फोटो किस दिशा में लगायें ? 7 Horse Painting लगाने के फायदे ?
7 घोड़ों की फोटो किस दिशा में लगायें ? 7 Horse Painting Vastu Direction in Home in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आज हम किसी ऐसे टॉपिक पर बात करने जा रहे है, जिसे जानने के बाद आपके जीवन की सभी परेशानियाँ दूर हो जायेगी। अगर हम कहे कि आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपकी किस्मत जाग उठेगी तो क्या आप यकीन करेंगे ?
दोस्तों ! आज हम आपको ऐसा वास्तु टिप्स देने वाले है, जिसे फॉलो करके आप अपने जीवन को नयी दिशा दे सकते है। अपने घर-परिवार में, अपने व्यापार में खुशहाली और धन-वैभव ला सकते है।
क्या आप भी अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते है ? क्या आप भी जानना चाहते है कि आखिर कैसे खुशियाँ आपके जीवन में दस्तक दे सकती है और कैसे सफलता आपका दरवाजा खटखटा सकती है ?
गजब की जानकारी देंगे आज आपको। बस आपको इतना करना है कि इस जानकारी को ध्यान से पढ़ना है और शेयर तो जरूर से कर ही दीजियेगा दोस्तों ! तो चलिये बिना देरी के शुरू करते है :
सात घोड़ों की तस्वीर कैसी होनी चाहिए ?
Saat Ghodo Ki Tasveer Kaisi Honi Chahiye in Hindi : दोस्तों ! अगर आप जीवन में आर्थिक लाभ और शुभता चाहते है तो आपको अपने घर में सात घोड़ों की तस्वीर लानी चाहिए और अपने घर या ऑफिस में इसे जरूर टांगना चाहिए।
अरे रुको जरा, सबर करो। तस्वीर खरीदने से पहले और लगाने से पहले कुछ जरूरी बातें तो जान लो प्यारे दोस्तों ! कहीं गलत सात घोड़ो की तस्वीर लाने से और गलत दिशा में लगाने से आपके जीवन में खुशहाली की जगह कोई भूचाल ना आ जाये और फिर आप कहोगे कि ये क्या हो गया और आप हमें कोसने लगे ?
नहीं दोस्तों ! आप सही जानकारी लेकर ही ये सात घोड़ों की तस्वीर घर लाये और सही दिशा में लगाये, तभी आपको लाभ प्राप्त होगा। तो आइए जानते है कि हमें सात घोड़ों की पेंटिंग लेते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए :
- दोस्तों ! सात घोड़ों की तस्वीर लेते समय आप ध्यान दे कि घोड़े सफ़ेद रंग के ही हो। सफ़ेद रंग शांति और सफलता का प्रतीक है। अतः अपने घर या ऑफिस के लिये सफ़ेद रंग के घोड़ों की पेंटिंग खरीदना ही शुभ होता है।
- सफ़ेद रंग के अलावा आप इस बात का भी ध्यान रखे कि सभी घोड़ों के दौड़ने की दिशा एक ही हो। मतलब घोड़े अलग-अलग दिशा में दौड़ते हुये नहीं पाये जाने चाहिए अन्यथा इससे आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
- घोड़ों के गले में किसी भी प्रकार का कोई पट्टा या जंजीर भी नहीं होनी चाहिये और घोड़ों के चेहरे भी शांतिपूर्ण दिखने चाहिये। आक्रामक दिखने वाले घोड़ों की तस्वीर कभी ना ख़रीदे।
- सभी सातों घोड़े दौड़ते ही होने चाहिये और वो भी एक ही दिशा में। ये भी ध्यान रखे कि घोड़े जमीन पर ही दौड़ते हुये नज़र आ रहे हो, ना कि पानी पर।
- घोड़ों की तस्वीर लेते वक्त बैकग्राउंड भी अच्छे से चेक कर लेवें। घोड़ों के पीछे का बैकग्राउंड नकारात्मक नहीं होना चाहिये जैसे सूर्यास्त, धूल, तूफ़ान या कोई भी विपरीत मौसम की स्थिति नहीं होनी चाहिये।
- घोड़ों की पेंटिंग भी अधूरी नहीं होनी चाहिये। अगर घोड़ों की पेंटिंग में चन्द्रमा नज़र आ रहा है तो ये भी शुभ मानी जाती है।
- यदि आप अपने आत्म-सम्मान को बढ़ाना चाहते है तो लाल बैकग्राउंड वाली घोड़ों की तस्वीर लेने पर विचार कर सकते है।
- और यदि जीवन में शांति और सद्भाव चाहते है तो नीले बैकग्राउंड वाली घोड़ों की तस्वीर लेवें। ये नीला रंग शनि गृह का प्रतिनिधित्व करता है।
तो दोस्तों ! ये थे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स। अगर आप सात घोड़ों की तस्वीर घर या ऑफिस लाने से पहले इन बातों का ख्याल रखेंगे तो ये आपके लिये शुभकारी होगा। अगर आप बिना विचारे और बिना सही जानकारी के घोड़ों की पेंटिंग लगा रहे है तो आप रहने ही दे।
7 घोड़ों की फोटो (7 Horse Painting) किस दिशा में लगाये ?
7 Horse Painting Kis Direction Mein Lagaye in Hindi : दोस्तों ! हमने ये तो जान लिया कि हमें अपने घर या ऑफिस के लिये किस तरह की 7 घोड़ों की फोटो लेनी चाहिये ? लेकिन इसे सही दिशा में लगाना भी बहुत जरूरी है। अन्यथा आपको इसका लाभ प्राप्त नहीं होगा और आपको सकारात्मक ऊर्जा नहीं मिलेगी।
घबराये नहीं। हम आपके साथ है। हम आपको डरा नहीं रहे, बल्कि सही जानकारी के साथ तस्वीर लगाने पर जोर दे रहे है ताकि आप प्यारे दोस्तों के जीवन में सुख और सम्पत्ति का आगमन हो। तो चलिये अब जानते है कि आप 7 घोड़ों की पेंटिंग किस दिशा में लगाये :
#— दोस्तों ! 7 घोड़ों की सही तस्वीर लेकर इसे सही दिशा में लगाने से जीवन में शुभता आती है। वास्तु के हिसाब से आपको सात घोड़ों की पेंटिंग दक्षिण दिशा में लगानी चाहिये, इससे जीवन में सफलता और प्रसिद्धि का आगमन होता है।
#— लेकिन दक्षिण दिशा में घोड़ों की पेंटिंग लगाते समय ये सुनिश्चित अवश्य कर लेवें कि इन घोड़ों के चेहरे घर या ऑफिस के अंदर की ओर हो।
#— कभी भी बाहर की तरफ निकल रहे घोड़ों की तस्वीर ना लगाये। ऐसा होने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने के बजाय चली जायेगी। अतः ऐसी गलती कभी ना करे।
#— अगर दक्षिण दिशा में लगाने से घोड़ों का चेहरा बाहर की तरफ हो या फिर घोड़ों का मुँह तो अंदर की तरफ है, लेकिन दक्षिण में दीवार नहीं है या लगाने लायक नहीं है तो आप 7 घोड़ों की पेंटिंग उत्तर या पूर्व दिशा में भी लगा सकते है।
#— उत्तर या पूर्व दिशा में लगाते समय भी ये तो आप अवश्य ध्यान रखे कि घोड़ों का चेहरा अंदर की ओर ही हो।
दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से क्या होता है ?
7 Horse Painting Lagane Ke Fayde Kya Hai in Hindi : दोस्तों ! हमने अब तक जाना कि हमें घर या ऑफिस में 7 घोड़ों की कैसी पेंटिंग टाँगनी चाहिये और कौनसी दिशा में इसे लगाना चाहिये। लेकिन अब आपके मन में ये विचार जरूर आ रहा होगा कि ऐसा करने से होगा क्या ?
तो आपको बता दे दोस्तों ! 7 घोड़ों की फोटो घर में या ऑफिस में लगाने से कई फायदे है, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है। तो आइए जानते है :
- दोस्तों ! दौड़ते घोड़े गति का प्रतीक है, जो जीवन में तरक्की लाते है। अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते है तो 7 घोड़ों की पेंटिंग आपका जीवन बदल सकती है।
- 7 घोड़ों की तस्वीर आपके जीवन में धन और वैभव लाती है। साथ ही जीवन में शांति और सद्भाव का भी आगमन होता है।
- अगर आप लाल बैकग्राउंड वाली 7 घोड़ों की तस्वीर लगाते है तो आपके आत्म-विश्वास और आत्म-सम्मान में वृद्धि होती है। ये लाल बैकग्राउंड मंगल ग्रह से सम्बंधित है।
- अगर आप नीले बैकग्राउंड वाली 7 घोड़ों की पेंटिग टांगते है तो ये आपके घर में शांति और सद्भाव लाती है। नीला बैकग्राउंड शनि ग्रह से सम्बंधित है।
- हम कह सकते है कि जीवन में आर्थिक, सामजिक और मानसिक लाभ के लिये और घर में सकारात्मक ऊर्जा को रोशन करने के लिये 7 घोड़ों की पेंटिंग आपके लियी वरदान साबित होगी।
अतः दोस्तों ! आपसे गुजारिश है कि आप हमारे दिये गये टिप्स को फॉलो करते हुये अपने घर या ऑफिस में 7 घोड़ों की पेंटिंग जरूर लगाये। यकीन मानिये आपके जीवन में खुशियाँ का आगमन अवश्य होगा।
ये भी अच्छे से जाने :
अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :
आशा है कि आपको आज की जानकारी “7 घोड़ों की फोटो किस दिशा में लगायें ? 7 Horse Painting लगाने के फायदे ?” अवश्य पसंद आयी होगी। कमेंट करके जरूर बताये कि आपको ये जानकारी कैसी लगी ? क्या आप भी इससे होने वाले लाभ से परिचित है ?
अपने प्यारों और यारों को भी इस इनफार्मेशन को शेयर जरूर करे ताकि उनके जीवन में भी सुख और समृद्धि का उदय हो तथा बिजनेस में लाभ प्राप्त हो। इसी शुभकामना के साथ फिर मिलते है। आपका शुक्रिया !