WhatsApp में डिलीट किये हुये मैसेज कैसे देखें ? 100% Working Tricks


WhatsApp में डिलीट किये हुये मैसेज कैसे देखें ? Deleted WhatsApp Message Kaise Dekhe in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आजकल हर कोई व्हाट्सप्प यूज़ करता है। कई बार ऐसा होता है कि कोई यूजर हमें मैसेज भेजकर तुरंत बाद उसे डिलीट कर देता है और वो मैसेज हमें दिखाई नहीं देता है।

कई बार हमें उस डिलीट किये मैसेज के बारे में जानने की उत्सुकता हो जाती है कि आखिर उस मैसेज में क्या होगा ? क्या आप भी व्हाट्सप्प पर डिलीट किये हुये मैसेज को देखना चाहेंगे ? गजब की जानकारी देंगे आज आपको। तो बने रहिये हमारे साथ।


WhatsApp में डिलीट किये गये Chat को कैसे पढ़े ?


How to Read Deleted WhatsApp Chat in Hindi : दोस्तों ! व्हाट्सअप सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। दिनभर कई मैसेज व्हाट्सप्प के माध्यम से भेजे जाते है। WhatsApp ने अभी एक गजब का फीचर ऐड किया है कि अगर आप कोई मैसेज खुद के लिये या सभी के लिए डिलीट करना चाहते है, तो ऐसा कर सकते है।

जब भी कोई मैसेज भेजने वाला अपने मैसेज को Delete For Everyone कर देता है तो ये मैसेज आपको शो नहीं होता है। अगर आप भी किसी और को मैसेज भेजते है और इसे आप Delete For Me कर देते है तो ये Msg आपको भी शो नहीं होगा। दोनों ही सूरत में आप मैसेज नहीं देख पाते।

अब बात आती है कि हम इन डिलीट किये गये मैसेज को कैसे रिकवर कर सकते है ? घबराये नहीं, ये भी मुमकिन है। आपको आज ऐसी ही कमाल की ट्रिक बताने जा रहे है, जिससे आप WhatsApp पर Deleted Msg को फिर से देख सकते है ? लेकिन कैसे ? आइए जानते है :

जब भी कोई भेजे गये मैसेज को डिलीट करता है तो आपको मैसेज की जगह “This Message was deleted” OR “You Deleted this message” लिखा हुआ मिलता है। अब देखना ये है कि आप इन डिलीट किये हुये मैसेज को कैसे रिकवर कर पाते है ? इसके लिए आपको कुछ रिकवरी ट्रिक्स बता रहे है, जिनका इस्तेमाल करके आप Deleted Chat को आसानी से पढ़ सकते है :

Recovery Trick 1:

How to Read Deleted WhatsApp Chat using Notisave App in Hindi : सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Notisave ऐप इनस्टॉल कर लीजिये। आप चाहे तो नीचे दिये गये लिंक से भी इसे इनस्टॉल कर सकते है :

Notisave App Se Deleted WhatsApp Chat Kaise Padhe in Hindi
Notisave App Se Deleted WhatsApp Chat Kaise Padhe in Hindi

Notisave App के फीचर्स :

— दोस्तों ! ये बहुत ही कमाल का ऐप है। 3.8 की स्टार रेटिंग के साथ ही इसके अब तक 10M+ यूजर है, जो इसकी लोकप्रियता को बयां करते है।

— ये ऐप हर तरह के Notification को अपने पास Save करके रखता है। आप किसी भी पुराने नोटिफिकेशन को यहाँ आसानी से खोज सकते है। साथ ही WhatsApp Status को भी सेव कर सकते है।

— एक खास फीचर, जो यहाँ मिलता है : व्हाट्सप्प को बिना ओपन किये ही, आप ना केवल Message Read सकते है, बल्कि उसका Reply भी कर सकते है।

How to Read and Recover Deleted WhatsApp Chat with Notisave App in Hindi
How to Read and Recover Deleted WhatsApp Chat with Notisave App in Hindi
  • अब तक तो आपने इस ऐप को इनस्टॉल कर ही लिया होगा। जब आप इसे ओपन करते है तो आपसे Notification, Storage आदि कई जरूरी परमिशन मांगी जाती है, जिन्हें आप Allow कर दीजिये।
  • सभी जरूरी स्टेप्स को कम्पलीट करने के बाद आप इस ऐप को एन्जॉय कर सकते है। अब आप बड़ी आसानी से डिलीट मैसेज को व्हाट्सप्प पर देख और पढ़ सकते है।

Recovery Trick 2:

How to Recover Deleted WhatsApp Chat using WhatisRemoved+ App in Hindi : अगर आप दूसरी ट्रिक से डिलीट मैसेज रिकवर करना चाहते है तो इसके लिये आपको आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WhatisRemoved+ ऐप को इनस्टॉल कर लेना है। आप चाहे तो नीचे दिये गये लिंक से भी इसे इनस्टॉल कर सकते है :

WhatisRemoved+ App Se WhatsApp Ke Delete Message Kaise Dekhe in Hindi
WhatisRemoved+ App Se WhatsApp Ke Delete Message Kaise Dekhe in Hindi
How to Read and Watch Deleted WhatsApp Chat with WhatisRemoved+ App in Hindi
How to Read and Watch Deleted WhatsApp Chat with WhatisRemoved+ App in Hindi
  • इनस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिये और सारी जरूरी परमिशन को Allow कर दीजिये।
  • इसके बाद आप इस ऐप के होम पेज पर जाकर Application List में WhatsApp को Select कर लीजिये। सेलेक्ट करके Next बटन कर क्लिक कर दीजिये।
  • अगले पेज पर आपसे File Save करने की परमिशन मांगी जाती है, जिसे आप जरूर से Allow कर देवे, ताकि आपके व्हाट्सप्प का हर नोटिफिकेशन इसमें सेव हो सके।
  • अगर व्हाट्सप्प से कोई मैसेज डिलीट कर भी दिया जाये तो आप WhatisRemoved+ ऐप पर जाकर इसे रीड कर सकते है।

Recovery Trick 3:

Google Drive Ki Help Se Deleted WhatsApp Chat Kaise Padhe in Hindi : अब जानते है एक ऐसी ट्रिक के बारे में, जो आपके लिये सच में बहुत मददगार साबित होगी। कुछ स्टेप्स के साथ आप ये काम कर पायेंगे :

#1. सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन से WhatsApp को Uninstall कर दीजिये। Uninstall करने के बाद फिर से Google Play Store पर जाकर WhatsApp को Reinstall कर लीजिये।

#2. जरा रुकिए, दोबारा इनस्टॉल करते समय आप उसी नंबर से व्हाट्सप्प को लॉगिन कीजिये। लॉगिन करते ही आपके सामने एक Restore का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

#3. अब Next बटन पर क्लिक करते ही आपके सारे WhatsApp Media, Chat आदि फिर से आ जायेंगे।

— एक जरूरी बात, आप हमेशा गूगल ड्राइव पर WhatsApp Backup जरूर बना के रखे, ताकि आप अपने खोये हुए मैसेज को फिर से प्राप्त कर सके। अगर आप नहीं जानते कि WhatsApp पर Chat Backup कैसे बनाते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखे। हम आपको डिटेल में और आसान तरीके से व्हाट्सप्प बैकअप लेना सीखा देंगे।

तो ये थी दोस्तों ! व्हाट्सप्प पर डिलीट किये हुये मैसेज को देखने की कुछ मजेदार ट्रिक्स। आप इन ट्रिक्स को फॉलो कीजिये और डिलीट मैसेज को पढ़ने का लुत्फ़ उठाइए।


ये भी अच्छे से समझे :

अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

आशा करते है कि आपको आज की इनफार्मेशन “WhatsApp में डिलीट किये हुये मैसेज कैसे देखें ? 100% Working Tricks” हेल्पफुल लगी होगी। कमेंट करके जरूर बताये कि आपको व्हाट्सप्प पर डिलीट किये हुये मैसेज को रिकवर करने की ये ट्रिक्स कैसी लगी ?

इस जरूरी इनफार्मेशन को अपने यार-दोस्तों को शेयर जरूर कीजिये, ताकि वे भी Deleted WhatsApp Msg को फिर से देख पाये। सबके लिये जरूरी है भाई। आपके प्यार के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!