Best Android Phone Security Tips | अपने Phone को Secure कैसे करे?


Best Security Tips for Android Phones in Hindi | अपने Smart Phone को Secure कैसे करे ? All Hindi Me Jankari : नमस्कार दोस्तों ! आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है। आज के समय में जितनी अधिक सुविधाएँ बढ़ी है, उतना ही अधिक खतरा भी बढ़ा है। हम सब स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या हमारा एंड्राइड फ़ोन पूरी तरह से सुरक्षित है ?

दोस्तों ! आज हैकर्स हमारे स्मार्ट फ़ोन से पर्सनल इनफार्मेशन चुराने के लिये क्या कुछ नहीं करते। आपकी एक चूक आपकी जिंदगी में तूफ़ान ला सकती है। इसी बात का ख्याल रखते हुये हमने आज की पोस्ट तैयार की है।

आज हम आपको अपने स्मार्टफोन को सिक्योर रखने के लिये कुछ जरूरी एंड्राइड सिक्योरिटी टिप्स देने जा रहे है, ताकि आप भी अपने स्मार्टफ़ोन की सिक्योरिटी के लिये कुछ स्मार्ट टिप्स फॉलो कर सके और खुद को किसी संभावित खतरे से बचा सके। तो चलिए शुरू करते है : How to Secure or Protect Your Android Smart Phones in Hindi.


Best Top 7 Security Tips to Protect Android Device in Hindi


7 Ways to Protect Your Android Smartphone from Hackers in Hindi : दोस्तों ! हम सभी अपने स्मार्ट फ़ोन में अक्सर ऑनलाइन ही होते है। ऐसे में हमारे डिवाइस को ऑनलाइन थ्रेट्स का खतरा बना रहता है। ये थ्रेट्स आपको काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकते है।

गूगल हमारे Android Device की Safety के लिये कई ऐसे फीचर्स प्रोवाइड करता है, जो हमारे स्मार्ट एंड्राइड डिवाइस को काफी हद तक सिक्योर करते है। तो चलिए जानते है कि आप इन Threats से अपने एंड्राइड डिवाइस को कैसे प्रोटेक्ट कर सकते है : How to Protect Your Phone From Hackers in 2023 [Apne Android Mobile Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye in Hindi.]

ब्राउजिंग के लिए सुरक्षित ब्राउजर का इस्तेमाल करें

#Tip No.1 : Use Safe Browsers for Browsing : दोस्तों ! जब कभी भी आप इंटरनेट सर्फिंग के लिये ब्राउज़र का इस्तेमाल करे तो आप हमेशा सेफ और सिक्योर वेब ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करे। खासकर तब, जब आप अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करे। अन्यथा आपका डाटा चोरी हो सकता है। आपके साथ वित्तीय धोखाधड़ी होने का भी पूरा खतरा रहता है।

अगर आप सेफ एंड सिक्योर ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है, तो आप अनचाहे ऑनलाइन साइबर हमलों से बच सकते है। ये ब्राउज़र इतने कमाल के होते है कि इन्हें हैकर्स के लिये हैक कर पाना बहुत मुश्किल होता है। इन Browsers के पास Third Party Scripts के लिये Heavy Encryption Support और Blockers होते है।

ये Browser हिस्ट्री, कूकीज एंड साइट डाटा को सेव नहीं रखते है। मतलब ये है कि अकाउंट से लॉगआउट होने के बाद कोई भी लॉगिन डिटेल नहीं रखते है। इससे आपकी कोई भी इनफार्मेशन हैकर्स के लिये चुराना मुश्किल होता है।


स्मार्ट फ़ोन में App Permissions को Manage करे

#Tip No. 2 : Manage App Permissions : दोस्तों ! जब कभी भी आप स्मार्ट फ़ोन में कोई एप्लीकेशन इंस्टाल करते है तो आपसे कई जरूरी परमिशन मांगी जाती है। ये परमिशन आपके कॉन्टेक्ट्स या फाइल्स तक पहुँचने, कॉल्स करने या मैसेज भेजने आदि के लिये हो सकती है।

अब करना ये है कि आपको इस तरह की परमिशन पर हमेशा गौर फरमाना है। और बिलकुल सोच-समझकर ही इन्हें अनुमति देनी है। कोई भी अनचाही परमिशन को ओके करना आपके लिये खतरा साबित हो सकता है। ध्यान रखे ऐसा करने से कोई भी Sensitive Information हैक हो सकती है। कोई भी संदेह होने पर तुरंत App को Uninstall कर देवे।


स्मार्ट फ़ोन में हमेशा Regular Update Install करते रहे

#Tip No. 3 : Always Keep Installing Regular Updates in Smart Phone : दोस्तों ! अपने स्मार्ट फ़ोन में हमेशा Trusted Apps का ही इस्तेमाल करे। जब कभी भी ये Trusted Apps अपडेट के लिये Request करे, आपको आवश्यक रूप से इन्हें अपडेट कर लेना चाहिए। Update को Install ना करने की गलती कभी भी ना करे।

आपको बता दे कि ये अपडेटस आपके Apps को जरूरी सिक्योरिटी पैचेज प्रोवाइड करते है और कई तरह के बग्स को भी फिक्स करने में मदद करते है। ये आपके एंड्राइड डिवाइस को Latest Security Features से Up-to-date रखते है। अतः आपके लिये जरूरी है कि आप इन अपडेटस को कभी अनदेखा ना करे।


हमेशा Downloading APK Files से बचे

#Tip No. 4 : Avoid Downloading APK Files : दोस्तों ! अपने स्मार्ट फ़ोन में हमेशा Play Store से ही Apps को इनस्टॉल करे और वो भी Trusted Apps ही। कभी भी डाउनलोड की हुई APK Files से Apps इनस्टॉल ना करे।

आपको जानकार हैरानी होगी कि इस तरह से इनस्टॉल किये जाने Apps मैलवेयर से ग्रस्त हो सकते है या फिर आपके स्मार्ट फ़ोन से कोई भी Sensitive Information निकालने के लिये तैयार किये गये हो सकते है।

ये APK Files Unverified होती है। इन पर भरोसा करना मुश्किल है। इसलिए बेहतर होगा कि आप प्ले स्टोर से ही App को डाउनलोड करे, क्योंकि ये Apps Verified और Secure होते है।


अनजान एवं अनचाहे लिंक्स पर कभी क्लिक ना करे

#Tip No. 5 : Never click on Unknown and Unwanted Links : दोस्तों ! अक्सर हमें फ़ोन पर कुछ अनजान और अनचाहे लिंक मिलते रहते है। और ये लिंक इतने Attractive होते है कि ये आपको इन पर क्लिक करने को मजबूर कर देते है।

लेकिन सावधान दोस्तों ! आप इन अनजान या अनचाहे लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करे अन्यथा आपके स्मार्ट फ़ोन से पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है। हैकर्स इस डाटा की मदद से आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकते है और आपकी जानकारी को मिसयूज भी कर सकते है।


स्मार्ट फ़ोन में Bluetooth को ज्यादातर Turn off ही रखे

#Tip No. 6 : Keep Bluetooth Mostly Turn off in Smart Phone : दोस्तों ! हम अपने स्मार्ट फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिये Bluetooth का यूज़ भी करते ही है। और ये भी आपके एंड्राइड डिवाइस की सिक्योरिटी को हैक कर सकता है। ब्लूटूथ की मदद से भी हैकर्स आपके स्मार्ट फ़ोन तक पहुँच सकता है।

हो सके तो अपने स्मार्ट फ़ोन के ब्लूटूथ को बंद ही रहने दे या फिर इसे No Searchable मोड पर रखे। किसी अनजान डिवाइस को ब्लूटूथ से कनेक्ट करने की कोशिश कभी ना करे।


Unsecure या Public Wi-fi का प्रयोग करते है तो VPN का इस्तेमाल करे

#Tip No. 7 : Use a VPN if You Use Unsecure or Public Wi-Fi : दोस्तों ! अगर आप इंटरनेट के लिये किसी Unsecure या पब्लिक Wi-fi का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिये नुकसान का सौदा हो सकता है। आप शायद नहीं जानते कि सबसे अधिक थ्रेट्स और वायरस आने के चांस Wi-fi से ही होते है।

वैसे Public Wi-fi इस्तेमाल करना गलत नहीं है। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले खुद को सिक्योर करना ज्यादा समझदारी होगी। इससे बचने के लिये आपको Virtual Private Network (VPN) का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आपके स्मार्ट फ़ोन में VPN इनस्टॉल होगा तो आपके द्वारा Public Wi-fi पर Send की जाने वाली या रिसीव की जाने वाली कोई भी इनफार्मेशन सेफ रहेगी। VPN आपकी इनफार्मेशन को एन्क्रिप्ट करता है, उसे सेफ रखता है। इससे कोई भी हैकर्स आपकी एन्क्रिप्टेड इनफार्मेशन को चुरा नहीं सकता है।

इसके अलावा VPN का एक बड़ा फायदा ये भी है कि आप जब भी ऑनलाइन होते है तो आपकी पहचान करना भी मुश्किल होता है। मतलब आप दुनिया के लिये गुमनाम होते है।

इसलिए जरूरी है कि आप अगर पब्लिक या असुरक्षित वाई-फाई यूज़ करते है तो VPN का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करे। आप कई फ्री VPN सर्विसेज को यूज़ कर सकते है। अगर आप कोई Heavy Sensitive Data भेजना या रिसीव करना चाहते है तो Paid VPN के लिये भी जा सकते है।

तो दोस्तों ! ये है Best Android Phone Security Tips , जो आपके स्मार्ट एंड्राइड डिवाइस की सिक्योरिटी को सुनिश्चित करते है। उम्मीद करते है कि आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने डिवाइस को हैक होने से बचा सकते है।

ये भी अच्छे से समझे :

अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

आशा है कि आज की ये जानकारी “Best Android Phone Security Tips | अपने Phone को Secure कैसे करे?” आपके लिए बहुत उपयोगी होगी और साथ ही आपकी अपने एंड्राइड डिवाइस को सुरक्षित रखने में भी मदद करेगी।

आप इन टिप्स को हमेशा अपने जहन में रखिये और यकीन मानिये आप और आपका स्मार्ट फ़ोन हमेशा अनचाही हैकिंग से सुरक्षित रहेंगे। इन टिप्स को अपने यार-दोस्तों और परिजनों को भी जरूर शेयर कीजिये, ताकि वे भी इस अनजान खतरे से बच सके। आपके प्यार के लिये शुक्रिया दोस्तों !

Leave a Comment

error: Content is protected !!