BYJU’S App Kya Hai ? BYJU’S से पैसे कैसे कमाये ? (हिंदी में जानकारी)


BYJU’S App Kya Hai Aur Paise Kaise Kamaye in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ आप ना केवल ऑनलाइन पढाई ही कर सकते है, बल्कि कमाई भी कर सकते है।

जी हाँ दोस्तों ! अगर आप टीचिंग में एक्सपर्ट है और आपके पास टीचिंग का अच्छा-खासा एक्सपीरियंस है तो आप यहाँ Earn भी कर सकते है। जानना चाहते है कैसे ? तो आज हम आपको बताने वाले है कि BYJU’S क्या है? BYJU’S से आप पैसे कैसे कमा सकते है ? तो चलिये शुरू करते है : What is BYJU’S Learning App And How to Earn Money from BYJU’S in Hindi.



BYJU’S App क्या है ? What is BYJU’S App in Hindi


BYJU’S App Kya Hai in Hindi : दोस्तों ! BYJU’S एक ऑनलाइन Learning Application है, जहाँ आप ऑनलाइन एजुकेशन हासिल कर सकते है और वो भी उच्चतम दर्जे की। आपको बता दे कि आप यहाँ अपने बच्चे को कक्षा 4 से 10 तक की ऑनलाइन एजुकेशन दिला सकते है। साथ ही कई कॉम्पिटिशन एग्जामस की तैयारी भी करा सकते है।

दोस्तों ! यहाँ विज़ुअलाइज़ेशन के माध्यम से आपके कांसेप्ट क्लियर किये जाते है। स्टूडेंट्स पर पर्सनली ध्यान दिया जाता है। लर्निंग के लिये एडवांस टीचिंग स्किल्स का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी टॉपिक को 3D ऑब्जेक्ट्स की सहायता से बहुत ही मजेदार तरीके से समझाया जाता है।

इसकी लोकप्रियता की बात करे तो अब तक इस प्लेटफार्म से 150+ मिलियन स्टूडेंट्स और पेरेंट्स जुड़ चुके है। इसे 4.7* की रेटिंग मिली हुई है।

BYJU’S से ही ऑनलाइन स्टडी क्यों करे ?

Why is BYJU’S the Best App to Learn From Home : आइये जानते है कि BYJU’S से ऑनलाइन लर्निंग क्यों बेहतर है ? नीचे दिये गये Points से समझते है :

भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक (India’s Best Teachers) :

आप इस एप्लीकेशन की मदद से घर बैठे भी ऑनलाइन ट्यूशन ले सकते है। यहाँ पर आपके लिये इंडिया के बेस्ट टीचर्स मौजूद है। ये टॉप क्लास टीचर्स आपको World Class Technology और Realistic Visual Aids की मदद से हर एक Lesson को बेहतरीन तरीके से पढ़ाते है। ये Recorded Video स्टूडेंट्स के Concept को मजबूत करने और लगातार सीखते रहने में मदद करते है।

हर प्रकार के शिक्षार्थी के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया ऐप (Specially Crafted for Every Type of Learner) :

यह प्लेटफार्म आपके Strong Areas को जानने और उन Topics को पहचानने में मदद करता है, जिन पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। हम कह सकते है कि ये ऐप हर तरह के स्टूडेंट्स के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है।

सीखने को आसान बनाने के लिए अनुकूली उपकरण (Adaptive Tools to Simplify Learning) :

एक खूबी जो BYJU’S को खास बनाती है, वो ये है कि यहाँ भाषा आपके सीखने के मार्ग में बाधा नहीं बनती है। BYJU’S ऐप आपको आपकी पसंदीदा भाषा में Study Videos देखने की सुविधा उपलब्ध कराता है। आप किसी भी स्टडी वीडियो को आसानी से फ़ास्ट या स्लो कर सकते है और जब चाहे रोक सकते है या सुविधानुसार प्ले कर सकते है।

असीमित अभ्यास और गहन विश्लेषण (Unlimited Practice & In-Depth Analysis) :

यहाँ आपके बच्चे के लिये कई मजेदार एक्टिविटीज भी मौजूद है। मतलब बच्चा खेल-खेल में लर्न करता है। साथ ही Creative Practice Formats जैसे Bubble, Pictures, Word Puzzles आदि के माध्यम से Tests को भी मजेदार बनाया गया है। किसी भी Doubts को क्लियर करने के लिए कई Extra Visual Solution और Video Suggestion भी दिये गये है।

एक-एक मार्गदर्शन (One-on-One Guidance) :

यहाँ पर बच्चे की Monthly Performance को भी एक Mentor के द्वारा ट्रैक किया जाता है, जिसे पेरेंट्स को प्रस्तुत किया जाता है। बच्चे के बेहतर विकास और टॉप लर्निंग के लिये कई Valuable Suggestion भी दिये जाते है, ताकि बच्चा अपने Weak Points को Improve कर सके और High Score प्राप्त कर सके।

व्यापक अध्ययन सामग्री (Comprehensive Study Material) :

दोस्तों ! BYJU’S ऐप से आप कभी भी और कहीं भी Learn कर सकते है। यहाँ आपको ऐसे Study Videos, Practice Module, Quizzes और Revision Tests प्रदान किये जाते है, जो आपकी लर्निंग को बहुत ही आसान और प्रभावी बनाते है।

तो दोस्तों ! अब आपको समझ में आ ही गया होगा कि क्यों BYJU’S एक चेहता Online Learning Platform है। सच में आपके बच्चे के लिये ये एक बेहतरीन ऐप है।


BYJU’S से पैसे कैसे कमाये ? (आसान तरीका)


BYJU’S Se Paise Kaise Kamaye in Hindi : दोस्तों हमने ये तो जान लिया कि BYJU’S क्या है ? अब हम जानते है कि कैसे आप यहाँ ऑनलाइन टीचिंग कराके पैसे भी कमा सकते है और वो भी लाखों में। तो दोस्तों ! जानते है कि इसके लिये आपको क्या करना होगा ?

बहुत ही आसान सी स्टेप्स को फॉलो करके आप यहाँ टीचिंग करने का मौका पा सकते है। तो चलिए जानते है : How to Get Online Teaching Job in BYJU’S in Hindi.

STEP : 1.

How to Apply Online Teaching Job in BYJU’S in Hindi : सबसे पहले आपको गूगल पर BYJU’S Apply For Teacher लिखकर सर्च करना है और साइट को विजिट कर लेना है। आप चाहे तो नीचे दिये गये लिंक से डायरेक्ट भी इसे विजिट कर सकते है।

STEP : 2.

BYJU’S Mein Online Teaching Job Kaise Paye in Hindi : साइट विजिट करने पर यहाँ आपको नीचे इमेज में दिखाये अनुसार इंटरफ़ेस नज़र आ रहा होगा :

BYJU’S App Kya Hai in Hindi
BYJU’S App Kya Hai in Hindi

यहाँ आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है। फिर आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है। अब अपने नंबर पर प्राप्त OTP को डालकर Verify कर देवें।

How to Apply Online Teaching Job in Byju's in Hindi
How to Apply Online Teaching Job in Byju’s in Hindi

STEP : 3.

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलता है, जहाँ आपको पूछी गयी सभी जरूरी जानकारी अच्छे से भर देनी है जैसे : आपका Name, Gender, Mail ID, Education Qualification, Interested Teaching Subject, Teaching Experience और आपका Address आदि।

BYJU’S Mein Online Teaching Job Kaise Paye in Hindi
BYJU’S Mein Online Teaching Job Kaise Paye in Hindi

इसके साथ ही आपको अपना Teaching Demo Video भी अपलोड करना होगा, जो 150 MB तक हो सकता है। इसके अलावा अपना Resume भी अच्छे से अपलोड कर देना है और फिर Submit पर क्लिक कर दीजियेगा।

STEP : 4.

अब आपकी जॉब एप्लीकेशन BYJU’S के द्वारा Review की जायेगी। अगर आप इसमें सेलेक्ट हो जाते है तो आपको यहाँ ऑनलाइन टीचिंग की जॉब मिल जाती है और आपको अपने अनुभव की हिसाब से लाखों का पैकेज भी अदा किया जाता है।

इस तरह दोस्तों ! आप बाईजूस पर ऑनलाइन टीचिंग कराके पैसे भी कमा सकते है, लेकिन इसके लिये आपके पास टॉप टीचिंग एक्सपीरियंस और अच्छी टीचिंग स्किलस होना बहुत जरूरी है। आपको बता दे कि बाईजूस पर जिस लेवल की लर्निंग होती है, बिल्कुल वो ही लेवल आपके टीचिंग का होना चाहिए।


ये भी अच्छे से जाने :

अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

आशा है कि आपको आज की जानकारी “BYJU’S App Kya Hai ? BYJU’S से पैसे कैसे कमाये ? (हिंदी में जानकारी)” अच्छी लगी हो। कमेंट करके जरूर बताये कि आपको बाईजूस लर्निंग ऐप से पढ़कर कैसा लगा ?

आज की इस इनफार्मेशन को हर एक Student और Parents को जरूर शेयर कीजिये, ताकि उन्हें भी World Level की Best Education मिल सके। साथ ही उन लोगों तक भी पहुँचाये, जो ऑनलाइन टीचिंग कराके पैसा कमाने के इच्छुक है। आपका शुक्रिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!