Contact Number Hide करने वाला App | मोबाइल में फ़ोन नम्बर कैसे छुपाये


Contact Number Hide करने वाला App | मोबाइल में फ़ोन नम्बर कैसे छुपाये All Hindi Me Jankari : नमस्कार दोस्तों ! आजकल हर कोई स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल तो जरूर करता है। मोबाइल फ़ोन में हम सभी उपयोगी नंबर्स की एक Contact List बनाकर रखते है। इससे जरूरत पड़ने पर हमें नंबर याद रखने या डायल करने की आवश्यकता नहीं रहती। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई हमारी Contact List के साथ छेड़-छाड़ कर ले या फिर कोई मिसयूज कर ले तो क्या होगा ?

अब भाई ! इसका तो एक ही समाधान हो सकता है कि कुछ ऐसा किया जाए कि ये कांटेक्ट लिस्ट हमारे अलावा कोई और इस्तेमाल ही ना कर पाये। या फिर ये Phone Numbers हमारे सिवा किसी को दिखाई ही ना दे।

बिल्कुल सही सोचा आपने ! आज हम आपको मोबाइल में Contact Numbers को Hide करना सिखाने वाले है। तो चलिए जुड़े रहिये हमारे साथ और शुरू करते है : Contact Number Hide Karne Wala App Aur Mobile Me Phone Number Kaise Chupaye in Hindi.

Contact List से Phone Number Hide & Secure कैसे करे ?


Mobile Mein Contact Number Hide Kaise Kare in Hindi : दोस्तों ! अक्सर हमें अपने स्मार्ट फ़ोन में Saved Contact List को Secure करने की जरूरत पड़ जाती है। कुछ नंबर्स को हम दुनिया की नज़रों से बचाकर रखना चाहते है। अपने Contact Numbers को Hide & Secure करने का हर किसी का अपना अलग मकसद होता है। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको Phone Numbers Hide and Secure करना बता रहे है।

दोस्तों ! इसके लिए आपको मोबाइल में Contact Number Hatane Wala App की जरूरत है। जी हाँ दोस्तों ! ये कमाल हम एक ऐप्प के जरिये करने वाले है, जिससे आप अपने पर्सनल कांटेक्ट नंबर्स को सब से छुपा सकते है। ये Phone Number Gayab Karne Wala App इतना कमाल का है कि आपके सिवा कोई अन्य आपके Contact Numbers को देख भी नहीं सकता है।

Mobile Phone Me Contacts Hide Karne Wala App in Hindi : दोस्तों ! इस App का नाम है : Hide Phone Number Contacts. इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से इनस्टॉल कर सकते है। आप नीचे दिये लिंक से भी इसे डायरेक्ट इनस्टॉल कर सकते है।

Mobile Phone Me Contacts Hide Karne Wala App in Hindi
Mobile Phone Me Contacts Hide Karne Wala App in Hindi

इस Contact Number Chupane Wala App को अब तक 500K+ लोग डाउनलोड कर चुके है तथा 3.5* की रेटिंग के साथ ये बहुत लोकप्रिय ऐप्प है। अगर आप भी इस App को Contact Number छुपाने में इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको कुछ सिंपल सी स्टेप्स फॉलो करनी है :

Step : 1.

Contact List Se Phone Number Hide Kaise Kare in Hindi : उम्मीद है कि आपने ऊपर बताये लिंक से इस ऐप्प को इनस्टॉल तो कर ही लिया होगा। इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कर लीजिये। ओपन करते ही आपके सामने एक Disclaimer का पेज खुलता है, जिसे आपको Accept कर लेना है।

Step : 2.

Mobile Me Contact Number Kaise Chupaye in Hindi : अब यह App आपके लिए Phone Number Hide करने के लिए Ready है। यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे :

Contact List Se Phone Number Hide Kaise Kare in Hindi
Contact List Se Phone Number Hide Kaise Kare in Hindi
  • Manage Contacts और
  • Pin Lock Settings

आप Manage Contacts पर क्लिक करके आगे बढिये। अब आपको फिर से दो ऑप्शन देखने को मिलते है :

Mobile Me Contact Number Kaise Chupaye in Hindi
Mobile Me Contact Number Kaise Chupaye in Hindi
  • Contact List और
  • Secured Contacts

आपको यहाँ Contact List पर क्लिक कर देना है, कांटेक्ट का Access मांगने पर उसे Allow कर दीजियेगा।

Step : 3.

How to Hide and Secure Contact Numbers in Mobile Phone in Hindi : ऐसा करते ही आपके स्मार्ट फ़ोन में Saved Contacts की लिस्ट आ जाती है। अब आप इस लिस्ट से जिन भी Phone Numbers को छुपाना चाहते है, उन्हें एक-एक करके सेलेक्ट कर लीजिये।

How to Hide and Secure Contact Number in Mobile in Hindi
How to Hide and Secure Contact Number in Mobile in Hindi

Contacts Selection के बाद टॉप राइट कार्नर में जाकर Right आइकॉन पर क्लिक कर देवें। जैसाकि आप ऊपर इमेज में देख सकते है :

Step : 4.

जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक मैसेज खुलता है : Do you want to secure selected contacts ? मतलब आप सेलेक्ट किये गये कॉन्टेक्ट्स को सिक्योर करना चाहते है ?

अब अपनी तो हाँ है भाई। अगर आप की भी हाँ है तो जल्दी से Yes पर क्लिक कर दीजिये।

ये लीजिये दोस्तों ! आपके सेलेक्ट किये गये Contact Numbers अब Hide and Secure हो चुके है। अब आपके सिवा कोई भी इन Contacts को नहीं देख पायेगा। पूछो क्यों ? क्योंकि अब ये Contacts आपकी कांटेक्ट लिस्ट से गायब जो हो चुके है। और ये सब मुमकिन हुआ है इस Phone Number Hide Karne Wala App की मदद से।

Hide किये गये Phone Numbers को कैसे देखे ?


Mobile Me Hide Contact Numbers Ko Kaise Dekhe in Hindi : अब आप सोच रहे होंगे कि दुनिया के लिए तो ये कॉन्टेक्ट्स गायब हो चुके है। लेकिन ये कॉन्टेक्ट्स आपको कैसे और कहाँ मिलेंगे। हैं ना, है ना। यही सोच रहे थे ना दोस्त !

Mobile Me Secured Phone Number Contacts Ko Unhide Kaise Kare in Hindi : घबराये नहीं ! चुटकी बजाने जितना आसान है दोस्तों ! बस आपको एक बार फिर से इस ऐप्प को ओपन कर लेना है और Manage Contacts में जाकर अबकी बार Secured Contacts के ऑप्शन पर चले जाना है। यहाँ आपको Hide किये गए सभी Contacts मिल जायेंगे।

अगर आप चाहते है कि ये सभी Hide Contacts फिर से आपके मोबाइल की Contact List में Show होने लगे तो आप एक काम कीजिये। ये Hide Phone Numbers आपको Secured Contacts में मिलेंगे।

Mobile Me Hide Contact Number Ko Kaise Dekhe in Hindi
Mobile Me Hide Contact Number Ko Kaise Dekhe in Hindi

How to remove Hide and Secure Phone Number in Mobile in Hindi : यहाँ से आप जिन Phone Numbers को फिर से कांटेक्ट लिस्ट में दिखाना चाहते है, उन्हें सेलेक्ट कर लीजिये और फिर टॉप राइट कार्नर में Right आइकॉन पर क्लिक कर दीजिये। नीचे इमेज में देखिये। फिर आपको Remove के लिए पूछा जायेगा और आपको Yes पर क्लिक कर देना है।

How to remove Hide and Secure Phone Number in Mobile in Hindi
How to remove Hide and Secure Phone Number in Mobile in Hindi

ये लीजिये फिर से आपके Contact Numbers फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट में दिखने लग जायेंगे। है ना बहुत ही आसान काम।


Hide Phone Number Contacts App को Pin Lock कैसे करें ?


Hide Phone Number Contacts App Ko Lock Kaise Kare in Hindi : दोस्तों ! अब आपके दिमाग में एक प्रश्न तो जरूर आ रहा होगा कि ये Contact Number कांटेक्ट लिस्ट से तो गायब हो गये है, लेकिन एक बात बताओ, कोई बंदा इस ऐप्प को ओपन करके भी तो Hide Phone Numbers की लिस्ट देख ही सकता है ना ? बिलकुल सही प्रश्न है : तालियाँ, हाहाहा !

इसका भी उपाय है दोस्तों ! अगर हम इस ऐप्प को लॉक कर देवें तो ये मुश्किल भी आसान हो जायेगी। तो चलिए देखते है कि कैसे आप इस Contacts Hide & Secure Karne Wala App को लॉक कर सकते है : How to Set Pin Lock for Hide Phone Number Contacts in Hindi.

Step : 1.

फिर से आपको इस ऐप्प को ओपन कर लेना है और अब Pin Lock के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। पूछने पर आप इस ऐप्प के लिए Permission ऑन कर दीजियेगा।

Step : 2.

अब Back जाने पर आपके सामने एक Security Question का पेज ओपन होता है। यहाँ आपको अपना कोई एक Security Question सेलेक्ट कर लेना है और फिर उसका Answer डालकर Submit कर देना है।

How to Set Pin Lock for Hide Phone Number Contacts in Hindi
How to Set Pin Lock for Hide Phone Number Contacts in Hindi

Step : 3.

फिर से आपके सामने एक नया पेज खुलता है। यहाँ आपको Service को Off से On कर देना है। इसके नीचे आपको दो ऑप्शन और मिलते है :

Hide Phone Number Contacts App Ko Lock Kaise Kare in Hindi
Hide Phone Number Contacts App Ko Lock Kaise Kare in Hindi
  • Set Pin For Contact
  • Set Pin For App

आप अपनी जरूरत के मुताबिक किसी भी लॉक को सेट कर सकते है। अब ना तो कोई भी आपकी मर्ज़ी के बिना इन Contacts को देख सकता है और ना ही कोई इस App को ही ओपन कर सकता है। आपने कॉन्टेक्ट्स के साथ-साथ इस App को भी सिक्योर कर लिया है दोस्तों !

ये भी अच्छे से समझे :

अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

उम्मीद है कि आपको आज की जानकारी “Contact Number Hide करने वाला App | मोबाइल में फ़ोन नम्बर कैसे छुपाये” बहुत पसंद आयी होगी। इतनी कमाल की जानकारी मिलने के बाद तो अपने दोस्त के लिये एक शेयर जरूर कीजिये प्लीज। बहुत मेहनत लगती है भाई। कमेंट बॉक्स में लिखकर बतायेगा कि आपको आज की जानकारी कैसी लगी ?

अब आप बडी आसानी से अपने स्मार्ट फ़ोन की Contact List को Hide कर सकते है और साथ ही सिक्योर भी कर सकते है। फिर मिलते है किसी नए टॉपिक के साथ। आप सभी को प्यार और बहुत-बहुत धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!