Apna App से Online Job Search कैसे करे और इस्तेमाल कैसे करे


Apna App से Online Job कैसे ढूंढे/Search करे : नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपके लिए बहुत ही Useful Information लेकर आये है। आज के समय में बेरोजगारी का हाल बुरा है। हर कोई अपने कैरियर को लेकर नयी सम्भावनाये तलाशता रहता है। युवा हर समय अपने लिए रोजगार के अच्छे अवसर पाना चाहता है।

बहुत से लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है। और ऐसे में या तो उन्हें जॉब मिल नहीं पाती या फिर उनकी योग्यता के हिसाब से काम या सैलेरी नहीं होती। अगर आप भी अच्छी जॉब सर्च कर रहे है। और ऐसी Job पाना चाहते है, जो आपके कैरियर को एक नयी दिशा दे।

तो आज हम आपके लिए इसका बहुत ही शानदार Solution लेकर आये है। अब आप अपने लिए ना केवल अच्छी जॉब ही ढूंढ सकते है, बल्कि आपको आपकी योग्यता के अनुसार अच्छी सैलेरी भी मिल पायेगी।

आज हम आपको एक ऐसे ही Jobs Platform Apna App के बारे बताने जा रहे है। जिससे जुड़कर आपके रोजगार की राह आसान हो जाएगी। अगर आप Online Job Search करने का कोई तरीका ढूंढ रहे है। तो इससे अच्छा और बेजोड़ तरीका आपको नहीं मिलने वाला है।

सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए ताकि आपको Online Jobs ढूंढने में कोई परेशानी ना हो। तो चलिए शुरू करते है : Apna App Se Jobs Kaise Search Kare Online Apply in Hindi.


Apna App क्या है ? | What is Apna App


दोस्तों ! अगर आप Job पाने के साथ-साथ अपनी Skills भी Develop करना चाहते है। और अपने कैरियर को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते है। तो आपके लिए Apna App एक बेहतरीन App साबित हो सकता है।

Apna App एक Job Search App होने के साथ-साथ एक Career App भी है। जहां आप जॉब के अच्छे अवसर पा सकते है। और अपनी Professional Skills को भी अच्छे से Upgrage कर सकते है।

Apna App कोई भी Free Account बना सकता है। अब तक 5+ मिलियन लोग इस App को डाउनलोड कर चुके है। तथा इस App पर लगभग 1.3 लाख Jobs के अवसर मौजूद है।

दोस्तों! आपको बता दे कि कैरियर बनाने के लिए तीन चीज़ों बहुत जरूरी है :

  • अच्छी Job Search
  • आपकी पहचान / Visiting Card
  • Contacts

अच्छी जॉब सर्च करने के साथ ही आपको विजिटिंग कार्ड की भी आवश्यकता होती है। एक अच्छा विजिटिंग कार्ड आपकी पहचान एवं योग्यता को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा लोगो से Contacts बनाना भी Career के लिए बहुत जरूरी होता है। Apna App इन तीनों कामो में ही आपकी मदद करता है।

विजिटिंग कार्ड अच्छे से बनाये क्योंकि ये ही आपकी पहचान है। विजिटिंग कार्ड बनते ही आप Jobs सेक्शन पर आते है। जहाँ आपको आपके Area of Interest और प्रोफाइल के हिसाब से Jobs दिखाई देती है।

यहाँ आप अपनी पसंद की Job पर क्लिक कीजिये और Apply for Job करके HR से अपना Interview Fix कर सकते है। अगर आप इंटरव्यू में सेलेक्ट हो जाते है तो आपकी नौकरी पक्की।

अब आप Apna App के बारे में तो अच्छे से समझ ही गए होंगे। अब हम जानते है : Apna App से Private Job कैसे पाये और इसे कैसे इस्तेमाल करे in Hindi.


Apna App कैसे इस्तेमाल करे ? How to use Apna App in Hindi


How to use Apna App to find Online Job in Hindi : अगर आप भी अच्छी जॉब की तलाश में है और Apna App Job Platform से जुड़ना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी स्टेप्स फॉलो करनी है। तो आइए देखते है : Apna App Se Private Jobs Kaise Talashe or Dhundhe ?

Step : 1.

Apna App Kaise Download or Install Kare : सबसे पहले आप Google Play Store पर जाकर Apna App को Install कर लीजिये या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से भी इसे Install कर सकते है :

अब आप इस App को अपने स्मार्टफोन में Open कर लीजिये। अब आप नीचे इमेज में दिखाए अनुसार अपने Mobile Number डाल दीजिये। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। जिसे ड़ालकर आगे बढे।

Step : 2.

अब आप आगे Let’s go पर क्लिक कर दीजिये। नीचे इमेज में दिखाए अनुसार आपको ऊपर की तरफ विजिटिंग कार्ड का एक फॉर्मेट दिख रहा होगा। आपको अपना एक अच्छा सा Visiting Card Create कर लेना है।

नीचे आपको कुछ Information पूछी जा रही है। आप जैसे-जैसे पूछी गयी जानकारी देते जायेंगे। आपका Visiting Card अपने आप Design होता चला जायेगा।

सबसे पहले आप अपना नाम, सिटी नाम लिख दीजिये। फिर अपना Gender : Male / Female Select कर लेने के बाद Next बटन पर क्लिक कर देवें।

Step : 3.

अब आपको Visiting Card पर अपनी फोटो लगानी है। इसके लिए आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे :

  • Take photo with camera
  • Choose from gallery

अगर आपके पास पहले से अच्छी फोटो गैलरी में मौजूद है तो आप Choose from gallery ऑप्शन से फोटो Choose कर सकते है। अन्यथा नयी फोटो खींचकर लगाने के लिए Take photo with camera ऑप्शन सेलेक्ट कर लेवेँ।

Step : 4.

फोटो सेट कर देने के बाद फिर से Next बटन पर क्लिक कीजिये। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है। जिसमे आपको Work Experience के बारे में पूछा जाता है।

हम आपको Suggest करते है कि आप अपने बारे में और अपनी Education या Work Experience के बारे में सही Information दे ताकि आपको jobs के बेहतर अवसर तलाशने में मदद मिले।

Work Experience ना होने की स्थिति में आप No पर क्लिक कर दीजिये। आप यहाँ Fresher के रूप में भी Job Search कर सकते है। कोई परेशानी नहीं है। और यदि आपके पास अच्छा Work Experience है तो आप इसे जरूर डाले और Yes पर क्लिक कर दीजिये।

अब आपको यहाँ निम्न इनफार्मेशन सही से डाल देनी है :

  • अपनी Education
  • Total Experience
  • Job Title
  • Company Name
  • Current Salary (प्रति माह)

दोस्तों ! घबराये नहीं ! ये इनफार्मेशन आप सही से ही देवें। आपकी Information बिलकुल प्राइवेट है। इसका उपयोग केवल आपको अच्छी और उचित जॉब दिखाने के लिए किया जाता है। अब आप ये सभी जानकारियाँ देने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिये।

Step : 5.

अब आपको खुद के Job Interest के हिसाब से 4 Jobs Categories का चुनाव कर लेना है। ताकि आपको Jobs के अच्छे अवसर प्राप्त हो सके। आपको कई सारे jobs की List दी जाती है। जिसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार 4 Jobs Categories चुन लीजिये।

ये लीजिये दोस्तों ! Apna App पर आपकी Profile या Visiting Card बन कर तैयार है। अब आप अपने Work Interest के हिसाब से कई सारी Jobs Search भी कर सकते है। साथ ही कई कंपनियों से Contact भी कर सकते है।

Apna App पर Visiting Card या Profile को कैसे Edit करे :

How to edit Visiting Card or Profile on Apna App : यदि आप अपनी प्रोफाइल या विजिटिंग कार्ड में कोई बदलाव करना चाहते है तो बिल्कुल ऐसा कर सकते है। इसके लिए आपको ठीक नीचे Card Section में जाना होगा। और अब नीचे इमेज में दिखाए अनुसार रूल बटन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल को चेंज कर सकते है।

इसके अलावा अगर आपको अपने विजिटिंग कार्ड का फॉर्मेट पसंद नहीं आ रहा तो आप इसे भी बदल सकते है। ऊपर इमेज में दिखाए अनुसार दूसरे Arrow पर क्लिक करके इस फॉर्मेट को बदल लीजिये। आप इस पर बार-बार क्लिक कीजिये। आपको 4 -5 फॉर्मेट मिल जायेंगे। अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते है।


Apna App से Online Job Search के फायदे


Apna App Se Online Naukari Kaise Paaye in Hindi : दोस्तों ! अपना ऐप्प पर जॉब सर्च करने के आपको बहुत से फायदे मिलते है :

समयानुसार Jobs :

आप अपने समय के अनुसार यहाँ जॉब सर्च कर सकते है। यहाँ आपको चार तरह की Jobs मिल जाती है :

  • Full Time Jobs
  • Part Time Jobs
  • Work From Home
  • Night Shift Jobs

बेहतरीन Features :

Apna App आपको चार तरह के फीचर्स प्रदान करता है। जो खास आपके लिए है :

  1. Jobs
  2. Groups
  3. Connect
  4. Card
  • Jobs : इस सेक्शन में आपको कई सारे जॉब्स ऑप्शन मिल जाते है। अपनी प्रोफाइल और टाइम के हिसाब से जिस भी क्षेत्र में आप जॉब करना चाहते है। आपके लिए प्राइवेट जॉब्स के कई अवसर है।
  • Groups : इस सेक्शन में आपको अपने Work Interest के हिसाब से कई Groups से जुड़ने और बातचीत करने का मौका मिल जाता है। इन ग्रुप्स से जुड़कर आप न केवल अपनी Professional Skills ही Develop कर सकते है। बल्कि नए-नए Business Ideas और Govt. Exams की तैयारी का लाभ भी ले सकते है। इसके अलावा English Speaking भी सीख सकते है।
  • Connect : इस सेक्शन में आप अपने Field के Freshers और Experienced Professionals या Popular बन्दों से भी Contacts कर सकते है।
  • Cards : इस सेक्शन में जाकर आप अपने विजिटिंग कार्ड को और अधिक बेहतर एवं आकर्षक बना सकते है। साथ ही इसे अपने Groups या Friends को भी शेयर कर सकते है।

Claps से Medal :

Apna App पर Claps से Medal कैसे मिलता है ? : दोस्तों ! Apna App पर आपको Claps भी मिलती है। जिसके अलग- अलग लेवल मौजूद है। जब भी आप अपने Work Field के Groups में अपनी Working Tips / Business Ideas शेयर करते है।

और यदि इस पर आपको Claps मिलती है तो वो आपके लिए Count होती है। जिसके हिसाब से आपको Medal / मैडल भी दिया जाता है। यहाँ Clap का मतलब बिल्कुल वैसे ही है, जैसे आपको अपने किसी मैसेज या शेयर के लिए Like मिलता है।

Claps के कुछ लेवल बनाये गए है, जिन्हें नीचे टेबल में देख सकते है :

Sr.MedalClaps
1.Starter0 – 99
2.Silver100 – 999
3.Gold1000 – 9999
4.Diamond10000 – 14999
5.Influencer15000 +

Apna App Groups के फायदे | Benefits of Apna App Groups


Apna App Groups क्या है ? : दोस्तों ! जॉब ढूँढना और भी आसान हो जाता है। अगर आप अपने फील्ड के लोगों से लगातार नया स्किल सीखते रहे। इसके लिए आपको Apna App एक Interesting Feature भी प्रदान करता है। जिसका नाम है : Groups

यहाँ आपको अलग-अलग जॉब के हिसाब से ग्रुप्स देखने को मिल जायेंगे। यहाँ आपको अपने Area of Interest के हिसाब से ही ग्रुप्स देखने को मिलते है।

इन ग्रुप्स में आपके Work Field को लेकर कई Professional Discussion होते है। जिनसे आपकी Work Skills भी Improve होती है। यहाँ आपको अच्छा Guidance और अपनी स्किल को अपग्रेड करने की बेहतर टिप्स भी मिल जाती है। यहाँ आप खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों की भी हेल्प कर सकते है।

आप इन Groups में Active रहकर अपना Professional Network भी बना सकते है। और कैरियर से Related Updates पा सकते है। इन Groups में कुछ कमाल के ग्रुप्स भी है, जो हर किसी को Join करने चाहिए :

  • Learn English Group : इस App से आप Free में English भी सीख सकते है। इसके लिए आप Learn English ग्रुप में जा सकते है।
  • Business Group : यदि आप खुद का बिज़नेस करने का सोच रहे है। और कोई Business Ideas शेयर करना चाहते है या फिर कोई Business Tips लेना या देना चाहते है तो Business ग्रुप को Join कर सकते है।
  • Government Exams Prep Group : इस App से एक खास मदद उन युवाओं को भी मिलती है, जो गवर्नमेंट सर्विस के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें Government Exam की तैयारी के लिए Group Study एवं Doubt Solving की सुविधा भी मिलती है।

आखिरी बात :

इस प्रकार आप Apna App से अपने लिए रोजगार के अच्छे अवसर तलाश सकते है। उम्मीद करते है कि आपको अब “Apna App से Online Job Search कैसे करे और इस्तेमाल कैसे करे” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा।

ये App खास उन लोगों के लिए ही बनाया गया है, जो अपने कैरियर को लेकर जागरूक है। तो इंतज़ार किस बात का। आज ही Apna App को Install कीजिये और इसका फायदा उठाइये।


ये भी जरूर समझे :


अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

दोस्तों ! आशा है कि आज आपको “Apna App से Online Job कैसे ढूंढे और इसे कैसे इस्तेमाल करे” के बारे में जानकारी बहुत उपयोगी लगी होगी। इस कमाल की Information को अपने यार-दोस्तों, रिश्तेदारो और परिजनों को जरूर शेयर कीजिये।

आज के समय में हर किसी को अपने कैरियर को लेकर चिंता रहती है। हो सकता है कि आपके एक शेयर से किसी बेरोजगार को रोजगार मिल जाए और उसका जीवन संवर जाए।

हमारा उद्देश्य किसी एप्लीकेशन का प्रचार-प्रसार करना नहीं है। बल्कि आपको ऐसी उपयोगी इनफार्मेशन प्रदान करना है, जो जनहित में हो और जिससे किसी का जीवन सार्थक हो जाये। आपके बेहतर भविष्य की कामना के साथ। बहुत-बहुत धन्यवाद !

1 thought on “Apna App से Online Job Search कैसे करे और इस्तेमाल कैसे करे”

Leave a Comment

error: Content is protected !!