Online Driving Licence क्या है और Check कैसे करे


Online Driving Licence क्या है और Check कैसे करे : दोस्तों ! जैसाकि आप सभी भली-भांति जानते है कि कोई वाहन चलाने के लिए आपको एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है। बिना लाइसेंस ड्राइविंग करना गैर कानूनी है। अगर आप ड्राइविंग करना चाहते है तो आपने जरूर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस भरने के बाद यदि आपको चेक करना है कि इसका स्टेटस क्या है ? तो अब आपको बार-बार RTO के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जाँच सकते है ?

आज हम आपको Online Driving Licence Check करना बता रहे है। और वो भी बहुत ही आसान तरीके से। लेकिन उससे पहले जान लेते है कि Driving Licence होता क्या है ? क्यों इसकी जरूरत पड़ती है ?


Driving Licence क्या है | What is Driving Licence


Driving Licence भारत सरकार द्वारा जारी एक सरकारी दस्तावेज है जो Licence धारक को Public Road पर किसी वाहन जैसे बाइक, ट्रेक्टर, ट्रक, कार, बस आदि चलाने की Permission देता है। Motor Vehicle Act 1988 के तहत बिना Driving Licence के कोई भी नागरिक Road पर वाहन नहीं चला सकता है। Licence issue करने का अधिकार Regional Transport Office (RTO) के पास होता है।

जो भी नागरिक 18 वर्ष या उससे अधिक के है वो Driving Licence के लिए Apply कर सकते है। इसके लिए उन्हें RTO में फॉर्म भरना होता है तथा Driving Test पास कर लेने के बाद ही RTO नागरिक को Licence प्रदान करता है। अब बदलते समय के साथ आप Online तरीके से भी Driving Licence की प्रक्रिया कर सकते है।


Online Driving Licence Check कैसे करे | आसान तरीका


How to check Driving Licence through Website : दोस्तों ! अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा है और अब आप अपने लाइसेंस की स्थिति जानना चाहते है तो आप Online तरीके से खुद ही Mobile या Computer के माध्यम से पता कर सकते है। ये प्रक्रिया बहुत आसान है। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिये :

Step : 1.

सबसे पहले आप भारत सरकार की परिवहन वेबसाइट Parivahan.gov.in : पर विजिट कीजिये। वेबसाइट Open होने के बाद आप Online Services के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

Step : 2.

यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। इनमे आप थोड़ा नीचे जाकर Know your Licence Details के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

online-driving-licence-check-kaise-kare
Website पर Online Driving Licence Check कैसे करे

Step : 3.

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नीचे इमेज में दिखाए अनुसार एक नया Page Open हो जाता है। इसमें आपको निम्न जानकारियां देनी होती है :

online-driving-licence-check-kaise-kare-in-hindi
Website पर Online Driving Licence Check कैसे करे
  • Driving Licence No. : इसमें आपको अपने Valid Driving Licence के No. डालने है जैसे : DL-12345678901234
  • Date Of Birth : यहाँ आपको अपनी जन्म दिनांक डालनी है जैसे : 01-01-1989
  • Enter Verification Code : यहाँ आपको बायीं तरफ नज़र आ रहे कोड डालने है।

Step : 4.

इन सभी जरूरी जानकारियों को भरने के बाद आप Check Status पर क्लिक कीजिये। अब एक नया पेज Open होता है जिसमें आपको Driving Licence से जुडी सभी जानकारियां मिल जाएगी। जैसे :

  • Current Status
  • Holder Name
  • Date of Issue
  • Driving Licence Validity Details
  • Class of Vehicle Details etc.

तो देखा आपने कितना आसान है Driving Licence का Online Status Check करना। आप बहुत ही आसान तरीके से अपने लाइसेंस से जुडी जानकारियों को चेक कर सकते है। उम्मीद करते है कि आपको अब Driving Licence Check करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

दोस्तों ! आपने वेबसाइट के माध्यम से तो Online Driving Licence Check करना सीख लिया। लेकिन क्या आप Mobile में किसी App के माध्यम से भी Driving Licence का स्टेटस चेक करना चाहेंगे। अगर आपका जवाब हाँ में है तो क्यों नहीं। हम अब आपको Smart Phone से भी Driving Licence Check करना सीखा रहे है। तो चलिए शुरू करते है :


Driving Licence Check करने वाला App


How to check Driving Licence through App : अपने Smartphone से Driving Licence की स्थिति पता करने के लिए आप कुछ Simple Steps फॉलो कीजिये :

Step : 1.

सबसे पहले Google Play Store पर जाकर mParivahan App नाम से सर्च कीजिये और फिर इसे Install कर लीजिये। ये Driving Licence के लिए एक सरकारी एप्लीकेशन है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर Click करके भी Direct Install कर सकते है :

Step : 2.

Install करने के बाद आप इसे Open कीजिये। अब आपको अपनी पसंदीदा Language Select करनी है जैसे : हिंदी या इंग्लिश।

Step : 3.

इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर चले जायेंगे । यहाँ आपको DL डैशबोर्ड को सेलेक्ट कर लेना है। अब आप Search Box में अपने Driving Licence (DL) No. डालकर सर्च कीजिये। जैसे ही आप Search पर क्लिक करते है, आपके सामने आपके Licence से जुडी सभी जानकारियाँ Show हो जाएगी जैसे आपका नाम, फोटो, लाइसेंस एवं वाहन की डिटेल्स और अन्य जानकारियां आदि।

online-driving-licence-check-through-app
mParivahan App से Online Driving Licence Check कैसे करे

दोस्तों ! इस App के माध्यम से ना सिर्फ Driving Licence का स्टेटस बल्कि आप RC का स्टेटस भी बखूबी जान सकते है। साथ ही ये App आपको कई अन्य फीचर्स भी उपलब्ध कराता है। जिनपे आप एक नज़र डाल सकते है जैसे :

online-driving-licence-check-mparivahan-app
mParivahan App Features for Online Driving Licence
  • RC Information
  • DL Information
  • Seach DL with DOB
  • Search Challan
  • Pay Tax
  • Emergency Services
  • Our Services >> DL Mock Test
  • Registration Information
  • Licence Information etc.

तो दोस्तों है न बेहतरीन App ! इसप्रकार आप Website या App दोनों के माध्यम से ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जानकारी जुटा सकते है। Licence के Current Status का पता आसानी से लगा सकते है।


ये भी जरूर पढ़े :


अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

आशा करते है कि आपको “Online Driving Licence क्या है और Check कैसे करे” के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी। अब आप Online तरीके से Driving Licence Check करना सीख गए होंगे। अगर फिर भी कोई सवाल या समस्या हो तो Comment Box में लिख सकते है।

अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट है तो आपका एक शेयर तो बनता है दोस्तों ! Technicalvk पर अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद !


2 thoughts on “Online Driving Licence क्या है और Check कैसे करे”

Leave a Comment

error: Content is protected !!