Aarogya Setu App Kya Hai | इसे इस्तेमाल कैसे करे


Aarogya Setu App Kya Hai | इसे इस्तेमाल कैसे करे : दोस्तों ! जैसाकि आप सभी जानते है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के केस बढ़ते ही चले जा रहे है। कोरोना से बचने का एक ही उपाय है – सावधानी और सुरक्षा।

इस कोरोना काल में हमें कोरोना के खतरे से बचाने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है। इसी प्रयास की श्रृंखला में सरकार ने कोरोना के जोखिम से बचने के लिए एक app लांच किया है जिसका नाम है – आरोग्य सेतु अप्प (Aarogya Setu App)

दोस्तों ! आज के लेख में हम आपको आरोग्य सेतु app के बारे में ही बताने जा रहे ताकि आप सभी सुरक्षित रह सके। आरोग्य सेतु ऐप क्या है, इसे डाउनलोड कैसे करे और इसका उपयोग कैसे करे | What is Arogya Setu App and How to download and use it All information in Hindi.


आरोग्य सेतु ऐप क्या है | What is Arogya Setu App :


दोस्तों ! कोरोना बीमारी में सावधानी और सतर्कता बरतने के बावजूद भी ये पता लग पाना मुश्किल है कि कोई व्यक्ति जो हमारे आस-पास मौजूद है, उसे कहीं कोरोना तो नहीं । ऐसे में कोरोना हम तक पहुंच न जाये। तो आपको सावधान करने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लांच किया है जो बॉडीगार्ड की तरह आपकी रक्षा करने की कोशिश करेगा। ये आपको बताता रहेगा कि आपके आसपास कोई कोरोना पॉजिटिव है या नहीं।

तो है ना काम की चीज़, जो सदैव आपके साथ भी है और आपको जागरूक भी करता है। चलिए आज जान लेते है कि आरोग्य सेतु ऐप क्या है, इसे डाउनलोड कैसे करे और इसका उपयोग कैसे करे?

आरोग्य सेतु | Arogya Setu App :

भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया एक Covid-19 आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन है जो user को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे का आकलन कराता है ताकि यूजर कोरोना के जोखिम से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरत सके और खुद को एवं अपने परिवार वालो को सुरक्षित कर सके।

इस app का मुख्य उद्देश्य Covid -19 के संभावित खतरे से बचाने के लिए लोगों को उचित परामर्श देकर उन्हें स्वस्थ रखने की भारत सरकार की एक कोशिश है। कोरोना महामारी के चलते ये App Covid – 19 के संक्रमण से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए लोगो को सही जानकारी देने का काम करता है।

ये आपको बताएगा कि आप जिस व्यक्ति के संपर्क में आ रहे है वो कोरोना संक्रमित है या नहीं। अगर कोई कोरोना पॉजिटिव है तो आपको क्या-क्या सावधानी रखनी है। साथ ही ये आपको कोरोना के आरभिक लक्षण जैसे : सर्दी, जुकाम, नाक बहना आदि दिखने पर आपको क्या उपाय करने चाहिए, इसके बारे में भी गाइड करता है।

दोस्तों! ये App Bluetooth और GPS की मदद से काम करता है। इसलिए आपको इस App को इनस्टॉल करने के बाद अपने फ़ोन का ब्लूटूथ ऑन करके ही रखना है।

इस App को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। यह App 11 भाषाओं में लांच किया गया है। आपने अभी तक इसे इनस्टॉल नहीं किया तो आप आज ही इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल जरूर करे और अपनी एवं अपने देश की रक्षा करने में सहयोग दीजिये।


Arogya Setu App को Download कैसे करे


दोस्तों ! इस app को download करना बहुत ही आसान है। अगर आप स्मार्ट फ़ोन use करते है तो आप Google Play Store पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है। और यदि आप Apple iphone use करते है तो आप App Store से इसे डाउनलोड कर सकते है।

आप नीचे दिए गए links पर क्लिक करके सीधे ही इन्हे download कर सकते है :

दोस्तों ! आप चाहे तो इसकी official site AarogyaSetu भी विजिट कर सकते है। जहाँ आप QR Code स्कैन करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है।


Aarogya Setu App का उपयोग कैसे करे


दोस्तों ! Aarogya Setu App के बारे में तो हमने जान लिया लेकिन इसका उपयोग कैसे करना है , इसके बारे में बात करते है। इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिए।

सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में Aarogya Setu App इनस्टॉल कर लीजिये। इसके बाद आप इसे जब ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको 11 भाषाओं में से किसी एक भाषा का चुनाव करना है।

भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर क्लिक करना है। आपके फ़ोन पर एक ओटीपी मिलता है जिसे डालकर आप रजिस्टर्ड हो जाते है। जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेते है तब आपके सामने दो विकल्प होते है

  • Self Assessment Test (सेल्फ असेसमेंट टेस्ट)
  • COIVD-19 Help Center | सहायता केंद्र

Self Assessment Test (सेल्फ असेसमेंट टेस्ट) :

इस टेस्ट में आपको कुछ सामान्य सवाल पूछे जाते है। जिनका आपको सही-सही जवाब देना होता है। आपके द्वारा हाल ही में की गयी यात्रा, आपकी आयु, लिंग, आपके ताजा लक्षण आदि के बारे में आपको सही और विश्वसनीय जानकारी देनी होती है।

इन जानकारियों के माध्यम से ही ये ऐप कोरोना के संभावित खतरे का मूल्यांकन करके आपको सावधान करता है। साथ ही आपको उचित मेडिकल परामर्श भी देता है।

दोस्तों ! घबराये नहीं। आपके द्वारा दी गयी सही जानकारी आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करती है। साथ ही अन्य लोगों को भी आप कोरोना के खतरे से बचा कर देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का हक़ अदा करते है।

इसमें आपको Covid-19 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है और कोरोना के लक्षण तथा उसकी रोकथाम के उपाय, कोरोना होने पर या कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर आपको क्या सावधानी रखनी है , क्या करना है और क्या नहीं करना आदि सभी जानकारियाँ उपलब्ध करायी जाती है ताकि आप इस महामारी से अपना और अपनों का बचाव कर सके।

इसके साथ ही आपको कोरोना से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों से भी अवगत कराया जाता है। यह App कोरोना जोखिम या खतरे को दर्शाने के लिए कुछ खास कलर कोड का इस्तेमाल करता है :

  • जब आप safe होते है तो यह आपको ग्रीन कलर दर्शाता है। जिसका मतलब है कि आप पूरी तरह सुरक्षित है।
  • यदि ये पीला कलर दिखाता है तो इसका मतलब है कि आप कोरोना के खतरे में है और आपको COIVD-19 सहायता केंद्र पर संपर्क करने की अनिवार्य रूप से जरूरत है।

COIVD-19 Help Center | सहायता केंद्र :

इसमें आपको कोरोना से बचाव और परामर्श के लिए भारत के सभी राज्यों के helpline नंबर मिलते है। जिन पर आप कोरोना जोखिम होने पर संपर्क कर सकते है।


ये भी जरूर पढ़े :


एक गुजारिश

दोस्तों ! आशा करते है कि आपको कोरोना से बचाव के लिए “Aarogya Setu App Kya Hai | इसे इस्तेमाल कैसे करे” के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। तो आपसे एक निवेदन है कि आप इस आप को आज और अभी इनस्टॉल कीजिये तथा साथ ही इस जानकारी को अपने मित्रों, रिश्तेदारों और परिवारजनों तक जरूर शेयर करे ताकि वो भी इसका इस्तेमाल करके स्वस्थ और सुरक्षित रह सके।

साथ ही आप सभी से प्रार्थना है कि इस महामारी में मुँह पर अनिवार्य रूप से मास्क जरूर लगाए तथा Social Distancing का पालन करे। भीड़-भाड़ वाले इलाको में न जाये एवं बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। हम आपकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की कामना करते है। TechnicalVK पर बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।


Leave a Comment

error: Content is protected !!