Coronavirus Kya Hai | इसके लक्षण एवं बचाव के उपाय


नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में हम वैश्विक महामारी बन चुके बहुत ही खतरनाक वायरस Coronavirus के बारे में बताने जा रहे है। ताकि आप और आपका परिवार कुछ सावधानियों को ध्यान में रखकर सुरक्षित रह सके। इसी प्रयास में शुरू करते है : Coronavirus kya hai in hindi | what is coronavirus | coronavirus ke lakshan in hindi | coronavirus se bachne ka upay | what is coronavirus symptoms | (Coronavirus disease – COVID-19)


Coronavirus Kya Hai | कोरोना वायरस क्या है ?


दोस्तों ! Coronavirus की शुरुआत दरअसल चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 से हुयीं और कुछ ही समय में इसने अपनी जड़े बाकी देशों में फैलाना शुरू कर दी है। ये वायरस दुनिया में एक महामारी के तरह फ़ैल रहा है।

coronavirus विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर में श्वसन तंत्र संक्रमण के माध्यम से फैलता है। ऐसे में स्थिति बहुत ही विकट होती जा रही है। कोरोना वायरस चीन के साथ भारत में भी अपने कदम रख चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना चीन, भारत और अमेरिका के साथ-साथ लगभग 166 देश इसकी चपेट में आ चुके है।

हाल ही में राजस्थान सरकार ने राज्य में इस सन्दर्भ में धारा 144 लागू कर दी है। स्कूलों का बंद किया जाना सिनेमा हाल का बंद होना, ट्रेनों और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया जाना सिद्ध करता है कि कोरोना वायरस एक बहुत ही विकराल महामारी का रूप धारण कर चुका है। भारत सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है।

वैज्ञानिको का कहना है कि ये वायरस बहुत ही घातक सिद्ध होता जा रहा है। साधारण खाँसी या जुकाम से ही इसका संक्रमण फ़ैल सकता है। ये वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है।

आइये मिलकर इस महामारी का मुकाबला करते है क्योंकि आप लोगों की सूझ-बूझ और सतर्कता ही आपका पहला हथियार है।


Coronavirus Ke Lakshan | कोरोना वायरस के लक्षण


Coronavirus Ke Lakshan | कोरोना वायरस के लक्षण : जानते है कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में – कोरोना वायरस के लक्षण इस प्रकार है :

  • बुखार
  • थकान
  • सर दर्द
  • सूखी खाँसी
  • जुकाम
  • नाक बहना
  • दस्त
  • गले में दर्द
  • फेफड़ों में संक्रमण
  • मांस पेशियों में दर्द
  • साँस लेने में परेशानी
  • निमोनिया आदि कोरोना वायरस के लक्षण है जो करीब करीब फ्लू की तरह ही है।

अगर आपको इनमे से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो कृपया नजरअंदाज न करे I तुरंत डॉक्टर की सलाह ले और अपना इलाज कराना सुनिश्चित करे। आपकी समझदारी और सही समय पर बरती गयी सावधानी ही इसका बचाव है।


Coronavirus | कोरोना वायरस से बचाव के उपाय


Coronavirus Se Bachav Ke Upay | कोरोना वायरस से बचाव के उपाय : जैसाकि आप जानते है कि ये वायरस संक्रमण के माध्यम से फैलता है तो इसके संक्रमण को रोककर ही इस पर काबू पाया जा सकता है।

स्वास्थय मंत्रालय ने कोरोना से बचने के लिए कुछ निर्देश दिए है जिनको ध्यान में रखकर आप अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते है। इन निर्देशों के अनुसार –

  • नियमित रूप से साबुन से बार-बार हाथ अवश्य धोये.
  • कीटाणु मारने के लिए अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे.
  • हाथ न मिलाकर नमस्ते से ही काम चलाये.
  • हाथों से नाक, आंख और मुँह को बार बार न छुए.
  • छींकते या खांसते समय नाक एवं मुँह को रूमाल से ढके.
  • जिस व्यक्ति में खांसी या बुखार जैसे लक्षण हो, उससे दूरी रखे.
  • पालतू या जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचे.
  • भीड़ वाले स्थलों जैसे अस्पताल, सिनेमा हॉल, सभा, मेला, शॉपिंग मॉल, रैली आदि से दूर रहे.
  • मांसहारी भोजन का सेवन न करे.
  • संक्रमित व्यक्ति से पर्याप्त दूरी बनाये रखे.
  • अगले कुछ समय तक बीमार लोगों से मिलने से परहेज करना ही बेहतर है.
  • अगर आप खुद ही बीमार है तो अलग कमरे में सोये तथा डॉक्टर से मिलने के अलावा बाहर जाने से बचे.
  • घर की नियमित रूप से साफ -सफाई करे.
  • सर्दी, खाँसी-जुकाम या साँस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह ले.

सतर्क रहे, डरे नहीं !

दोस्तों ! पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से खौफनाक माहौल बना हुआ है। ऐसे में दुनियाभर में सरकारे लोगो को जागरूक करने की कोशिश कर रही है। कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। इसकी सही रोकथाम इसके लक्षणों को पहचानकर और संक्रमण को फैलने से रोककर ही की जा सकती है।

आइये हम सब मिलकर इस महामारी का मुकाबला करे तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों एवं पड़ोसियो से मिलकर इसकी रोकथाम का प्रयास करे और जरूरी बचाव लोगों के साथ साझा करे । आपकी सूझ-बूझ ही इसका हरसंभव बचाव है। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है । धन्यवाद !


ये भी जरूर पढ़े :


एक गुजारिश :

दोस्तों ! आशा करते है कि आपको Coronavirus Kya Hai | इसके लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी । उम्मीद करते है कि हमारा ये छोटा सा प्रयास आपको कोरोना वायरस से बचाने और उसकी रोकथाम करने में मदद करेगा।

यदि आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके अवश्य बतायें । हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले । पोस्ट पढ़ने और Technicalvk पर बने रहने के लिए आपका धन्यवाद..!


Leave a Comment

error: Content is protected !!