SSO ID Kaise Banaye | SSO ID Registration कैसे करे


SSO ID Kaise Banaye | SSO ID Registration कैसे करे : दोस्तों ! आज के समय में Govt. Jobs के ऑनलाइन आवेदन करने हो या किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो । हर नागरिक को राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाकर स्वयं को रजिस्टर्ड करना पड़ता है ।

आपने कई बार गूगल में How to register sso id, rajasthan sso id registration, how to create sso id, how to create sso id, sso id kaise banate hai आदि नामों से सर्च किया होगा । आज इस लेख में हम आपको SSO ID (एसएसओ आईडी) बनाने का बहुत ही आसान तरीका बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं ।


SSO ID बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज


SSO ID बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Documents For SSO ID : SSO ID बनाने के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होती है :

  • जन आधार कार्ड या
  • भामाशाह कार्ड या
  • Google or Gmail Account या
  • Facebook Account

SSO ID (एसएसओ आईडी) पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इनमें से किसी एक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी । आप इनमें से किसी भी दस्तावेज के माध्यम से अपना SSO ID (एसएसओ आईडी) रजिस्टर्ड कर सकते हैं । हम आपको एक-एक करके तीनों ही दस्तावेजों से एसएसओ आईडी बनाना सिखा रहे हैं ।


जन आधार कार्ड द्वारा SSO ID बनाना


जन आधार कार्ड द्वारा SSO ID बनाना | How to register SSO ID through Jan Aadhar Card : दोस्तों ! अगर आप जन आधार कार्ड के माध्यम से SSO ID बनाना चाहते है तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कीजिये –

STEP : 1

सबसे पहले आप Google में SSO ID लिखकर सर्च कीजिये । यहाँ आप Rajasthan Single Sign On (SSO ID की Official Website) पर क्लिक करके SSO ID के पोर्टल पर पहुंच जायेंगे । नीचे दिखाए अनुसार आप Registration Option पर क्लिक कीजिये।

STEP : 2

यहाँ आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे । यहाँ हम आपको चारों तरीको से SSO ID बनाना बतायेंगे । सबसे पहले हम आपको जन आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करना बता रहे है तो आप जन आधार वाले ऑप्शन पर Click कीजिये । अब आप नीचे बताये अनुसार अपने 10 अंको वाला Jan Aadhar No. डालकर Next पर क्लिक कीजिये।

STEP : 3

जैसे ही आप Next पर क्लिक करते है । आपके सामने नीचे स्क्रीन में दिखाए अनुसार एक Member List खुलती है । जिसमे से आप उस सदस्य का नाम Select करे जिसकी SSO ID Create करना चाहते है । सेलेक्ट करके आप Send OTP के बटन पर क्लिक करे ।

STEP : 4

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP जा चुका है । जिसे आप OTP वाले स्थान पर डालकर Verify OTP पर क्लिक कर दीजिये। इसके बाद आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है ।

STEP : 5

दोस्तों ! ध्यान रहे User Name आपको ऐसा Choose करना होगा जो Available हो । जब आप अपना यूजर नाम डालकर राइट ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपका यूजर नाम अगर Green Color हो जाता है तो इसका मतलब है कि आपका यूजरनाम वैलिड (Valid) है।अन्यथा आप फिर से अन्य कोई नाम डालकर Availability (उपलब्धता) चेक करे ।

पासवर्ड आपको Unique और Strong लिखना है । जैसे : xyz@1234 तथा Confirm Password में भी वो ही पासवर्ड फिर से लिखना है।
नीचे Mobile No. या Email ID में से कोई एक डाले (ऐसे में आप अपना Mobile No. ही देवें ) और Register पर क्लिक कीजिये।

STEP : 6

अब आपके सामने इस तरह की स्क्रीन आती है कि आपका SSO ID का Registration Successful हो गया है। आपको सक्सेसफुल आईडी रजिस्टर्ड होने का मैसेज मोबाइल पर और कंप्यूटर स्क्रीन पर आ चुका है।

तो दोस्तों ! उम्मीद करते है कि आप जन आधार कार्ड से SSO ID रजिस्ट्रेशन करना सीख गए होंगे।


भामाशाह कार्ड द्वारा SSO ID बनाना


भामाशाह कार्ड द्वारा SSO ID बनाना | How to register SSO ID through Bhamashah Card : अगर आपके पास जन आधार कार्ड नहीं है तो आप भामाशाह का ऑप्शन भी Choose कर सकते है ।

STEP : 1

आपको बता दे कि यहाँ समस्त प्रक्रिया वैसी ही रहेगी जैसे हमने जन आधार से SSO ID बनाना सीखा है । केवल आपको जन आधार के स्थान पर भामाशाह के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है । फिर भामाशाह न. डालकर Next पर क्लिक करना है ।

STEP : 2

Next करते ही आपको अपने परिवार के सदस्यों की लिस्ट दिखाई देगी। जहां आप उस सदस्य का चुनाव करे जिसका SSO ID के लिए Registration करना है।

उसके बाद Registered Mobile No. पर जो OTP आये । उसे नियत स्थान पर डालकर वेरीफाई करे तथा अपने यूजर नेम और पासवर्ड डालकर रजिस्टर पर क्लिक कर देवें । आपका SSO ID Registration Successfully हो चुका है ।


गूगल/जीमेल या फेसबुक द्वारा SSO ID बनाना


गूगल/जीमेल या फेसबुक द्वारा SSO ID बनाना | How to register SSO ID through Google/Gmail or Facebook :
दोस्तों ! अगर आपके पास जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड उपलब्ध नहीं है तो कोई बात नहीं ।

आज के इस तकनीकी के युग में Gmail या Facebook Account तो सभी के पास उपलब्ध होता है । आप अपनी जीमेल या फेसबुक अकाउंट की मदद से भी SSO ID बना सकते है।

अगर आपके पास Gmail Id है तो आप जीमेल / गूगल (Gmail/Google) के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये और यदि आपके पास फेसबुक (Facebook) अकाउंट है तो फिर फेसबुक के ऑप्शन को सेलेक्ट करे ।

फिर अपने जीमेल या फेसबुक (जो भी आपने चुना है ) के Id एवं Password डालकर आगे बढे और ठीक उसी प्रकार (जन आधार कार्ड द्वारा SSO ID बनाना : How to register SSO ID through Jan Aadhar Card) से अपने User Name Password लगाकर रजिस्टर पर क्लिक कर देवे । आपका SSO ID रजिस्ट्रेशन हो चुका होगा ।


ये भी जरूर पढ़े :


एक गुजारिश :

दोस्तों ! आप इस तरह से बहुत ही आसान तरीके से अपना SSO ID (एसएसओ आईडी) बना सकते हैं । आशा करते है कि आपको “SSO ID Kaise Banaye | SSO ID Registration कैसे करे” के बारे में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी ।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज शेयर जरूर कीजिए । पोस्ट पढ़ने और Technicalvk पर बने रहने के लिए आपका धन्यवाद..!


Leave a Comment

error: Content is protected !!