Present Continuous Tense with Structure and Examples


दोस्तों ! हमने पूर्व में Present Indefinite Tense के बारे में सीखा । आज हम Present Tense के दूसरे प्रकार Continuous Tense के बारे में समझने जा रहे है । Present Continuous Tense क्या है और इसे प्रयोग करते समय किन Structure Rules को ध्यान में रखना होता है। तो चलिए समझते है Present Continuous Tense : Definition with structures and Examples.


Present Continuous Tense क्या है


दोस्तों ! Present Continuous का मतलब है : वर्तमान समय में लगातार चल रही कोई क्रिया अर्थात जब किसी कार्य का चल रहे समय में लगातार जारी रहने का आभास होता है लेकिन वह कार्य कब शुरू हुआ और कब खत्म होगा, ये कहना जरा मुश्किल होता है, इस प्रकार के Tense को Present Continuous Tense कहा जाता है।


Present Continuous Tense की पहचान


आपको बता दे कि जब हिंदी वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहा हूँ, रहे हो, रहे है आदि शब्द आते हो तो वहां Present Continuous Tense होता है। इसे अच्छे से समझने के लिए कुछ उदाहरण लेते है :

  • राम पुस्तक पढ़ रहा है
  • वह स्कूल जा रही है
  • मैं एक पत्र लिख रहा हूँ
  • हम क्रिकेट खेल रहे है
  • तुम एक गाना गा रहे हो
  • वे कक्षा में शोर मचा रहे है

इन उदाहरणों को ध्यान से पढ़ने पर आप पाते है कि वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हो, रहे है आदि शब्द आ रहे है। रहा है। इन शब्दों के माध्यम से आप इस Tense को आसानी से पहचान सकते है। अब हम बात करते है कि Present Continuous Tense में हिंदी वाक्यों को English में कैसे Translate करते है :।


Present Continuous Tense के Structure rules


Present Continuous Tense में हिंदी वाक्यों को English में translate करने के लिए हमें कुछ Rules and structures को जहन में रखना होता है जो निम्नानुसार है :

  • इस Tense में Singular Subject के साथ Helping Verb “is” तथा Plural Subjects के साथ Helping Verb “are” का use किया जाता है। आप ध्यान दे कि Present Continuous Tense में “I” के लिए एक अलग Helping Verb “am” का प्रयोग किया जाता है जबकि “I” एक Plural Subject ही है।
Singular SubjectPlural Subject
HeI
SheWe
It You
They
Single NamesPlural Names
  • इस Tense में हमेशा verb की Ist form तथा उसके बाद “ing” का प्रयोग किया जाता है।
SubjectHelping VerbMain Verb
SingularisIst form of the verb + ing
PluralareIst form of the verb + ing
PluralamIst form of the verb + ing

— चलिए अब इन Basic नियमों को ध्यान में रखकर हम Present Continuous Tense के सभी Sentences का विस्तारपूर्वक अध्ययन करते है :

Present Continuous Tense के प्रकार | Sentence Structures of Present Continuous Tense

दोस्तों ! जैसा कि आप जानते है कि Present Continuous Tense में चार प्रकार के sentence बनते है जो निम्नानुसार है :

  1. Simple or Affirmative Sentence
  2. Negative Sentence
  3. Interrogative Sentence
  4. Interrogative Negative Sentence

Simple or Affirmative Sentence :

  • इसका Simple Sentence बनाने के लिए आप नीचे दिए गए Structure को Follow कीजिए :
For Singular :Subject + is + Verb – Ist + ing + Object + Others.
For Plural :Subject +are +Verb – Ist + ing +Object +Others.
For Plural (I) :Subject +am +Verb – Ist + ing +Object +Others.

चलिए कुछ उदाहरणों से समझते है :

Sr.हिंदी में एकवचन कर्ताSingular Subject in Hindi
01.वह कार चला रहा हैHe is driving a car.
02.वह स्कूल जा रही हैShe is going to School.
03.राम पुस्तक पढ़ रहा हैRam is reading a book.
Sr.हिंदी में बहुवचन कर्ताPlural Subject in Hindi
01.मैं अपने कमरे में एक पत्र लिख रहा हूँI am writing a letter in my room.
02.हम मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैWe are playing cricket in the ground.
03.तुम एक गाना गा रहे होYou are singing a Song.
04.वे कक्षा में शोर मचा रहे हैThey are making noise in the classroom.
05.राधा और श्याम अपना गृहकार्य पूरा कर रहे हैंRadha and Shyam are completing their homework.

Negative Sentence :

  • Negative Sentence में हमेशा not का प्रयोग करना अनिवार्य होता है जिसे Helping Verb के तुरंत बाद रखा जाता है।
  • इसका Negative Sentence बनाने के लिए आप नीचे दिए गए Structure को Follow कीजिए :
For Singular :Subject + is + not +Verb – Ist + ing + Object + Others.
For Plural :Subject +are +not +Verb – Ist + ing +Object +Others.
For Plural (I) :Subject +am +not +Verb – Ist + ing +Object +Others.

चलिए कुछ उदाहरणों से समझते है :

Sr.हिंदी में एकवचन कर्ताSingular Subject in Hindi
01.वह कार नहीं चला रहा है।He is not driving a car.
02.वह स्कूल नहीं जा रही है।She is not going to School.
03.राम पुस्तक नहीं पढ़ रहा है।Ram is not reading a book.
Sr.हिंदी में बहुवचन कर्ताPlural Subject in Hindi
01.मैं अपने कमरे में एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ।I am not writing a letter in my room.
02.हम मैदान में क्रिकेट नहीं खेल रहे है।We are not playing Cricket in the ground.
03.तुम एक गाना नहीं गा रहे हो।You are not singing a Song.
04.वे कक्षा में शोर नहीं मचा रहे है।They are not making noise in the classroom.
05.राधा और श्याम अपना गृहकार्य पूरा नहीं कर रहे हैं।Radha and Shyam are not completing their homework.

Interrogative Sentence :

  • Interrogative Sentence हमेशा Helping verb से शुरू होता है अर्थात Helping Verb को Subject से पहले रखा जाता है और बाकि Structure वैसा ही रहता है। अंत में Question Mark (?) लगाना ना भूले।
  • इसका Interrogative Sentence बनाने के लिए आप नीचे दिए गए Structure को Follow कीजिए :
For Singular :Is + Subject +Verb – Ist + ing + Object + Others ?
For Plural :Are +Subject +Verb – Ist + ing +Object +Others ?
For Plural (I) :Am +Subject +Verb – Ist + ing +Object +Others ?

चलिए कुछ उदाहरणों से समझते है :

Sr.हिंदी में एकवचन कर्ताSingular Subject in Hindi
01.क्या वह कार चला रहा है ?Is He driving a car ?
02.क्या वह स्कूल जा रही है ?Is She going to School ?
03.क्या राम पुस्तक पढ़ रहा है ?Is Ram reading a book ?
Sr.हिंदी में बहुवचन कर्ताPlural Subject in Hindi
01.क्या मैं अपने कमरे में एक पत्र लिख रहा हूँ ?Am I writing a letter in my room ?
02.क्या हम मैदान में क्रिकेट खेल रहे है ?Are We playing Cricket in the ground ?
03.क्या तुम एक गाना गा रहे हो ?Are You singing a Song ?
04.क्या वे कक्षा में शोर मचा रहे है ?Are They making noise in the classroom ?
05.क्या राधा और श्याम अपना गृहकार्य पूरा कर रहे हैं ?Are Radha and Shyam completing their homework ?

Interrogative Negative sentence :

  • Interrogative Negative Sentence जैसा कि नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे कि ये Sentence Interrogative और Negative दोनों के ही भाव रखता है।
  • इसलिए आप समझिये कि ये Interrogative है तो Helping Verb से शुरू होगा जो ठीक Subject के पहले आएगी तथा Negative होने के कारण Subject के तुरंत बाद not का प्रयोग भी किया जायेगा। तथा अंत में Question Mark (?) भी लगेगा।
  • इसका Interrogative Negative Sentence बनाने के लिए आप नीचे दिए गए Structure को Follow कीजिए :
For Singular :Is + Subject +not +Verb – Ist + ing + Object + Others ?
For Plural :Are +Subject +not +Verb – Ist + ing +Object +Others ?
For Plural (I) :Am +Subject +not +Verb – Ist + ing +Object +Others ?

चलिए कुछ उदाहरणों से समझते है :

Sr.हिंदी में एकवचन कर्ताSingular Subject in Hindi
01.क्या वह कार नहीं चला रहा है ?Is He not driving a car ?
02.क्या वह स्कूल नहीं जा रही है ?Is She not going to School ?
03.क्या राम पुस्तक नहीं पढ़ रहा है ?Is Ram not reading a book ?
Sr.हिंदी में बहुवचन कर्ताPlural Subject in Hindi
01.क्या मैं अपने कमरे में एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ ?Am I not writing a letter in my room ?
02.क्या हम मैदान में क्रिकेट नहीं खेल रहे है ?Are We not playing Cricket in the ground ?
03.क्या तुम एक गाना नहीं गा रहे हो ?Are You not singing a Song ?
04.क्या वे कक्षा में शोर नहीं मचा रहे है ?Are They not making noise in the classroom ?
05.क्या राधा और श्याम अपना गृहकार्य पूरा नहीं कर रहे हैं ?Are Radha and Shyam not completing their homework ?

आखिरी शब्द :

इस प्रकार दोस्तों ! अब आप Present Continuous Tense को अच्छे से समझ पाए होंगे। इन Rules और Structures को ध्यान में रखकर आप आसानी से हिंदी वाक्यों को English में Translate कर सकते है। आप Present Continuous Tense in English में भी समझ सकते है।


ये भी जरूर पढ़े :


एक गुजारिश :

दोस्तों ! आशा करते है कि आपको Present Indefinite Tense with Structure and Examples के बारे में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके अवश्य बतायें । हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले। धन्यवाद !


Leave a Comment

error: Content is protected !!