Telegram Kya Hai ? इसका इस्तेमाल कैसे करे :


Telegram Kya Hai ? इसका इस्तेमाल कैसे करे : दोस्तों ! आज इंटरनेट की दुनिया में बहुत से Messaging App है जैसे : Whats App, Face book, Instagram, Twitter etc. आप Message के लिए इनमे से किसी न किसी App का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। ऐसा ही एक बहुत ही लोकप्रिय Messaging App है। जिसका प्रचलन बड़ी तेजी से पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। दोस्तों ! इस Messaging App का नाम है – Telegram Messenger

आज हम आपको Telegram के बारे में ही बताने जा रहे है। तो आइये जानते है – Telegram Kya Hai ? इसका इस्तेमाल कैसे करे ?


Telegram Kya Hai ? What is Telegram

Telegram Kya Hai ? What is Telegram : यह एक Messaging App है जो cloud पर आधारित Instant Social Messaging या chatting Application और voice over IP service है। क्लाउड आधारित सेवा से मतलब है कि Telegram पर जो डाटा उपलब्ध होता है वो आपके डिवाइस में स्टोर न होकर Telegram के ही Cloud server पर स्टोर होता है।

दूसरे शब्दों में कहे तो ये भी Whatsapp की तरह ही ऑनलाइन chatting सर्विस है जिसमे Users अपने मित्र, रिश्तेदार या किसी भी व्यक्ति को संदेश भेज सकते हैं। इसके अलावा आप कोई फ़ोटो, स्टिकर, ऑडियो, वीडियो और किसी भी तरह की फाइल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Telegram की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसके 500 मिलियन से भी ज्यादा users मौजूद है। इसके अलावा ये 13 भाषाओं में उपलब्ध है।

Telegram App एक ऐसी Social Messaging Service है, जिसे आप केवल Android device के लिए ही नहीं बल्कि Windows के लिए भी use कर सकते है। ये Android, iOS तथा Windows, Linux, MacOS आदि के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।


History of Telegram | टेलीग्राम का इतिहास

Telegram के इतिहास की बात करे तो हम आपको बतादे कि Telegram App रूस का है। इसे दो भाइयो Nikolai and Pavel Durov (निकोलाई और पावेल डुरोव) ने 2013 में लांच किया।

ये वो ही दोनों भाई है जिन्होंने 2006 में Russian Social Network VK को लांच किया था। जिसे बाद में Mail.ru Group ने अधिकार में ले लिया। इसी वजह से इन्होने Russian Social Network VK को छोड़ दिया था।

Telegram को iOS के लिए 14 August 2013 को और Android Device के लिए 20 October 2013 को शुरू किया गया। Telegram App या इस कंपनी की शुरुआत रूस से हुयी थी। जिसे बाद में जर्मनी स्थानांतरित कर दिया गया। वर्तमान में Telegram टीम का ऑफिस दुबई में स्थित है।


Telegram के फीचर्स | Features of Telegram

दोस्तों ! कुछ खास तरह के फीचर्स इसे बाकी अन्य Messaging Apps से अलग और बेहतर बनाते है जैसे : Telegram Channel , Telegram Groups , Telegram Stickers , Telgram Bots etc.

यही कारण है कि Telegram की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। Messaging के लिए User इस App का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे है। इसका उपयोग करना भी बिल्कुल सरल और बहुत ही आसान है।

आपने अगर अभी तक इसे Use नहीं किया तो आज ही इसे अपने Smart Phone या PC में इनस्टॉल कर लीजिये। क्योंकि ये बहुत ही कमाल का Social Messaging App है।

Telegram Kya Hai जानने के बाद अब हम इसके कुछ खास और कमाल के फीचर्स की बात करते है जो आपको Telegram का use करने के लिए दीवाना बना देंगे तो पेश है कुछ खास किस्म के फीचर्स :

Secret Chat :

Telegram की एक बहुत ही अच्छी बात ये है कि ये आपको सीक्रेट चैटिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। Secret Chat का मतलब है कि आप अपने चैट्स को Delete कर सकते है।

जब भी आप अपने दोस्तों से talking या चैटिंग करते है और आप चाहते है कि चैटिंग पूरी होने के बाद ये अपने आप Delete हो जाये और किसी को कानो कान खबर भी न चले तो आप Auto Delete के लिए Time सेट कर दीजिये। आपकी चैटिंग समय पर डिलीट हो जाएगी।

Encryption

Encryption का मतलब होता है कि किसी फाइल को कूटबद्ध करके सुरक्षित (Secure) करना। इस मामले में Telegram अन्य सभी Apps की तुलना में ज्यादा Secure Application है क्योंकि इसमें आपको 3 Layers Encryption यानि 1 Extra Security Layer की सुविधा मिलती है जबकि अन्य Messaging Apps में Encryption के 2 layers ही होते हैं।

साथ ही Voice Calls के लिए End-to-end encryption of Secret Chats (आपकी चैटिंग को सुरक्षित और गुप्त तरीके से भेजना) की सुविधा भी मिलती है।

Protact Your Chats

अगर आप चाहते है कि आपकी Personal Chat को कोई पढ़ ना पाए तो इसके लिए भी आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपनी Personal Chat को Lock | Protact कर सकते है।

Edit Your Message

Telegram में आप अपने मैसेज को Edit भी कर सकते है। कई बार ऐसा होता है कि गलती से या फिर जल्दबाज़ी में कोई मैसेज गलत टाइप होकर चला जाता है। ऐसे में आप भेजे गए संदेशो को 48 घंटे के भीतर Edit भी कर सकते है।

Live Location Sharing

Whatsapp की तरह Telegram से भी आप अपनी Live Location Share कर सकते है।

Turn Off Notifications

कई बार कुछ अनावश्यक रूप से मैसेज आ जाने से हमें परेशानी होती है या फिर कोई भी व्यक्ति अगर बार-बार मैसेज करके परेशान कर रहा है तो ऐसे में आप Particular उस Person के Contact का Notification Turn Off कर सकते है और इस मुसीबत से बच सकते है।

Send And Receive Large Files

Telegram पर आप 2 GB तक की फाइल को आसानी से Send और Receive कर सकते है। Users किसी भी फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो संदेश या फिर किसी भी तरह की फाइल (अधिकतम 2 GB ) Share कर सकते है । User व्यक्तिगत रूप से या 200,000 तक के Groups को संदेश भेज सकता है।

Use Multiple Telegram Accounts

Telegram आपको एक से अधिक Accounts बनाने की भी सुविधा प्रदान करता है। इस फीचर की वजह से ये सबका चहेता Messaging App है।

Multiple Devices

इस Messaging App का इस्तेमाल आप एक से अधिक Device के लिए भी कर सकते है।

Protocol

जैसाकि आपको बताया कि Telegram अपने Users को बहुत ही High Security Encryption प्रदान करता है। जिसके लिए ये MTProto Protocol का Use करता है।

Cloud storage

दोस्तों ! ये सबसे कमाल का फीचर है जो इसे अन्य Messaging App की तुलना में बेहतर बनाता है। Telegram Cloud Storage का इस्तेमाल करता है मतलब कि आपकी Chatting Data आपके Device में स्टोर न होकर Telegram के ही Server पर स्टोर होता है।

Stickers

Telegram में भी Whatsapp की तरह स्टीकर भेजने की सुविधा मिलती है, जो किसी भी मैसेज को ज्यादा Effective बनाती है। ये स्टीकर भी क्लाउड आधारित High Defination वाले चित्र है जो अपने आप में बहुत कुछ अभिव्यक्त कर जाते है।

Custom Folder

अभी हाल ही में मई 2020 के नवीनतम अपडेट में Telegram ने Custom Folders का भी Feature जोड़ा है जिसमें User अपने तरीके से Personal Chats या contacts और Non Contacts या किसी भी selected Chats या Group या फिर Channel को अलग-अलग Custom Folders में डाल सकता है।

Social Login | Telegram Login

अपने Users के अनुभव को खास बनाने के लिए Telegram ने फरवरी 2018 में Social Login का एक अनोखा फीचर भी लॉन्च किया है।जिसे Telegram Login नाम दिया गया है। इसमें User Telegram Account को Use करने के साथ ही किसी अन्य Website को भी Sign in कर सकता है।

Telegram Polls

दोस्तों ! Telegram Students के लिए वरदान साबित हो रहा है क्योंकि ये स्टूडेंट्स को भी एक खास तरह की क्विज उपलब्ध कराता है। इस Poll में एक User कई विकल्प लगा सकता है और फिर क्विज मोड को Enable कर दिया जाता है ताकि ग्रुप में कोई भी सही उत्तर का चयन करके अपने knowledge को बढ़ा सके । Students के लिए परीक्षाओ की तैयारी करने में ये काफी मददगार साबित हो रहा है।

Telegram Bots

जून 2015 में Telegram ने एक ऐसा प्लेटफार्म लांच किया जिसमें Third Party Developers अपनी Application Run कर सकते है। मतलब कि ये Bots बना सकते है। अब ठीक से समझिए कि Bots क्या है ?

Bots को समझने के लिए आपको एक उदहारण देता हूँ जैसे : रोबोट — जो हर काम को खुद-ब-खुद कर देता है वैसे ही Telegram में भी कई ऐसे प्रोग्राम होते है जो रोबोट की तरह स्वतः ही आपके साथ चैटिंग करते रहते है। ये बोट्स सर्वर के माध्यम से Third Party Developers के द्वारा Run किये जाते है।

जब भी आपका कोई दोस्त टेलीग्राम पर Online नहीं होता तो आप इन बोट्स के साथ Chat कर सकते है। आप किसी भी Category के बोट्स के साथ जुड़ सकते है। जैसे अगर आप Education Bot के साथ जुड़ते है तो ये केवल आपको एजुकेशन से सम्बंधित बाते ही भेजता है, अगर आप किसी Entertain Bots से जुड़ते है तो वो आपको केवल Entertain (मनोरंजन) करेगा आदि।

अब आप समझ गए होंगे कि Bots डेवेलपर्स द्वारा रन किये गए ऐसे प्रोग्राम है जो आपको अलग-अलग तरह की केटेगरी उपलब्ध कराते है जिसे आप अपने Interest के हिसाब से चुनकर चैटिंग का लुत्फ़ उठा सकते है।

Telegram Channel

सितम्बर 2015 में Telegram ने Channel बनाने का फीचर भी लांच किया। जो एक तरह का One Way Messaging Mode है। मतलब इसमें केवल Admin ही Post या मैसेज डाल सकता है। जबकि अन्य Users केवल इसे देख और पढ़ सकते है। कोई भी User अपना स्वयं का चैनल बना सकता है और किसी के Telegram Channel को Subscribe भी कर सकता है।

ये चैनल Publicaly सभी के लिए उपलब्ध होते है जिसमे कोई भी शामिल हो सकता है। और जब चाहे User उस चैनल को छोड़ भी सकता है। ये एक तरह से Broadcast Messaging Service है जिसमे Unlimited लोगों तक मैसेज Broadcast किया जा सकता है। ये दो तरह का होता है :

  • Public Channel : ये वो चैनल है जिनका कोई UserName होता है। इन्हे कोई भी सर्च करके Join कर सकता है।
  • Private Channel : ये वो चैनल है जिनसे जुड़ने के लिए आपको Admin से Invite Link प्राप्त करना होता है या फिर एडमिन द्वारा जोड़ा जाता है।

इसके साथ ही यदि कोई User चाहे तो चैनल को Mute भी कर सकता है। जिसका मतलब है कि उसे मैसेज तो प्राप्त होगा लेकिन उसे कोई Notification नहीं मिलेगा।

Telegram Groups :

जैसा कि आप सभी जानते है कि ग्रुप का सीधा सा मतलब है – लोगो का समूह। टेलीग्राम पर भी Whatsapp, Facebook की तरह कई ग्रुप बनाये जा सकते है जैसे : दोस्तों का ग्रुप, फॅमिली ग्रुप, ऑफिस ग्रुप, स्टडी ग्रुप आदि। इन सभी ग्रुप्स में हम Communicate करना , कोई भी फोटो या ऑडियो, वीडियो शेयर कर सकते है। टेलीग्राम पर दो तरह के ग्रुप देखने को मिलते है :

  • Basic Group : इस ग्रुप में हम अधिकतम 200 लोगो को जोड़ सकते है। ये ग्रुप फॅमिली, कुछ खास दोस्तों आदि के लिए बनाया जा सकता है।
  • Super Group : ये Large Group है जिसमे 2 लाख तक Users जुड़ सकते है, जो आपस में मैसेज भेज सकते है। Reply कर सकते है।

Telgram Channel और Telegram Group में क्या अंतर हैं?

दोस्तों ! Telegram में आपको Channel के साथ साथ Group बनाने की सुविधा भी मिलती है। लेकिन दोनों में कुछ अंतर है। Channel में केवल एडमिन ही मैसेज भेज सकता है जबकि अन्य यूजर केवल उस मैसेज को देख और पढ़ सकते है।

Group उन लोगो का समूह होता है जिसमे कोई भी Member मैसेज भेज भी सकता है और किसी का मैसेज देख या पढ़ सकता है। इसमें सभी ग्रुप मेंबर्स आपसे में Communication कर सकते है।


Telegram App Download or Install कैसे करे :

Telegram App Download or Install कैसे करे : दोस्तों ! इतने सारे फीचर्स को जानने के बाद अब आप Telegram App का इस्तेमाल करने के लिए बहुत उत्सुक हो रहे होंगे। तो चलिए ज्यादा इंतज़ार ना कराते हुए हम आपको बताते है कि आप इस App को इंस्टाल कैसे कर सकते है। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिए :

जैसाकि हमने आपको पूर्व में बताया की टेलीग्राम Android, iOS, Windows आदि सभी के लिए ही उपलब्ध है। तो आप अपने हिसाब से किसी भी प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते है। Telegram Use करने के लिए आप अपने Platform के हिसाब से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये और Direct Install कर लीजिये :

आप Telegram को Download या Install करने के लिए Telegram की official website को भी विजिट कर सकते है :


Telegram का इस्तेमाल कैसे करें :

आपने Telegram को Install तो कर ही लिया होगा। अब आपको बताते है कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है ? ये जानने के लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिये :

  • Telegram को इनस्टॉल किये जाने के बाद आप इसे Open कीजिये। जैसे ही आप इसे ओपन करते है। आपको Start Messaging का Option दिखायी देगा। जिस पर आप क्लिक कर देवे।
  • फिर आप अपनी Country सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए। आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP डालकर Done पर क्लिक कर देवे।
  • अब आप अपना नाम लिखकर फिर से Done कर दीजिये। मुबारक हो ! आपका Telegram Chatting करने के लिए तैयार है।

आप जिस भी तरह के प्लेटफार्म के लिए Telegram को Install करना चाहते है, उस प्लेटफार्म (Android | iPhone | Destop | macOS) के लिए ऊपर दिए गए Links से या Telegram की Website पर जाकर Install कर सकते है।

उसके बाद ऊपर बतायी गयी स्टेप्स को दोहराकर आप Telegram Account आसानी से Create कर सकते है।


आखिरी शब्द

अब आप अच्छे से जान गए होंगे कि Telegram Kya Hai और इसके कमाल के फीचर्स क्या-क्या है तथा इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। हमें भरोसा है कि आपको समझ में जरूर आया होगा।

तो देखा आपने ! Telegram App को Use करना बड़ा ही आसान है। Telegram का Use आप केवल Chatting में ही नहीं बल्कि अपने बिज़नेस को बढ़ावा देने, ऑनलाइन स्टडी करने आदि में भी कर सकते है। इसके आकर्षक फीचर्स हर किसी को Telegram Use करने पर मजबूर कर देते है। आप भी Use कीजिये और Chatting का मज़ा लीजिये।


ये भी जरूर पढ़े :


दोस्तों ! आशा करते है की आपको “Telegram Kya Hai ? इसका इस्तेमाल कैसे करे” के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले। हम इसी तरह से आपके लिए नयीं और अच्छी जानकारी लाते रहेंगे। TechnicalVK आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

1 thought on “Telegram Kya Hai ? इसका इस्तेमाल कैसे करे ?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!