Computer या Laptop में WhatsApp कैसे चलाये ?


Computer या Laptop में WhatsApp कैसे चलाये : नमस्कार दोस्तों ! WhatsApp के बारे में तो हम सब जानते है। ये एक Messaging Application है। इसने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा रखा है।

हमने WhatsApp को अक्सर अपने Smartphone में ही ज्यादातर Use किया है। लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे PC या Laptop में चलाने की भी आवश्यकता पड़ जाती है।

तो आज हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताने जा रहे है कि कैसे आप Computer या Laptop में WhatsApp चला सकते है ? How to connect Whatsapp in Computer or Laptop or How to Use WhatsApp on Laptop in Hindi.


Computer या Laptop में WhatsApp चलाना सीखे


दोस्तों ! आज के समय में WhatsApp का Use लगभग हर कोई करता है। कई बार हमे WhatsApp को PC या Laptop में चलाने की जरूरत पड़ जाती है। जैसे : कोई WhatsApp से Print देने के लिए या फिर Video chat करने के लिए आदि। आज हम आपको कंप्यूटर में WhatsApp चलाने के तीन तरीके बताने जा रहे है :

  1. WhatsApp Web
  2. WhatsApp Download for PC
  3. BlueStacks Software Download for PC

1. WhatsApp Web से Computer या Laptop में WhatsApp कैसे चलाये :

दोस्तों ! अगर आप बस एक चुटकी में ही WhatsApp को Computer से जोड़ना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए बेहद फायदेमंद है। WhatsApp Web की मदद से आप Computer को बड़ी आसानी से जोड़ सकते है और WhatsApp का लुत्फ़ उठा सकते है। ये तरीका सबसे अधिक लोकप्रिय भी है। तो चलिए जानते है कि कैसे आप WhatsApp Web के माध्यम से WhatsApp को PC में चला सकते है :

अगर आप WhatsApp Web की सहायता से Computer में WhatsApp चलाना चाह रहे तो ध्यान रहे कि जिस स्मार्ट फ़ोन को आप Computer से जोड़ना चाहते है। उस Smartphone और Computer दोनों में ही NET connectivity होना जरूरी है।

WhatsApp ने WhatsApp Web के रूप में बड़े ही कमाल का Feature जोड़ा है । इसकी मदद से आप किसी भी Mobile Phone के WhatsApp को Computer में जोड़ सकते है। नीचे हम आपको कुछ Steps बता रहे है, जिन्हे फॉलो करके आप WhatsApp को PC में चला पाएंगे :

Step : 1.

सबसे पहले आप गूगल में WhatsApp Web लिखकर सर्च कीजिये और अब आप WhatsApp Web site पर क्लिक कीजिये। आप चाहे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी Direct इस साइट को विजिट कर सकते है :

जैसे ही आप इसे क्लिक करते है, आपको नीचे इमेज में दिखाए अनुसार QR Code दिखाई देगा।

Step : 2.

अब आप जिस भी Smartphone के WhatsAapp को Computer में जोड़ना चाहते है। उसके WhatsApp को Open कीजिये। नीचे इमेज में दिखाए अनुसार Top Right Corner में Three Dots (…) पर क्लिक कीजिए।

यहाँ आपको WhatsApp Web पर क्लिक कर देना है। इससे Smartphone का Scanner on हो जायेगा।

Step : 3.

अब आप PC/Computer/Laptop में दिखाई दे रहे QR Code को Mobile से Scan कर लीजिये। ये लीजिये आपके Mobile Phone का WhatsApp Computer से जुड़ चुका है।

अब आप जितना चाहो उतना WhatsApp को computer में चला सकते हो। Computer Screen पर आपको अपने Mobile WhasApp का पूरा Interface हूबहू नज़र आएगा। Computer पर आपको सभी WhatsApp Group या नंबर भी दिख जायेंगे।

तो दोस्तों आपको ये तरीका कैसा लगा। है ना ! बड़ा ही मज़ेदार फीचर। आप बस कुछ ही सेकंड में अपने WhatsApp को PC से Connect कर सकते है और इसका आनंद ले सकते है। चलिए अब आपको दूसरा तरीका भी बता देते है।


2. WhatsApp Download करके Computer या Laptop में कैसे चलाये :

अगर आप बार-बार QR Code स्कैन करके थक गए है। और आप हमेशा के लिए ही अपने Computer में WhatsApp Use करना चाहते है तो ये तरीका आपको बहुत पसंद आने वाला है।

आप WhatsApp की Official साइट विजिट कीजिये और PC के लिए उपलब्ध WhatsApp Application Download कर लीजिये। आप नीचे दिए Link पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है :

अपने PC System के अनुसार आप WhatsApp Application Download कर लीजिये तथा इसके बाद इसे अपने कंप्यूटर में Install कर लीजिये। Installation बिल्कुल वैसे ही है, जैसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में करते है। Account बनाकर आप WhatsApp को कंप्यूटर पर हमेशा के लिए चला सकते है। अब आपको QR Code स्कैन भी नहीं करना पड़ेगा।


3. BlueStacks Software से PC में WhatsApp कैसे चलाये :


दोस्तों ! अगर आपके PC का System WhatsApp Application Software को Support नहीं करता है तो कोई बात नहीं। आप Bluestacks Software की सहायता से भी WhatsApp को PC या लैपटॉप में चला सकते है। इस Software से आप WhatsApp ही नहीं बल्कि अपने Android Phone के सभी Apps आसानी से Computer में चला सकते है।

  • Bluestacks एक ऐसा Computer Software है, जो आपके System में किसी भी Android Apps को चलाने में मदद करता है। आप जितने मर्ज़ी और जो चाहो Apps Install करके कंप्यूटर में चला सकते है। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Bluestaks Software को डाउनलोड कर लीजिये।
  • अब इसे Computer में Install करके ओपन कीजिये। अब आप WhatsApp PC में आसानी से चला पाएंगे।

इसप्रकार दोस्तों ! आप WhasApp Web या WhatsApp Download करके अपने PC या लैपटॉप में WhatsApp का लुत्फ़ उठा सकते है। कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। आप आसानी से किसी भी तरीके से WhatsApp चला सकते है।


ये भी जरूर पढ़े :


पसंद आया तो शेयर कीजिये :

दोस्तों ! आशा करते है कि आपको “Computer या Laptop में WhatsApp कैसे चलाये ?” के बारे में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी । अगर आपको फिर भी WhatsApp Computer या Laptop में चलाने में कोई दिक्कत आती है तो आप बेझिझक Comment Box में लिख सकते है।

तो अब इस मज़ेदार जानकारी के लिए एक Share तो आपको करना ही है। साथ ही आपने दोस्तों, परिवारजनों, रिश्तेदारों को भी इस कमाल के Feature के बारे में बताइये। उन्हें Technicalvk पर invite कीजिये। ताकि वे भी इसका लाभ उठा सके। धन्यवाद !


Leave a Comment

error: Content is protected !!