WhatsApp पर बिना नंबर Save किये मैसेज कैसे करे 2022


WhatsApp पर बिना नंबर Save किये मैसेज कैसे करे All Hindi Mein Jankari: नमस्कार दोस्तों ! हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक ख़ास ट्रिक्स लेकर। हम सभी मैसेज भेजने के लिए WhatsApp जैसे कई Social Media Apps का इस्तेमाल करते है।

जब भी हम किसी को WhatsApp से मैसेज करना चाहते है तो हमें पहले उसके Contact Number Save करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता दे कि आप बिना नंबर सेव किये ही WhatsApp पर मैसेज भेज सके तो क्या आप यकीन करेंगे ?

दोस्तों ! बहुत बार ऐसा होता है कि हमें ऐसे लोगों को भी मैसेज भेजना पड़ जाता है, जिनके नंबर सेव करने की हमें जरुरत नहीं होती। लेकिन क्या आप जानते है कि एक तरीका ऐसा भी है, जिसकी मदद से आप बिना नंबर सेव किये भी WhatsApp पर चैट कर सकते है।

अगर आप भी जानना चाहते है इस खास ट्रिक्स के बारे में, तो बने रहिये हमारे साथ : WhatsApp Par Bina Number Save Kiye Message Kaise Kare in Hindi.


बिना नंबर Save किये WhatsApp Message कैसे करे ?


WhatsApp API Se Direct Message Send Kaise Kare in Hindi : दोस्तों ! आज WhatsApp दुनियाभर में बहुत ही लोकप्रिय Messaging App बन गया है। इस App के जरिये आप ना केवल चैट ही कर सकते है, बल्कि फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते है। लेकिन कई बार हमें ऐसे लोगों को भी मैसेज या फाइल Send करना पड़ जाता है, जिनके नंबर हमारे फ़ोन की Contact List में Save नहीं होते है।

आमतौर पर हमें WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले पहले नंबर सेव करना पड़ता है। Contact List में उस नंबर के रिफ्लेक्ट होने पर ही आप मैसेज भेज सकते है।

कई बार हम सोचते है कि खास कोई ऐसा तरीका पता चल जाये कि हमें चैटिंग के लिये नंबर सेव करना ही ना पड़े। क्या जानना चाहोगे ऐसा ही एक खास तरीका, जो आपकी इस प्रॉब्लम को चुटकियों में Solve कर सकता है। तो चलिए जानते है इस ट्रिक्स के बारे में : Bina Number Save Kiye WhatsApp Message Kaise Bhejen in Hindi.

Step : 1.

How to Send Message to Anyone Without Saving Contact in Hindi : सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में किसी भी Browser को ओपन कर लीजिये। फिर नीचे दिया गया लिंक कॉपी कीजिये और अपने ब्राउज़र के सर्च बार में पेस्ट करके Enter कर दीजिये। आप दोनों लिंक्स में से किसी भी एक लिंक को इस्तेमाल कर सकते है :

https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX

या

https://wa.me/xxxxxxxxxx


ध्यान रहे, आपको X की जगह Country Code के साथ उस मोबाइल नंबर को डालना है, जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते है। उदाहरण के लिये अगर आप 9876543210 पर कोई मैसेज भेजना चाह रहे है, तो आप ब्राउज़र में इस तरह से डाल दीजिये :

https://api.whatsapp.com/send?phone=919876543210

या

https://wa.me/919876543210

आपको बता दे कि मोबाइल नंबर के आगे सदैव कंट्री कोड का इस्तेमाल जरूर करना है। जैसे यहाँ हमने भारत का कंट्री कोड 91 लगाया है। जो हर देश का अलग-अलग होता है।

Step : 2.

Bina Number Save Kiye WhatsApp Chating Kaise Kare in Hindi : इस लिंक को ब्राउजर में पेस्ट करने के बाद Enter Press कर दीजिये। एंटर दबाते ही आपके सामने एक चैट बॉक्स खुल जायेगा। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है :

Bina Number Save Kiye WhatsApp Chating Kaise Kare in Hindi
Bina Number Save Kiye WhatsApp Chating Kaise Kare in Hindi

इसके बाद आप Continue to Chat पर क्लिक कर दीजिये। अब आप नंबर बिना सेव किये ही उस नबंर पर व्हाट्सप्प मैसेज कर सकते हैं। घबराये नहीं, नंबर सेव बिना किये भी आपकी चैटिंग अन्य चैट की तरह सुरक्षित ही होगी।

WhatsApp Web Se Direct Message Send Kaise Kare in Hindi : अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र पर इस ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहते है तो कोई बात नहीं। आपको Continue to Chat पर क्लिक करने के बाद use WhatsApp Web के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp API Se Direct Message Send Kaise Kare in Hindi
WhatsApp API Se Direct Message Send Kaise Kare in Hindi

फिर बार कोड को स्कैन करके अपने मोबाइल के व्हाट्सप्प को कनेक्ट कर लेना है। अब आप बिना सेव किये ही उस नंबर पर डायरेक्ट चैटिंग कर सकते है। अगर आपको WhatsApp Web का इस्तेमाल करना नहीं आता तो आप हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़िये :

एक बात जहन में रखे, आप जिस नंबर पर सेव किये बिना डायरेक्ट मैसेज करना चाह रहे है, उसपर WhatsApp चालू होना चाहिए। मतलब जिस नंबर पर आप मैसेज कर रहे हैं, वो WhatsApp का इस्तेमाल करता हो। इस ट्रिक से आप एक समय में केवल एक ही यूजर से चैट कर सकते है।


बिना नम्बर Save किये Whatsapp पर Message भेजने वाला App


Bina Number Save Kiye WhatsApp Message Karne Wala App in Hindi : दोस्तों ! हमने नंबर सेव किये बिना डायरेक्ट ऑनलाइन तरीके से तो मैसेज करना सीख लिया। लेकिन अगर हम नंबर को सेव किये बिना, किसी को App के जरिये मैसेज करना चाहे तो ये भी संभव है।

अच्छा तो हम आपको एक दूसरा तरीका भी बता दे रहे है। इसके लिये आपको एक खास App की जरूरत होगी। तो चलिए कुछ सिम्पल स्टेप्स के माध्यम से जानते है :

Step : 1.

WhatsAuto Reply App Se Direct Message Send Kaise Kare in Hindi : सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WhatsAuto – Reply App को इनस्टॉल कर लेना है। आप चाहे तो नीचे दिये गये लिंक से भी इसे डायरेक्ट इनस्टॉल कर सकते है :

WhatsAuto Reply App Se Direct Message Send Kaise Kare in Hindi
WhatsAuto Reply App Se Direct Message Send Kaise Kare in Hindi

App Install करने के बाद इसे अपने मोबाइल में ओपन कर लीजिये। अब आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई दे रहा होगा :

Bina Number Save Kiye WhatsApp Message Karne Wala App in Hindi
Bina Number Save Kiye WhatsApp Message Karne Wala App in Hindi

यहाँ पर आपको Right Side में सबसे ऊपर एक Arrow का Icon दिखाई देगा, जो कि Direct Message करने के लिये है, इस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step : 2.

How to Send WhatsApp Message Without Saving Mobile Phone Number in Hindi : अब आपके सामने एक नया पेज खुलता है। यहाँ आपको उस नंबर के Country Code को सेलेक्ट कर लेना है। जैसे इंडिया का Country Code +91 हैं। हर देश का अपना एक अलग कोड होता है।

How to Send Whatsapp Message Without Saving Mobile Phone Number in Hindi
How to Send Whatsapp Message Without Saving Mobile Phone Number in Hindi

Country Code सेलेक्ट कर लेने के बाद उस Phone Number को डाल दीजिये, जिस पर आपको डायरेक्ट मैसेज करना है।

नीचे आपको Message का ऑप्शन भी दिख रहा होगा। जिसमें आप “Hi” या फिर कुछ भी टाइप कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते हैं। ये Optional ही होता है।

इसके बाद Send करने के लिये Arrow Icon बटन पर क्लिक कर दीजिये। क्लिक करते ही आप उस Number पर चैट के करने के लिये WhatsApp पर Redirect हो जाते है। अब आप बहुत ही आसानी से नंबर सेव किये बिना चैटिंग का लुत्फ़ उठा सकते है।

इसप्रकार दोस्तों ! अब आप WhatsApp पर Number Save किये बिना ही किसी को भी Direct Message Send कर सकते है। आप अपनी मर्ज़ी अनुसार दोनों में से किसी भी तरीके को इस्तेमाल कर सकते है। ये बहुत आसान है।


ये भी जरूर जाने :


अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

तो देखा आपने ! है ना कमाल कि ट्रिक। आशा है कि आपको आज की जानकारी “WhatsApp पर बिना नंबर सेव किये मैसेज कैसे करे 2022” बेहद पसंद आयी होगी। साथ ही ये ट्रिक बहुत ही काम की भी लगी होगी।

अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर इसे शेयर जरूर कीजिये, ताकि वे भी इसका फायदा उठा सके। इसी तरह की खास जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ। धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!