Lyrical Photo Status Video कैसे बनाये ? (Beely App से)


Beely App से Lyrical Photo Status Video Kaise Banaye in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आज के समय में Lyrical Photo Status Video का चलन बहुत बढ़ता चला जा रहा है। जिसे देखो WhatsApp पर लिरिकल वीडियो स्टेटस लगाता नज़र आता है। इन्हें देखकर आपका भी कई बार मन किया होगा कि क्यों ना हम भी इस तरह के लिरिक्स वीडियो बनाये। लेकिन क्या आप जानते है कि किस तरह आप लिरिक्स वीडियो बना सकते है।

ये सभी Lyrical Status Video कुछ खास Apps की मदद से बनाये जाते है। लेकिन कैसे और कौनसे एप्प से ये सब होगा। अगर आप भी सीखना चाहते है कि कैसे आप भी Social Media Apps पर Lyrics Video का Status लगा सकते है ? तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़िए। यकीन मानिये, इसे पढ़ने के बाद आप भी अपनी मनपसंद का स्टेटस वीडियो बना पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है : How To Make Lyrical Status Video In Hindi.


Beely App क्या है ? What is Beely App in Hindi


Beely Lyrical Video Status App Kya Hai in Hindi : दोस्तों ! जैसाकि हमने बताया कि लिरिकल वीडियो बनाने का काम किसी App की मदद से ही हो सकता है। यूँ तो कई ऐसे Apps है, जो आपकी स्टेटस वीडियो बनाने में हेल्प करते है। लेकिन आज हम आपको सबसे अधिक लोकप्रिय और खास App के बारे में बताने जा रहे है।

दोस्तों ! इस App का नाम है : Beely App. यह एक Black BG Lyrical Video Status And Slideshow – App है। ये पूरी तरह से Made in India मतलब India का ही App है। इस App को खासतौर से Lyrical Status Video बनाने और Photo पर Music Song लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसके अलावा ये WhatsApp Status और Instagram Stories या Post को भी डाउनलोड करने की सुविधा देता है। ये वो App है, जो लिरिकल वीडियो बनाने के लिए आपको कई सारे फीचर्स उपलब्ध कराता है। इनकी सहायता से आप अपने Lyrical Status को ख़ूबसूरत और आकर्षक बना सकते है।

इस App से आप अपनी Photo पर Lyrics के साथ में Music भी लगा सकते है। और फिर इसे WhatsApp जैसे Social Media Apps पर शेयर कर सकते है। या फिर स्टेटस भी लगा सकते है। इस प्रकार हम कह सकते है कि यह एक Best Lyrics Video Editor And Slideshow Maker App है। तो चलिए अब जल्दी से सीखते है : Lyrical Photo Status Video कैसे बनाये? (Beely App से)


Beely App से Lyrical Photo Status Video कैसे बनाये ?


WhatsApp Status Video Kaise Banaye in Hindi : Beely App से Lyrics Video बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको Just कुछ आसान सी स्टेप्स फॉलो करनी है, जो इसप्रकार से है :

Step : 1.

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Beely App को Install कर लीजिये। आप नीचे दिए लिंक से भी इसे इनस्टॉल कर सकते है :

Install करने के बाद आप इसे अपने स्मार्ट फ़ोन में ओपन कर लीजिये। आपको बता दे कि इस एप्प को इस्तेमाल करना बड़ा आसान काम है। इसे Use करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।

Step : 2.

Beely App Kya Hai Aur Kaise Istemal Kare in Hindi : आप सीधे इस एप्प को बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। जब आप इसे ओपन कर लेते है तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नज़र आता है।

Beely App Kya Hai Aur Kaise Istemal Kare in Hindi
Beely App Kya Hai Aur Kaise Istemal Kare in Hindi

यहाँ आपको बिल्कुल नीचे तीन ऑप्शन नज़र आ रहे होंगे :

  • Lyrics
  • Slide Show
  • My Videos
  • Lyrics : लिरिक्स ऑप्शन से हम Lyrical Video Status बना सकते है। जिसे आज हम अच्छे से सीखने की कोशिश करेंगे।
  • Slide Show : इस ऑप्शन से आप अपनी Photo या Image पर Music लगाकर वीडियो बना सकते है। और फिर इन्हें Status पर लगा सकते है।
  • My Videos : इसमें आपके Save किये गए Videos की लिस्ट होती है। जिन्हे आप कभी भी देख सकते है।

Step : 3.

Beely WhatsApp Saver or Insta Saver Se Status Download Kaise Kare : आपको Top Left Side Corner में थ्री लाइन्स पर क्लिक कर देना है। यहाँ आपको दो कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है :

WhatsApp Saver or Insta Saver Se Status Download Kaise Kare
WhatsApp Saver or Insta Saver Se Status Download Kaise Kare
  • Whatsapp Saver और
  • Insta Saver

दोस्तों ! जब आप अपने स्मार्ट फ़ोन में अपने साथियो के Status देखते है, तो आपको स्टेटस को डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता। लेकिन आप इस App की मदद से अब स्टेटस को डाउनलोड भी कर सकते है।

किसी का WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करे ?

How to download or save someone’s WhatsApp Status in Hindi : इसके लिए आप अपने WhatsApp स्टेटस को ओपन कीजिये। और आप जिस भी दोस्त के स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते है, उसे देख लीजिये।

अब आप Beely App के Whatsapp Saver ऑप्शन पर जाइए। यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलते है :

  • Videos
  • PhotoS और
  • Saved

आपने अगर स्टेटस पर वीडियो देखा है तो ये आपको Videos में मिलेगा। और यदि आपके दोस्त ने स्टेटस में फोटोज लगा रखी है। तो आपको Photos वाले ऑप्शन में ये फोटोज दिख जायेगी।

Kisi Ke WhatsApp Status Ko Kaise Download Save Kare
Kisi Ke WhatsApp Status Ko Kaise Download Save Kare

ध्यान रखिये , यहाँ आपको उसी Status की फोटो और वीडियो Show होगी, जिसे आपने WhatsApp Status पर देखा है। Whatsapp Saver में आपको फोटो या वीडियो पर शेयर और डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाता है। आप इन्हें डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड होने के बाद ये आपको Saved ऑप्शन में मिल जायेगी।

किसी की Instagram Post/Story कैसे डाउनलोड करे ?

How to download or Save someone’s Instagram Post/Story in Hindi : अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है तो आप अपने यार-दोस्तों की इंस्टा स्टोरीज या पोस्ट को भी Beely App से Download कर सकते है।

इसके लिए आप Instagram ओपन कीजिये और जिस दोस्त की Story या Post डाउनलोड करना चाहते है। उसे Copy Link कर लीजिये। अब आप Beely App के Insta Saver ऑप्शन पर जाइए।

Kisi Ki Instagram Story or Post Ko Kaise Download Kare
Kisi Ki Instagram Story or Post Ko Kaise Download Kare

ऊपर Download Button के Left में Link को पेस्ट कर दीजिये और फिर डाउनलोड पर क्लिक कर दीजिये। अब आपको Download Post का ऑप्शन दिख जायेगा। इस पर क्लिक करके आप इसे Save कर सकते है।

तो देखा दोस्तों ! ये App ना केवल Lyrical Status Video बनाने के ही काम आता है। बल्कि स्टेटस को डाउनलोड करने में भी मददगार है।

Step : 4.

Lyrics Wale Video Kaise Banaye in Hindi : Beely App से लिरिकल वीडियो बनाने के लिए, आप नीचे Lyrics ऑप्शन को सेलेक्ट रहने दीजिये। आपको कई सारे Songs की लिस्ट दिखाई दे रही होगी।

यहाँ आपको Songs की कई केटेगरी देखने को मिल जाती है जैसे :Trending, Popular, Birthday, Love, God, Friendship आदि। आप अपनी पसंद अनुसार किसी भी केटेगरी को Choose कर लीजिये। अगर आप God केटेगरी को सेलेक्ट करते है तो आपको God से रिलेटेड गानों की अच्छी खासी लिस्ट मिल जाती है।

Beely App Se Lyrical Music Song Kaise Use Kare in Hindi
Beely App Se Lyrical Music Song Kaise Use Kare in Hindi

Beely App Se Lyrical Music Song Kaise Use Kare in Hindi : जैसे मान लीजिये आप हनुमान जी का लिरिकल वीडियो बनाना चाहते है। तो आप God को सेलेक्ट करके हनुमानजी का कोई भी पसंदीदा गाना Choose कर लीजिये। गाने पर क्लिक करते ही ये डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाता है। अब आपके सामने Create का ऑप्शन Show होता है। इस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step : 5.

How to make Lyrical Photo Status Video in Hindi : अब आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी :

How to make Lyrical Photo Status Video in Hindi
How to make Lyrical Photo Status Video in Hindi

यहाँ आपको हनुमानजी गाने के लिरिक्स चलते हुए दिखाई देंगे। नीचे आपको कई सारे फीचर्स भी मिलते है। जिनकी मदद से आप अपने Lyrical Video को सुन्दर और Attractive बना सकते है।

लिरिकल स्टेटस वीडियो बनाने के लिए Beely App के खास फीचर्स :

Features or Options of Beely App to Make Lyrical Status Video in Hindi : चलिए हम थोड़ा सा इन फीचर्स को समझ लेते है ताकि आप बेहतर लिरिकल वीडियो बना सके।

Gallery :

इस ऑप्शन से आप अपनी फ़ोन गैलरी से कोई भी Photo या Image सेलेक्ट कर सकते है। इसके अलावा आप किसी Video को भी सेलेक्ट कर सकते है। अब आपके पसंदीदा म्यूजिक के लिरिक्स Selected Photo या Video पर चलने लग जाएंगे।

BG :

यहाँ BG का मतलब Background है। आप अपने किसी भी Lyrical Music के साथ मनपसंद बैकग्राउंड लगा सकते है। यहाँ भी आपको बैकग्राउंड की कई Categories देखने को मिल जाती है। जैसे : General, Love, God, Birthday Etc.

Setting :

यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलते है :

  • Lyrics position : इससे आप लिरिक्स को Center (मध्य) या Bottom (नीचे) में कर सकते है।
  • Opacity : इससे आप Background को Light या Dark कर सकते है।
Screen Rotate :

ये फीचर बड़े काम का है। अगर आप फ़ोन के लिए स्टेटस वीडियो बनाना चाहते है तो आप Portrait View ( 9 : 16 Size) को सेलेक्ट कर लीजिये। अगर आप कोई वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते है तो Landscape View (16 : 9 Size) ले सकते है।

Style :

इस ऑप्शन से आप Lyrics की कई Font Style Choose कर सकते है। आपको जो भी Style पसंद आये, आप उसे सेलेक्ट कर लीजिये।

Lyrics :

इससे आप अपनी पसंद का कोई भी Music Lyrics सेलेक्ट कर सकते है या बदल सकते है।

User Tag :

इस पर क्लिक करके आप अपने नाम का टैग लगा सकते है। जो आपको लिरिकल वीडियो पर Beely Logo के ठीक नीचे दिखाई देगा।

इसप्रकार आप इन सभी फीचर्स की मदद से Lyrical Status Video को पहले से ज्यादा Effective बना सकते है।

Step : 6.

हम आपको एक Lyrical Status Video बनाकर बता रहे है। जैसा कि हमने Hanuman Ji का Lyrical Song सेलेक्ट कर लिए था।

  • Beely App Se Lyrical Video Ka Background Kaise Lagaye : अब आप BG में जाकर ऊपर God केटेगरी को सेलेक्ट कर लीजिये। यहाँ आपको Hanuman Ji की कई Pics मिल जायेगी। आप इनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर लीजिये।
Beely App Se Lyrical Status Video Ko Kaise Save Share Kare
Beely App Se Lyrical Status Video Ko Kaise Save Share Kare
  • अगर आप अपने फ़ोन से हनुमान जी की फोटो लेना चाहते है तो आप BG के बगल में Gallery ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। अब आप हनुमान जी की फोटो को सेलेक्ट कर लीजिये। अब देखिये आपकी सेलेक्ट की गयी फोटो पर लिरिक्स चलने लगते है।
  • Beely App Se Lyrical Video Ki Screen Rotate Kaise Kare : आप लिरिकल वीडियो को Portrait या Landscape बनाना चाहते है तो Screen Rotate में जाकर सेलेक्ट कर लीजिये।
Beely App Se Lyrical Video Ki Screen Rotate Kaise Kare
Beely App Se Lyrical Video Ki Screen Rotate Kaise Kare
  • यदि आप Lyrics की Position सेट करना चाहते है तो Setting में जाकर Lyrics Position में Center या Bottom सेलेक्ट कर लीजिये।
  • Beely App Se Lyrical Status Video Ki Font Style Kaise Set Kare : अगर आप लिरिक्स की Font Style बदलना चाहते है तो Style पर जाकर कर सकते है।
Beely App Se Lyrical Status Video Ki Style Kaise Set Kare
Beely App Se Lyrical Status Video Ki Style Kaise Set Kare
  • यहाँ आपको कई Style Format मिल जायेंगे। आपको जो भी पसंद आये, उसे सेलेक्ट कर लेवें। आपका Lyrical Status Video आपके अनुसार बनकर तैयार है।

Step : 7.

Beely App Par Lyrical Photo Status Video Ko Save Kaise Kare : ये सब कर लेने के बाद आप Top Right Corner में Quality ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। यहाँ यहाँ आपको दो तरह की Video Quality के ऑप्शन मिलते है :

  • Standard : For Normal Video Quality
  • Full HD : For High Video Quality

आप जैसी वीडियो क्वालिटी चाहते है, सेलेक्ट करके Save के बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Beely App Par Lyrical Photo Status Video Ko Save Kaise Kare
Beely App Par Lyrical Photo Status Video Ko Save Kaise Kare

Lyrical Status Video Ko Kaise Save Share Kare on Beely App : कुछ ही सैकण्ड्स में आपका Video 100% कन्वर्ट होकर तैयार हो जायेगा।

Beely App Se Lyrical Status Video Ko Kaise Save Share Kare
Beely App Se Lyrical Status Video Ko Kaise Save Share Kare

अब आप इसे किसी भी Social Media Apps पर Share कर सकते है। और चाहे तो आप इसे स्टेटस पर भी लगा सकते है।


ये तो कमाल हो गया दोस्तों ! अब तक आप जिस तरीके की तलाश कर रहे थे, वो अब आपके सामने है। और इस तरीके से आप अपने मनपसंद Lyrical Status Video बनाकर एन्जॉय कर सकते है।

तो कैसा लगा आपको आज का टॉपिक ! है ना बड़ा ही Interesting . आज हमने “Beely App से Lyrical Photo Status Video कैसे बनाये ?” के बारे में विस्तार से सीख लिया है। अब आप कैसा भी लिरिकल वीडियो बना कर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है।

ये भी अच्छे से सीखे :


पसंद आया तो शेयर कीजिये :

आशा करते है कि आपको आज का टॉपिक “Beely App से Lyrical Photo Status Video कैसे बनाये ?” बहुत पसंद आया होगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताये कि आपको हमारा ये तरीका कैसा लगा ? हमें आपके सही जवाब का इंतज़ार रहेगा।

इस जानकारी को अपने यार-दोस्तों, रिश्तेदारों को भी जरूर शेयर कीजिये ताकि वे भी Lyrical Status Video बनाकर Entertain कर सके। आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !


Leave a Comment

error: Content is protected !!