Instant E-Pan Card कैसे बनाये [Free] | E-Pan Card क्या है ?


मात्र 10 मिनिट में Instant E-Pan Card कैसे बनाये ? Free Mein Instant E-Pan Card Kaise Banaye in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! पैन कार्ड के बारे में हम सभी भली-भाँति परिचित है। पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। कोई भी वित्तीय लेनदेन करना हो या बैंक अकाउंट Open कराना हो आदि सभी में पैन कार्ड का होना जरूरी है।

बहुत बार हमें पैन कार्ड की इंस्टेंट जरुरत आन पड़ती है। और इसके लिए हमें चक्कर काटने पड़ जाते है। लेकिन दोस्तों ! आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है, जिसकी मदद से आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है और ना ही एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता है।

जी हाँ दोस्तों ! सही सुना आपने, अब आप घर बैठे ही बिल्कुल फ्री में पैन कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते है और केवल 10 मिनिट में ही E-Pan Card प्राप्त कर सकते है। तो चलिये जानते है कि कैसे आप ई-पैन कार्ड तुरन्त बना सकते है ? : e-filing Instant E-Pan Card Apply with Aadhar in Hindi.


E-Pan Card क्या है ? What is E-Pan Card in Hindi ?


E-Pan Card Kya Hota Hai Hindi Mein Jankari : दोस्तों ! आपको बता दे कि पैन कार्ड दो तरह के होते है :

  • E-Pan Card और
  • Physical Pan Card

यहाँ हम आपको E-Pan Card के बारे में ही पूरी प्रोसेस बताने जा रहे है। E-Pan Card आयकर विभाग द्वारा जारी एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट होता है। ये एक सरल, Paperless और Aadhaar e-KYC based Process है। इससे आप केवल 10 मिनिट में ही E-Pan Card प्राप्त कर सकते है और वो भी बिल्कुल फ्री।

इसके लिए केवल आपको आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। ध्यान रहे कि आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना जरुरी है, ताकि प्रोसेस के समय आपके आधार Linked मोबाइल पर OTP प्राप्त हो सके।

जबकि Physical Pan Card के लिए आपको कुछ निश्चित राशि का भी भुगतान करना होता है और साथ ही कुछ Documents भी स्कैन करने पड़ सकते है। ये पैन कार्ड आपको डाक से कुछ दिनों के इंतज़ार के बाद प्राप्त होता है।

आपको बता दे कि E-Pan Card भी Physical Pan Card की ही तरह काम आता है। साथ ही इसे बनाने और प्राप्त करने की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है।


[ FREE ] घर बैठे 10 मिनट में ई-पैन कार्ड कैसे बनाये ?


E-filing E-Pan Card Free Mein Turant Kaise Banaye in Hindi : दोस्तों ! चलिए ज्यादा देरी ना करते हुये जल्दी से सीखते है कि मात्र 10 मिनिट में पैन कार्ड कैसे बनाये ? इसके लिये आप निम्न Steps फॉलो कीजिये :

Step : 1.

सबसे पहले आप आयकर विभाग की Official Site www.incometax.gov.in पर विजिट कीजिये। आपके सामने कुछ इस तरह का पेज Open होता है :

Instant E Pan Free Mein Kaise Banaye in Hindi
Instant E-Pan Free Mein Kaise Banaye in Hindi

Step : 2.

How to Get New e-Pan in Hindi : यहाँ आपको Left Side बार में Instant E-Pan Card का ऑप्शन दिख रहा होगा। जैसाकि आप ऊपर इमेज में देख सकते है। इसपर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलता है।

How to Get NEW E Pan in Hindi
How to Get New E-Pan in Hindi

यहाँ आप Get New e-PAN पर क्लिक कर दीजिये। आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ही E-Pan Card के लिए अप्लाई कर सकते है।

Step : 3.

10 Minute Mein Naya E-Pan Card Kaise Banaye in Hindi : यहाँ आप निर्धारित बॉक्स में अपने आधार कार्ड के 12 अंक डालिये। फिर “I confirm that” * पर चेक करके Continue पर क्लिक कर दीजिये।

10 Minite Mein Naya E Pan Card Kaise Banaye in Hindi
10 Minute Mein New E-Pan Card Kaise Banaye in Hindi

Step : 4.

क्लिक करते ही आपके आधार Linked मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होता है। इसे डालने के बाद फिर से Continue पर क्लिक कर दीजिये।अब आपके सामने आधार कार्ड से ली गयी पूरी जानकारी आ जायेगी। जिसे आपको Accept करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Step : 5.

Aadhaar की Details Validate करने के बाद आपको Next स्टेप में PAN Details को Update कर देना है। ये लीजिये दोस्तों ! आपके E – Pan Card की प्रोसेस कम्पलीट हो चुकी है। नीचे आपको Successfully Submit का मैसेज भी मिल जायेगा और साथ ही Acknowledgment number / PAN Request Number भी आपको प्राप्त हो जाते है।


ई-पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? E-Pan Ka Status Check Kaise Kare


How to Check Status or Download E-Pan Card in Hindi : E-Pan Card की प्रोसेस Successfully सबमिट करने के बाद आप Check Status/ Download PAN पर क्लिक कीजिये। इससे आप E-Pan Card का स्टेटस चेक कर सकते है और इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है। इसके लिये आपको बस कुछ आसान सी स्टेप्स फॉलो करनी है :

Step : 1.

E-Pan Card Status Check or Download Kaise Kare in Hindi : फिर से आयकर विभाग की साइट के होम पेज पर जाकर Instant E-Pan पर क्लिक कर दीजिये। यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे है। आप Check Status/ Download PAN के Continue ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

E Pan Card Status Check or Download Kaise Kare in Hindi
E-Pan Card Status Check or Download Kaise Kare in Hindi

Step : 2.

यहाँ आप अपने 12 अंको के आधार नंबर डालकर Continue पर क्लिक कर दीजिये। आपके Aadhar Registered Mobile पर एक OTP प्राप्त होता है। इसे डालकर फिर से Continue पर क्लिक कर दीजिये।

How to Check Status or Download E Pan Card in Hindi
How to Check Status or Download E-Pan Card in Hindi

Step : 3.

यहाँ आप E-Pan Card Download के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने E-Pan Card की Pdf File आसानी से Download कर सकते हैं। इसे आप PVC कार्ड पर प्रिंट करा के भी काम में ले सकते है।


E-Pan Card को खोलने का Password क्या है ?


How to Open E-Pan Card Pdf File with Password in Hindi : दोस्तों ! E-Pan Card की Pdf File Password Protected होती है। इसे खोलने के लिये आपको कुछ निश्चित पासवर्ड लिखना होता है। इस फाइल को खोलने में बहुत से लोगों को समस्या आती है।

घबराये नहीं दोस्तों ! जब भी आप अपने E-Pan Card की Pdf File खोलते है तो आपको अपनी जन्म दिनांक को सही फॉर्मेट में लिख देना है। आपकी जन्म दिनांक ही आपके E-Pan Card Pdf File का पासवर्ड है। लेकिन इसे आपको एक निश्चित फॉर्मेट में लिखना होगा। तब ही आप अपने E-Pan Card की Pdf File को Open कर सकते है।

उदाहरण के लिये अगर आपकी जन्म दिनाक 28 सितम्बर 1987 है तो आपके E-Pan Card की Pdf File का पासवर्ड फॉर्मेट होगा : 28091987. इसे डालने पर आपके E-Pan Card की Pdf File Open हो जायेगी।

तो देखा आपने ! कितना आसान है ना E-Pan Card बनाना। दोस्तों ! उम्मीद करते है कि आपको आज की जानकारी बहुत ही अच्छी और उपयोगी लगी होगी।


ये भी जरूर समझे :


पसंद आया तो शेयर कीजिये :

आशा करते है कि आपको आज की जानकारी “Instant E-Pan Card कैसे बनाये [Free] | E-Pan Card क्या है ?” बेहद पसंद आयी होगी। इस उपयोगी जानकारी को अपने साथियों के साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा उठा सके और व्यर्थ की भागादौड़ी से बच सके। धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!