YouTube Keyboard Shortcuts जो हर यूजर को जरूर जानने चाहिए


20 Amazing YouTube Keyboard Shortcuts Full Information in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! YouTube के नाम से तो आप सभी भली-भांति परिचित है ही। हम सभी जानते है कि YouTube आज के समय में बहुत बड़ा Online Video Sharing एवं Social Media Platform है। हर कोई आज YouTube का दीवाना है, चाहे बच्चे हो या जवान या फिर बुड्ढे।

आज हम आपको YouTube के बारे में कुछ खास जानकारी देने वाले है, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाली है। YouTube को तो आप सब इस्तेमाल करते है, लेकिन YouTube के Shortcuts के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है।

जी हाँ ! YouTube भी अपने Users को बहुत से Shortcuts की सुविधा देता है। आप इन शॉर्टकट्स की मदद से यूट्यूब पर अपने काम को और भी आसान बना सकते है। तो चलिए जानते है YouTube Keyboard Shortcut Keys के बारे में।


यूट्यूब शॉर्टकट कीज YouTube Keyboard Shortcuts


Importance of YouTube Keyboard Shortcuts in Hindi : दोस्तों ! जैसाकि हम सब जानते है कि कीबोर्ड शॉर्टकट्स की मदद से कोई भी काम करना कितना आसान हो जाता है। आपका समय और एनर्जी दोनों ही बचते है। साथ ही आप Smart Work करके अपनी Earnings को भी बढ़ा सकते है।

YouTube भी अपने कुछ खास कीबोर्ड शॉर्टकट्स रखता है। इनकी मदद से यूजर यूट्यूब को नेविगेट करने में अपना समय बचा सकता है। यूट्यूब पर किसी वीडियो को Play, Pause, Forward, Backward, Speed Up Down आदि करने के लिये शॉर्टकट्स मौजूद है।

आज हम आपके साथ इन्हीं कुछ खास शॉर्टकट्स के बारे में बात करने जा रहे है। अगर आप रेगुलर यूट्यूब का इस्तेमाल करते है तो आपके लिये इन शॉर्टकट्स को जानना बहुत जरुरी है। तो बने रहिये हमारे साथ।


Useful Keyboard Shortcuts for YouTube


20+ Best Keyboard Shortcut Keys for YouTube in Hindi : दोस्तों ! अगर आप अपने लैपटॉप या पीसी पर यूट्यूब का इस्तेमाल करते है तो आप अपने कीबोर्ड से YouTube को स्मार्ट तरीके से यूज़ कर सकते है। हम आपको 20 Amazing YouTube Shortcuts के बारे में बता रहे है, जिनका इस्तेमाल करके आपको बहुत मज़ा आने वाला है।

सबसे पहले आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो ओपन कर लीजिये और हमारे साथ इन शॉर्टकट्स का इस्तेमाल कीजिये। तो पेश है : YouTube Shortcut Keys Kya Hai in Hindi :

#1. Press “i” Button :

YouTube Video Ko Miniplayer Mein Kaise Chalaye in Hindi : अगर आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो ओपन करते है और इसे Miniplayer में चलाना चाहते है तो अपने कीबोर्ड से “i” Button प्रेस कर दीजिये। ये वीडियो Screen के Right साइड में नीचे की तरफ Miniplayer में चलने लग जायेगा।

अगर आप नार्मल मोड पर आना चाहते है तो फिर से “i” Button पर प्रेस कर दीजिये।

#2. Press “t” Button :

YouTube Video Ko Cinema/Theater View Mein Kaise Dekhe in Hindi : अगर आप यूट्यूब वीडियो को सिनेमा या थिएटर मोड में देखना चाहते है तो अपने कीबोर्ड से “t” Button प्रेस कर दीजिये। फिर से नार्मल मोड के लिये “t” Button को दोबारा प्रेस कर दीजिये।

#3. Press “f” Button :

YouTube Par Video Ko Full Screen Par Kaise Dekhe in Hindi : अगर आप यूट्यूब वीडियो को Full Screen पर देखना चाहते है तो “f” Button प्रेस कर दीजिये। Normal Mode के लिये फिर से “f” Button प्रेस कर दीजिये।

#4. Press “k” Button :

YouTube Video Ko Play or Pause Kaise Kare in Hindi : वीडियो को Play/Pause करने के लिये “k” प्रेस कीजिये।

#5. Press “L” Button :

YouTube Par Video Ko Forward Kaise Kare in Hindi : अगर आप यूट्यूब वीडियो को 10 Second आगे बढ़ाना चाहते है तो “L” Button प्रेस करके फॉरवर्ड कर सकते है। आप जितनी बार “L” Button प्रेस करते है, वीडियो उतनी ही बार 10-10 Seconds आगे बढ़ता जाता है।

#6. Press “j” Button :

YouTube Par Video Ko Bacward Kaise Kare in Hindi : “j” Button दबाने से वीडियो को आप 10 Second पीछे कर सकते है।

#7. Press “Right Arrow Key” Button :

“Right Arrow Key” Button प्रेस करके आप वीडियो को 5 Second फॉरवर्ड कर सकते है।

#8. Press “Left Arrow Key” Button :

“Left Arrow Key” Button प्रेस करके आप वीडियो को 5 Second बैकवर्ड कर सकते है।

#9. Press “Up/down Arrow Key” Button :

YouTube Par Video Volume Kaise Badhaye or Ghataye in Hindi : आप “Up Arrow Key” Button प्रेस करके वीडियो की Volume को 5% बढ़ा सकते है, जबकि “Down Arrow Key” से Volume को 5% तक घटा सकते है।

#10. Press “m” Button :

Video Ko Mute or Unmute Kaise Kare YouTube Par in Hindi : वीडियो को Mute/Unmute करने के लिये “m” प्रेस कीजिये।

#11. Press “Numbers 1 to 9 Key” Button :

इन नंबर्स को प्रेस करके आप वीडियो को 10% से 90% तक आगे-पीछे बढ़ा सकते है। अगर आप “1” प्रेस करते है तो इसका मतलब है कि आप वीडियो का 10% पार्ट चला रहे है। अगर “5” प्रेस करते है तो आप वीडियो के 50% पार्ट पर जम्प कर जाते है। इसी तरह “9” प्रेस करके 90% पार्ट पर डायरेक्ट जम्प कर सकते है।

#12. Press “Number 0 Key” Button :

YouTube Par Video Ke beginning mein Kaise Jaye in Hindi : वीडियो के शुरू में जाने के लिये “0” प्रेस कीजिये।

#13. Press “Home/End” Button :

वीडियो के बिल्कुल शुरुआत में जाने के लिये “Home Key” प्रेस कीजिये और बिल्कुल अंत में जाने के लिए “End Key” प्रेस कर सकते है।

#14. Press “/” Button :

YouTube Search Box Shortcut Key in Hindi : अगर आप सर्च बॉक्स में जाना चाहते है तो “/” Button प्रेस कीजिये।

#15. Press “c” Button :

How to Activate or Deactivate YouTube captions and subtitles in Hindi : “c” Button प्रेस करके आप Captions and Subtitles को On/Off कर सकते है। ध्यान रहे, अगर किसी वीडियो में Captions and Subtitles Use किये हुये है तो ही ये बटन काम करता है।

#16. Press “Shift+N” Button :

YouTube Next Video Shortcut Hindi : यूट्यूब पर Next वीडियो पर जाने के लिये “Shift+N” Key प्रेस कीजिये।

#17. Press “Shift+P” Button :

YouTube Previous Video Shortcut Key in Hindi : यूट्यूब पर Previous (पिछली) वीडियो पर जाने के लिए “Shift+P” प्रेस कीजिये। लेकिन आपको बता दे कि जब आप Playlist में कोई वीडियो चलाते है, तब ही आप इस Key को यूज़ कर सकते है।

#18. Press “Shift+>” Button :

YouTube Shortcut Key Se Video Ki Speed Kaise Badhaye in Hindi : वीडियो की स्पीड बढ़ाने के लिये “Shift+>” प्रेस कीजिये।

#19. Press “Shift+<” Button :

YouTube Video Speed Shortcut Keys in Hindi : वीडियो की स्पीड कम करने या घटाने के लिये “Shift+<“ प्रेस कीजिये।

#20. Press “Shift+?” Button :

YouTube Keyboard Shortcut Keys Kaise Pata Kare in Hindi : यूट्यूब शॉर्टकट्स जानने के लिये आप Shift+? प्रेस कीजिये। आपके सामने यूट्यूब की शॉर्टकट कीज की पूरी लिस्ट खुल जायेगी और आप आसानी से इसे एक्सेस कर सकते है।

इसके अलावा आप यूट्यूब प्लेयर के किसी भी बटन पर जब माउस कर्सर को ले जाते है तो आपको एक Shortcut Notification दिखाई देता है। इससे भी आप उस बटन का शॉर्टकट मालूम कर सकते है। ये बहुत ही आसान है। कुछ खास टिप्स जानने के लिये ये वीडियो देखिये :

इसप्रकार दोस्तों ! ये थे YouTube के कुछ मजेदार शोर्टकट्स। इनकी मदद से अब आप यूट्यूब को बहुत ही स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर पायेंगे और साथ ही अपना समय भी बचा पायेंगे। उम्मीद है कि आपको आज की जानकारी बेहद पसंद आयी होगी।


ये भी जरूर जाने :


अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

आशा है कि आपको आज का टॉपिक “YouTube Keyboard Shortcuts जो हर यूजर को जरूर जानने चाहिए” बहुत ही उपयोगी और मजेदार लगा होगा।

अगर आपको यूट्यूब के शॉर्टकट्स को जानकर अच्छा लगा तो अपने यार-दोस्तों को इस Information को शेयर करना ना भूले। आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। फिर मिलते है किसी Interesting टॉपिक के साथ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!