Website Spam Score Check And Fix कैसे करें ?
Website Spam Score Check And Fix Kaise Kare in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! हर कोई चाहता है कि उसके ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये। इसके लिए एक ब्लॉगर कई तरह की Techniques Use करता है। जैसे : On Page SEO, Off Page SEO करना, Backlinks Create करना आदि।
कई बार अपने ब्लॉग या साइट को जल्दी रैंक कराने के चक्कर में बहुत से ब्लॉगर Free Backlinks Generate कर देते है। वे बिना किसी अधिक जानकारी के Backlinks पर Backlinks बनाते रहते है। नतीजतन ये होता है कि उनकी साइट का Spam Score इतना अधिक बढ़ जाता है कि उन्हें फायदे की जगह नुकसान भी भुगतना पड़ जाता है।
यदि आप नहीं जानते कि ये Spam Score क्या होता है ? इसे कैसे Fix किया जाता है ? तो आज आपको इसी के बारे में विस्तार से और बहुत ही आसान तरीके से बताने जा रहे है। तो चलिए शुरू करते है : ब्लॉग या वेबसाइट का स्पैम स्कोर पता कैसे करें और इसे Solve कैसे करें?
Spam Score क्या है ? What is Spam Score in Hindi
Spam Score Kya Hai in Hindi : दोस्तों ! सबसे पहले हम ये समझते है कि आखिर स्पैम स्कोर होता क्या है ? आपको बता दे कि स्पैम स्कोर 2015 में Moz द्वारा जारी किया गया एक रेटिंग सिस्टम है। जो किसी वेबसाइट या ब्लॉग की स्पैम क्वालिटी की जाँच करता है। स्पैम स्कोर को Percentage में मापा जाता है।
अगर Spam Score का Percentage High होता है तो ब्लॉग या वेबसाइट पर High Risk होता है और यदि ये परसेंटेज कम है तो घबराने की बात नहीं है। तब आपकी साइट Normal है। इसके लिए कोई रिस्क नहीं है। ये Spam Score आपकी साइट या ब्लॉग का जितना ज्यादा होता है, उतनी ही अधिक खतरे की घंटी होती है।
ये स्पैम स्कोर आपको Backlinks के आधार पर मिलता है। यूँ तो स्पैम स्कोर 1 % से 100 % में काउंट होता है, लेकिन Moz द्वारा इसे कुछ खास तरीके से मापा जाता है, जिसे हम निम्न तरीके से समझ सकते है :
Moz ने किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर मापने के लिए 17 factors बनाये है, जिन्हे Spam Flags के नाम से जाना जाता है। ये Flags भी तीन भागों में बांटे गये है :
Number of flags Spam Percentage Spam Risk :
No. of Flags | Probability of Spam | Spam Risk |
---|---|---|
0-4 | 0.5%-7.5% | Normal |
5-7 | 11.4%-30.6% | Medium |
8-17 | 56.8%- 100% | High (Danger zone) |
Website Spam Score क्यों होता है ?
Spam Score Kyun Hota Hai in Hindi : दोस्तों ! क्या आपने कभी सोचा है कि स्पैम स्कोर की प्रॉब्लम क्यों आती है ? जो लोग Blogging में नये है, वो पूर्ण जानकारी के अभाव में स्पैम स्कोर के शिकार हो जाते है। वे अपनी साइट को जल्दी रैंक कराने और अच्छा Traffic पाने की कोशिश में Spam Websites के Backlinks Create कर लेते है। ये ही एकमात्र वजह है कि उनके ब्लॉग या वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ जाता है।
इसका आपको बड़ा खामियाज़ा ये भुगतना पड़ सकता है कि Google आपकी साइट को Penalize या ब्लैक लिस्ट कर सकता है। इसके परिणामस्वरूप आपकी साइट की रैंक बिल्कुल खत्म ही समझो। मतलब Google आपकी साइट को कभी रैंक ही नहीं करेगा। फिर चाहे आप कितना भी अच्छा On Page या Off Page SEO कर ले। Google पर रैंक करने में आपको कुछ भी फायदा नहीं मिलेगा।
लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपकी साइट का या ब्लॉग का Spam Score फिर से कम हो जाये तो आप Google में Rank करने में कामयाब हो सकते है। इस Problem को Fix करना हम आपको बताने वाले है। लेकिन पहले ये जान लेते है कि हमें साइट का स्पैम स्कोर पता करने के लिए क्या करना होगा ?
Website Spam Score Check कैसे करें ?
How to check Website Spam Score in Hindi : वेबसाइट का स्पैम स्कोर पता करना बहुत ही आसान काम है। इसके लिये आप निम्न स्टेप्स फॉलो कर सकते है :
Step : 1.
अपनी साइट का स्पैम स्कोर चेक करने की लिये आप MOZ की Official Site पर विजिट कीजिये या फिर आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट स्पैम स्कोर चेक कर सकते है :
Step : 2.
अब आप अपनी वेबसाइट का URL Paste करके Get Free Link Data पर क्लिक कीजिये। अगर आप पहली बार इस साइट को विजिट कर रहे है तो आपको अपनी Gmail ID और Password लगाकर Free Account Create कर लेना है और फिर Account Verification कर लेने के बाद ही आप इस टूल को Use में ले सकते है।
Step : 3.
Spam Score Kaise Pata Kare Check Kare in Hindi : अगर आपने पहले से ही Account बना रखा है तो आप Direct Login कर लीजिये। फिर ऊपर मेनू बार में Free SEO Tools के ऑप्शन पर जाकर Link Explorer पर क्लिक कर दीजिये। आपके सामने नीचे Image में दिखाये अनुसार एक स्क्रीन Open होती है :
यहाँ आप अपनी साइट का URL Paste करके Analyze पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 4.
इसके बाद Left Side Bar Menu में Spam Score पर क्लिक कीजिये। आपको अपनी साइट का स्पैम स्कोर Show हो जायेगा। इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग या साइट का स्पैम स्कोर पता कर सकते है।
MOZ के अलावा भी आपको स्पैम स्कोर चेक करने के लिए Online कई Free Tools मिल जायेंगे । आप WSQ-Website SEO Checker पर जाकर भी स्पैम स्कोर चेक कर सकते है। ये भी बहुत अच्छा टूल है।
Website Spam Score कम कैसे करे ? How To Reduce Spam Score
Website Ka Spam Score Kaise Kam/Reduce Kare in Hindi : दोस्तों ! हमने ये तो जान लिया कि स्पैम स्कोर क्या है ? और ऑनलाइन कैसे चेक करे ? अब बात करते है कि यदि जाने-अनजाने साइट का स्पैम स्कोर बढ़ जाये तो इसे Fix कैसे करे ?
- इस समस्या से बचने का सबसे अच्छा उपाय तो ये है कि आप जब भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाये तो जिस भी वेबसाइट से Backlinks ले रहे है, उस वेबसाइट का स्पैम स्कोर जरूर चेक कर लेवे। साथ ही ये भी ध्यान में रखे कि उसकी डोमेन अथॉरिटी भी High होनी चाहिए।
- सीधी बात ये है कि Domain Authority High तथा Spam Score Normal (No Risk) होना चाहिए। ये चेक करने के बाद ही आपको बैकलिंक लेना चाहिए, अन्यथा रहने ही दे।
- फिर भी यदि आप इस प्रॉब्लम को फेस करते है तो स्पैम स्कोर को फिक्स करने के लिए आपको उन Bad Links का पता लगाना होगा, जिनकी वजह से आपके ब्लॉग या वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ा है। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिये :
Step : 1.
How to Reduce Spam Score in Hindi : इन Badlinks का पता आप Moz Explorer Tool , Semrush, Ahref Tool आदि की मदद से आसानी से लगा सकते है। इसके बाद आप इन सभी Badlinks को Notepad में पेस्ट करके लिस्ट बना लीजिये, जिसे भी आप हटाना चाहते है।
Step : 2.
दोस्तों ! जब भी आप Moz Explorer Tool को स्पैम स्कोर जानने के लिए इस्तेमाल करते है, तब आपको स्पैम स्कोर के नीचे थोड़ा Scroll करने के बाद Bad Links की एक लिस्ट दिखाई पड़ती है। यहाँ से आप उन Bad Links को Copy करके Notepad में Paste कर लेवे, जिनका स्पैम स्कोर Normal से ज्यादा हो। अब इस फाइल को आप .txt File के नाम से सेव कर दीजिये।
Step : 3.
How to Disavow Bad Backlinks in Hindi : अब आपको Google Disavow Links tools को Open करना है। फिर अपनी साइट का नाम सेलेक्ट कर लीजिये, जिस साइट में आप Backlinks Disavow करना चाहते है। उसके बाद Disavow Links Button पर क्लिक कीजिये।
अब आप Choose File पर क्लिक करके Bad Links की .txt File को अपलोड कर दीजिये। इसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 4.
सबमिट करने के कुछ समय बाद Google आपके ब्लॉग या साइट के उन सभी Bad Links को Consider ही नहीं करेगा, जिन्हे आपने अपलोड कर दिया है। Google ये सभी Bad Backlinks आपकी साइट के लिये शामिल नहीं करेगा और इससे आपका स्पैम स्कोर बिल्कुल कम हो जायेगा और ना ही आपकी साइट की Ranking में कोई प्रॉब्लम आयेगी।
तो देखा आपने दोस्तों ! कितना आसान है किसी साइट का स्पैम स्कोर पता करना और फिर उसे फिक्स करना। उम्मीद है कि आज की जानकारी आपके लिये बहुत ही उपयोगी साबित होगी। अपना प्यार और सहयोग यूँ ही बनाये रखिये।
ये भी अच्छे से समझे :
विनम्र गुजारिश :
इस प्रकार दोस्तों ! अब आप समझ गये होंगे कि Website Spam Score Check And Fix कैसे करें ? ये Information आप सभी को ध्यान होना जरूरी है, ताकि आपकी Earning और Ranking पर कोई फ़र्क़ ना पड़े।
अपनी साइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर समय-समय पर चेक करते रहिये और बेकार के बैकलिंक्स को Disavow करके स्पैम स्कोर को Maintain रखिये। जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने यार-दोस्तों को शेयर करना ना भूले। धन्यवाद !