Google Adsense Seller.json Error क्या है ? इसे कैसे Fix करें


Google Adsense Seller.json Error Kya Hai Aur Ise Kaise Fix Kare in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! हमेशा की ही तरह आज भी हम एक खास टॉपिक के बारे में बात करने जा रहे है। इसके बारे में आपको जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

अगर आपने Google Adsense का Approvel ले लिया है तो आपको Sellor.json की Error का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में Google ने Advertisers और Publisher के बीच पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से एक नया अपडेट दिया है : Seller.json

तो आज हम इसी के बारे में Detail से जानेंगे कि Seller.json क्या है और इस Error को कैसे Fix किया जा सकता है। ताकि आपकी Earnings पर इसका कोई बुरा प्रभाव ना पड़े। ये एक बहुत जरूरी Setting है, जो आप सभी को करनी चाहिए। तो चलिए आज कुछ नया सीख लेते है :


Google Adsense Seller.json क्या है ?


What is Google Adsense Seller.json in Hindi : दोस्तों ! Google Adsense Seller.json के Error को Fix करने से पहले हम ये जान लेते है कि आखिर Seller.json होता क्या है ? आपको बता दे कि Seller.json “The Interactive Advertising Bureau Technology Laboratory” (IAB Tech Lab) का एक मानक है, जो Advertisers और Publishers के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देता है।

Advertisers में वो लोग आते है, जो अपने Business को बढ़ाने के लिए अपने Products या Services के Ads लगवाते है। और Publishers में वो सभी लोग आते है, जो इन Ads के लिए Online Platform उपलब्ध कराते है, जैसे : Website या Blog, YouTube आदि को पब्लिश करने वाले लोग।

Advertisers और Publishers के बीच विश्वसनीयता बढ़ सके और वो किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार ना हो। इसी वजह से Google ने Seller.json मानक के माध्यम से Ads Network System को Transparent (पारदर्शी) करने की सुविधा प्रदान की है। ताकि Advertisers (विज्ञापनदाता) सही Publisher (प्रकाशक) की पहचान कर सके और Business को Promote करने के लिए एक विश्वसनीय Platform का चुनाव कर सके।

अब आप Seller.json के बारे में अच्छे से जान गये होंगे। अब हम बात करते है कि Seller.json की Error को Slove कैसे करना है : How to Solve Seller.json Issue in Hindi.


Google Adsense Seller Information को Transparent कैसे करें


How To Make Your Seller Information Transparent in Hindi : दोस्तों ! Google के Seller.json में निम्न Field शामिल होते है, जो इस प्रकार से है :

  • Seller_id
  • is_confidential
  • seller_type
  • name
  • domain

Seller_id :

दोस्तों ! इसमें आपके Adsense Account की 16 अंकों की Publisher ID (प्रकाशक कोड) शामिल होती है, जो कुछ इस तरह से होती है : “pub-1234567890123456”

is_confidential :

इसमें आपकी Seller Visibility Information का जिक्र होता है। अगर आपने Confidential के सामने वाले ऑप्शन को चुना है तो आपके Name और Domain की जानकारी Sellers.json फ़ाइल में Show नहीं होती है। ये आपकी Earnings के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

seller_type :

दोस्तों ! इसमें आपको Seller Type श्रेणी का चुनाव करना होता है। अगर आप किसी साइट के खुद मालिक है और आपको गूगल से Direct Income हो रही है तो आप Publisher की श्रेणी में आते है।

यदि आप मध्यस्थ है तो आपको Intermediate श्रेणी में रखा जायेगा और यदि आप दोनों ही श्रेणियों से सम्बन्ध रखते है तो आप Both श्रेणी में आएंगे।

name :

इसमें आप अपना या अपने कारोबार का नाम दे सकते है। नाम बदलने की स्थति में Payment होने में दो सप्ताह तक का समय लग सकता है।

Sellers.json में आपको अपना या अपने कारोबार का नाम भी शेयर करना होता है ताकि विज्ञापनदाता, प्रकाशकों के बारे में जान सके और उनकी पहचान की पुष्टि करने में मदद मिल सके।

domain :

इसमें आपको अपनी Site का Domain Name दर्शाना होता है। जैसे : technicalvk.com . इस Domain Name की मदद से ही Advertisers को आपकी या आपके कारोबार की पहचान होती है। मध्यस्थ विक्रेता (Intermediator) होने पर आपकी Sellers.json File भी इसी Domain में मिल जाती है।

ये कुछ Information आपको ध्यान में रखनी है। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए हम Seller Information को ट्रांसपेरेंट करने की कोशिश करते है, ताकि हमे Seller.json का Error दोबारा न आये।


Google Adsense Seller.json Error को कैसे Fix करें


How to fix Google Adsense Seller.Json Error in Hindi : अगर आप Seller.Json की Error को Fix करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करनी पड़ेगी। जो इसप्रकार है : Google Adsense Seller.json Error Ko Kaise Fix Kare in Hindi.

Step : 1.

सबसे पहले आपको अपने Google Adsense Account को Sign in करना है। आप चाहे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी Google Adsense पर जा सकते है।

Sign In करने के बाद आपको Right Corner में Google sellers.json का Notification दिखायी दे रहा होगा। इस नोटिफिकेशन के Action बटन पर क्लिक कीजिये।

Step : 2.

क्लिक करते ही आपको नीचे Image में दिखाये अनुसार कुछ Options देखने को मिलेंगे :

How to fix Sellers.Json Error in Hindi
How to fix Sellers.Json Error in Hindi

आपको Seller Information Visibility में दो ऑप्शन देखने को मिलते है :

  • Confidential और
  • Transparent

यहाँ By Default Confidential ऑप्शन सेलेक्ट होता है। आपको इसे Transparent पर सेलेक्ट करना है।

Step : 3.

इसके बाद आपको Domain Name दर्ज़ करना है। ध्यान रहे Domain Name का URL देते समय “www” “https://” “http://” या “ftp://” आदि नहीं लगाना है। तथा डोमेन के बाद स्लैश भी नहीं लगाना है।

#Domain Name लिखने का सही तरीका :

  • technicalvk.com

#Domain Name लिखने का गलत तरीका :

  • technicalvk.com/
  • www.technicalvk.com
  • http://technicalvk.com
  • https://technicalvk.com
  • subdomain.technicalvk.com

कभी भी इस तरह से डोमेन नाम ना लिखे जैसे : https://technicalvk.com या www.technicalvk.com

Step : 4.

इसी तरह से आपको अपने YoTube Channel के URL के पहले भी “https://www” का इस्तेमाल नहीं करना है। जब आप ये सभी Information डाल देते है तो ये अपने आप ही Save हो जायेगा।

दोस्तों ! आपकी Sellers.json फाइल सेट हो जाने के बाद, Advertisers आपकी निम्न Information देख सकते है :

  • “sellerId”: “pub-1234567890123456”,
  • “sellerType”: “PUBLISHER”,
  • “name”: “xyz Company Inc.”

दोस्तों ! आपके Google Adsense के लिए Sellers.json file की Setting हो चुकी है। और अब आपको ये Error Notification भी दिखायी नहीं देगी। इस प्रकार आप बहुत ही आसान तरीके से Sellers.json के Error को चुटकियों में Fix कर सकते है।


Google Adsense Sellers.json File का फायदा क्या है ?


Benefits of Google Adsense Sellers.json File in Hindi : दोस्तों ! अगर आपने Sellers.json File को Transparent कर दिया है और ऊपर बताये तरीके से पूरी तरह से Fix कर दिया है तो आपकी Income पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और आपकी Earnings बढ़ने के चांस भी बनते है।

जब आप Sellers.json File को Google Adsense Account में सेट करते है तो Advertisers आपकी Website या ब्लॉग या फिर YouTube को अच्छे से Analyze कर पाता है। साइट का रिव्यु करने के बाद ही विज्ञापनदाता Ads Show करता है। Review के बाद ही Advertiser ये Decide कर पाता है कि उस वेबसाइट को Ads के लिए High CPC देना है या Low CPC.

दोस्तों ! अगर आपकी जानकारी Transparent नहीं होगी तो Advertisers कभी नहीं जान पाएंगे कि आपकी पहचान क्या है ? आप एक विश्वसनीय Publisher है या नहीं ? बिना आपकी जानकारी लिए कोई भी विज्ञापनदाता ये नहीं चाहेगा कि वो अँधेरे में तीर चलाये मतलब आपके Blog या वेबसाइट पर High CPC Ads दिखाना चाहिए या फिर Low CPC Ads. ऐसे में आपकी Earnings पर Bad effect पड सकता है।

सीधी सी बात है, जो बंदा अपने Business के लिए पैसा खर्च कर रहा है, वो भी तो Sure होना ही चाहता कि हम जहां Ads लगा रहे है, वो जगह सुरक्षित और विश्वसनीय है या नहीं। अन्यथा उसके साथ धोखा भी तो हो सकता है। क्योंकि बहुत से लोग Fraud Account बनाकर Adsense से पैसे कमा रहे है। ऐसे धोखे से बचने के लिए तथा उनके Fraud Account को बंद करने के मकसद से Google ने ये कदम उठाया है।


Google Adsense Sellers.json file का नुकसान क्या है ?


Problem of Google Adsense Sellers.json file in Hindi : अगर आप चाहते है कि आपकी Earnings पर कोई बुरा असर ना पड़े और आपने अभी तक Seller.json को Fix नहीं किया है तो इसे तुरंत Solve कर लीजिये अन्यथा आपका Google Adsense Account Disable भी किया जा सकता है।

आपने ऐसा नहीं किया तो आप एक विश्वसनीय Publisher नहीं माने जायेंगे। विश्वसनीयता प्रमाणित करने के लिए आपको अपने Advertiser के साथ Transparent होना ही पड़ेगा। Sellers.json आपकी पारदर्शिता (Transparency) प्रकट करने वाला ही मानक है, जो आपको Fraud Publisher से अलग करता है। Sellers.json आपकी पहचान की पुष्टि करके आपको सही सत्यापित करने का एक भरोसेमंद तरीका है।

तो देखा आपने कितना आसान है Sellers.json को समझना और इसकी Error को Solve करना।


ये भी अच्छे से समझे :


उपयोगी लगा तो शेयर कीजिये :

दोस्तों ! अगर आपको “Google Adsense Seller.json Error क्या है ? इसे कैसे Fix करें ” के बारे में जानकारी Useful लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।

आपके शेयर करने से हमारा उत्साह बना रहता है और हम आपके लिए नयी-नयी Information लाने के लिये और अधिक प्रयास करते है। धन्यवाद आप सभी का। आपका दिन शुभ रहे !


Leave a Comment

error: Content is protected !!