Present Perfect Tense with Structure and Examples


नमस्कार दोस्तों ! पिछले लेख में हमने Present Tense के दो प्रकार Indefinite और Continuous के बारे में अच्छे से सीख लिया था। आज हम इसके अगले प्रकार Present Perfect Tense with Structure and Examples के बारे में सीखने जा रहे है।

Present Perfect Tense क्या है और इसमें वाक्यों को Hindi to English Translate कैसे करते है ? तथा किन Rules और Structures का अनुसरण करना होता है आदि सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है :


Present Perfect Tense क्या है ?


दोस्तों ! वर्तमान समय में किसी क्रिया का पूर्ण होना अर्थात जब कोई कार्य चल रहे समय में पूर्ण होने का बोध होता है, तो उसे Present Perfect Tense कहा जाता है।


Present Perfect Tense की पहचान


दोस्तों Present Perfect की पहचान करना बहुत आसान है। अगर हिंदी वाक्यों के अंत में आपको चुका है, चुकी है, चुके है, चुका हूँ, चुके हो आदि शब्द देखने को मिलते है। तो समझ लीजिये वहां Present Perfect Tense है। चलिए कुछ उदाहरणों से समझते है :

  • वह पानी पी चुका है।
  • वह पत्र लिख चुकी है।
  • मैं मूवी देख चुका हूँ।
  • हम पुस्तक पढ़ चुके है।
  • तुम खाना खा चुके हो।
  • वे कॉलेज जा चुके है।

इन सभी उदाहरणों में आपको वाक्य के अंत में चुका है, चुकी है, चुका हूँ, चुके है, चुके हो आदि शब्द नज़र आ रहे है। जिनसे ये स्पष्ट होता है कि इन वाक्यों में यकीनन Present Perfect Tense ही है। आइए, अब उन नियमों और structures को जानते है, जिनकी मदद से Present Perfect Tense के वाक्यों की संरचना होती है।


Present Perfect Tense के Structure rules


Present Perfect Tense को आसानी से समझने के लिए कुछ Rules और Structures पर नज़र डालते है। जो Hindi से English Translation के लिए बेहद जरूरी है। ये निम्न प्रकार से है :

  • इस Tense की Helping Verb “Has / Have” है। Singular Subject के लिए Has तथा Plural Subject के लिए Have प्रयुक्त होती है। नीचे दी गयी टेबल से समझिये :
Singular SubjectHelping VerbPlural SubjectHelping Verb
He, She, It, Single NamesHasI, We, You, They, Plural NamesHave
  • इस Tense में सदैव Verb की 3rd form का प्रयोग किया जाता है।

— इन नियमों के आधार पर आप बड़ी ही आसानी से Present Perfect Tense के वाक्यों की संरचना को समझ पाएंगे :


Present PerfectTense के प्रकार | Sentence Structures of Present Perfect Tense


दोस्तों ! जैसा कि आप जानते है कि Present Perfect Tense में चार प्रकार के Sentences बनते है जो निम्नानुसार है :

  1. Simple or Affirmative Sentence
  2. Negative Sentence
  3. Interrogative Sentence
  4. Interrogative Negative Sentence

Simple or Affirmative Sentence :

  • Simple Sentence के लिए आप निम्न Structure का अनुसरण कीजिये :
For Singular :Subject +has +3rd Form of the VerbObject +Others.
For Plural :Subject +have +3rd Form of the VerbObject +Others.

इसे आप निम्न उदाहरणों के माध्यम से आसानी से समझ पाएंगे :

Sr.हिंदी में एकवचन कर्ताSingular Subject in Hindi
01.वह पानी पी चुका है।He has drunk Water.
02.वह पत्र लिख चुकी है।She has written letter.
03.राम एक कार खरीद चुका है।Ram has bought a car.
Sr.हिंदी में बहुवचन कर्ताPlural Subject in Hindi
01.मैं मूवी देख चुका हूँ।I have seen the movie.
02.हम पुस्तक पढ़ चुके है।We have read the book.
03.तुम खाना खा चुके हो।You have eaten food.
04.वे कॉलेज जा चुके है।They have gone to college.
05.प्रिया और संगीता खाना पका चुकी है।Priya and Sangeeta have cooked food.

Negative Sentence :

  • Negative Sentence में हमेशा Helping Verb के तुरंत बाद not का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए आप निम्न Structure का अनुसरण कीजिये :
For Singular :Subject +has + not3rd Form of the VerbObject +Others.
For Plural :Subject +have + not3rd Form of the VerbObject +Others.

इसे आप निम्न उदाहरणों के माध्यम से आसानी से समझ पाएंगे :

Sr.हिंदी में एकवचन कर्ताSingular Subject in Hindi
01.वह पानी नहीं पी चुका है।He has not drunk Water.
02.वह पत्र नहीं लिख चुकी है।She has not written letter.
03.राम एक कार नहीं खरीद चुका है।Ram has not bought a car.
Sr.हिंदी में बहुवचन कर्ताPlural Subject in Hindi
01.मैं मूवी नहीं देख चुका हूँ।I have not seen the movie.
02.हम पुस्तक नहीं पढ़ चुके है।We have not read the book.
03.तुम खाना नहीं खा चुके हो।You have not eaten food.
04.वे कॉलेज नहीं जा चुके है।They have not gone to college.
05.प्रिया और संगीता खाना नहीं पका चुकी है।Priya and Sangeeta have not cooked food.

Interrogative Sentence :

  • Interrogative Sentence बनाने के लिए Helping Verb को Subject के तुरंत पहले रखा जाता है तथा बाकि Same Structure का ही अनुपालन करे। वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह अवश्य लगाए।
  • इसका Interrogative Sentence बनाने के लिए आप निम्न Structure का अनुसरण कीजिये :
For Singular :Has + Subject +3rd Form of the VerbObject +Others ?
For Plural :Have +Subject +3rd Form of the VerbObject +Others ?

इसे आप निम्न उदाहरणों के माध्यम से आसानी से समझ पाएंगे :

Sr.हिंदी में एकवचन कर्ताSingular Subject in Hindi
01.क्या वह पानी पी चुका है ?Has He drunk Water ?
02.क्या वह पत्र लिख चुकी है ?Has She written letter ?
03.क्या राम एक कार खरीद चुका है ?Has Ram bought a car ?
Sr.हिंदी में बहुवचन कर्ताPlural Subject in Hindi
01.क्या मैं मूवी देख चुका हूँ ?Have I seen the movie ?
02.क्या हम पुस्तक पढ़ चुके है ?Have We read the book ?
03.क्या तुम खाना खा चुके हो ?Have You eaten food ?
04.क्या वे कॉलेज जा चुके है ?Have They gone to college ?
05.क्या प्रिया और संगीता खाना पका चुकी है ?Have Priya and Sangeeta cooked food ?

Interrogative Negative sentence :

  • Interrogative Negative Sentence हमेशा Helping Verb से प्रारम्भ होता है तथा Negative होने के कारण Subject के तुरंत बाद not भी लगाया जाता है। अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग अवश्य करे।
  • इसे बनाने के लिए आप निम्न Structure का अनुसरण कीजिये :
For Singular :Has + Subject +not +3rd Form of the VerbObject +Others ?
For Plural :Have +Subject +not +3rd Form of the VerbObject +Others ?

इसे आप निम्न उदाहरणों के माध्यम से आसानी से समझ पाएंगे

Sr.हिंदी में एकवचन कर्ताSingular Subject in Hindi
01.क्या वह पानी नहीं पी चुका है ?Has He not drunk Water ?
02.क्या वह पत्र नहीं लिख चुकी है ?Has She not written letter ?
03.क्या राम एक कार नहीं खरीद चुका है ?Has Ram not bought a car ?
Sr.हिंदी में बहुवचन कर्ताPlural Subject in Hindi
01.क्या मैं मूवी नहीं देख चुका हूँ ?Have I not seen the movie ?
02.क्या हम पुस्तक नहीं पढ़ चुके है ?Have We not read the book ?
03.क्या तुम खाना नहीं खा चुके हो ?Have You not eaten food ?
04.क्या वे कॉलेज नहीं जा चुके है ?Have They not gone to college ?
05.क्या प्रिया और संगीता खाना नहीं पका चुकी है ?Have Priya and Sangeeta not cooked food ?

आखिरी शब्द :

दोस्तों ! उम्मीद करते है कि अब आप Present Perfect Tense के rules और structure के बारे में ठीक से जान गए होंगे। इस Tense को याद करना और समझना बड़ा आसान है। इसकी अच्छे से Practice कीजिये ताकि आपको English Translate करते समय कोई दिक्कत ना आये।


ये भी जरूर पढ़े :


एक गुजारिश :

दोस्तों ! आशा करते है कि आपको “Present Perfect Tense with Structure and Examples” के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी। आप इस Tense के Rules और Structures की मदद से किसी भी Sentence को Hindi to English ट्रांसलेट कर सकते है।

Present Perfect Tense को लेकर कोई समस्या है तो Comment Box में लिख सकते है। Tense की इस Series को अपने यार-दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। अपना कीमती समय देने और आपके भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद !


Leave a Comment

error: Content is protected !!