Indian Independence Day | भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2022


Essay on Indian Independence Day in Hindi : दोस्तों ! आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये। स्वतंत्रता अपने आप में एक बहुत महान शब्द है। स्वतंत्रता मतलब आजादी। और सभी जानते है कि भारत देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज़ों की 200 साल की गुलामी से आज़ाद हुआ । आज़ादी की इस महक को महसूस करने के लिए और अपनी आज़ादी के जश्न को फिर से तरोताजा करने के लिए हमारे देश में हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।

स्वतंत्रता दिवस केवल आज़ादी का जश्न मात्र ही नहीं है बल्कि ये ब्रिटिश शासन के अंत और एक स्वतंत्रत भारत की स्थापना के सुनहरे पल का प्रतीक है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया जायेगा। तो चलिए आज अपने देश की आज़ादी का जश्न मिलकर मनाते है और जानते है – भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2022 के बारे में कुछ खास बातें : Indian Independence Par Nibandh Hindi Mein.


भारतीय स्वतंत्रता दिवस क्या है | What is Indian Independence Day


Bhartiya Swatantrata Diwas Kya Hai in Hindi : दोस्तों ! जैसाकि आप सभी जानते है कि 15 अगस्त 1947 वो ऐतिहासिक दिन है, जब भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी। उसी मुक्ति दिवस को हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आपको बतादे कि इस बार देश स्वतंत्रता के 75 साल पूरे करने जा रहा है।

15 अगस्त भारतवासियों के लिए एक राष्ट्रीय त्यौहार है, क्योंकि इस दिन देशवासियों को ब्रिटिश शासन से आज़ादी मिली थी। अबकी बार सोमवार, 15 अगस्त 2022 को पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस — “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जायेगा।

2022 में स्वतंत्रता दिवस की थीम “Nation First, Always First” रखी गयी है।

साथ ही “हर घर तिरंगा” अभियान भी चलाया जा रहा है। “हर घर तिरंगा” पर आधारित एक गाना भी लांच किया गया है, जिसे कई बड़ी हस्तियों जैसे अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, कपिल देव, विराट कोहली और आशा भोसले आदि ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने में अंत में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी नज़र आते है।


भारतीय स्वतंत्रता दिवस का इतिहास क्या है ?


What is the History of Indian Independence Day in Hindi ? : भारत देश जिसे पहले सोने की चिड़िया कहा जाता था, उसे अंग्रेज़ो ने इस कदर लूटा कि आज ये विकासशील देश बन कर रह गया है। इसकी शुरुआत कुछ तरह से हुई कि 17वीं सदी में यूरोपीय व्यापारियों ने भारत देश में अपना व्यापार बढ़ाने के लिए पैर जमाना शुरू किया। भारत में ब्रिटिश शासन ने 1757 में अपनी जड़े पूरी तरह गाड़ ली थी। अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी ने पूरे देश को अपने नियंत्रण में लेना शुरू कर दिया। लगभग 200 वर्षों तक ये गुलामी का सिलसिला चला और देश को एक बहुत बड़े गर्त की और धकेल दिया गया।

Indian Independence Day Ka Itihaas Kya Hai in Hindi : 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के बाद भारत सरकार अधिनियम 1858 लागू हुआ । इसके तहत भारत ब्रिटिश ताज मतलब ब्रिटेन की राजशाही के अधीन हो गया। आगे चलकर 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (I.N.C.) का निर्माण हुआ। अंग्रेज़ो की हुकूमत और अत्याचारों से मज़बूर होकर कई समाज सुधारको और स्वतंत्रता सैनानियों में देश की आज़ादी की भावना प्रबल हुयी।

इसके परिणामस्वरूप महात्मा गांधी के नेतृत्व में असहयोग और सविनय अवज्ञा आंदोलन जैसे कई राष्ट्रव्यापी अहिंसक आंदोलनों की शुरूआत हुई। भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्र शेखर आज़ाद, सुखदेव, लाल, बाल, पाल, मंगल पण्डे आदि कई ऐसे हज़ारों वीर हुए जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है । इन्हीं शहीदों की शहादत और प्रयासों का नतीजा है कि देश को 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली। इस दिन भारत और पाकिस्तान का विभाजन भी हो गया।


भारतीय स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है ?


Why Celebrate Independence Day of India in Hindi ? : भारतीय स्वतंत्रता दिवस को “आई-डे | I-Day” के रूप में भी जाना जाता है। 15 अगस्त का दिन हमेशा राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। ये ही कारण है कि इस दिन राजपत्रित अवकाश | Gazetted Holiday रखा जाता है। ये देश को ब्रिटिश शासन की गुलामी से आजादी मिलने का प्रतीक दिवस है। इस दिन शराब की बिक्री नहीं की जाती है, इसलिए 15 अगस्त का दिन “ड्राई डे | Dry Day” के रूप में भी जाना जाता है।

India Mein Independence Day Kyun Manaya Jata Hai in Hindi ? : 15 अगस्त 1947 को 200 साल के लम्बे संघर्ष और कई कुर्बानियों के बाद भारत को ब्रिटिश हुकूमत से पूर्ण रूप से आजादी मिली। इसी वजह से देश में भारतीय स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है।

15 अगस्त 1947 में भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम लागू हुआ, इस अधिनियम के तहत भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग देशों के रूप में स्थापित हुए, जो अब पूरी तरह से स्वाधीन है और ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र है।

आपको बता दे कि भारत की स्वतंत्रता के 1 दिन पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। भारत को आज़ाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया। जिसमें देश की स्वाधीनता, सम्प्रभुता को बरकरार रखने के लिए कई प्रावधान लागू किये गए। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने की ख़ुशी में हर वर्ष 26 जनवरी का दिन हम भारतीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं।


भारत में स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाया जाता है ?


How to Celebrate Independence Day Of India in Hindi : हर वर्ष 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री दिल्ली में लाल किले से देशवासियो को सम्बोधित करते है। साथ ही तिरंगा-ध्वजारोहण भी करते है। इस दिन सम्पूर्ण भारत में ध्वजारोहण, परेड और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Bharat Mein Independence Day Kaise Manaya Jata Hai in Hindi ? : देशवासी कई तरह से जैसे अपनी पोशाक, अपने वाहनों, घरों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज को लगाकर आज़ादी को अनुभव करते है तथा साथ ही कुछ देशवासी देश भक्ति गीत सुनकर, देशभक्ति फिल्मे या कार्यक्रम देखकर अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते है। उनकी कुर्बानियो को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि देते है।

15 अगस्त 1947 को जब देश आज़ाद हुआ था, उस समय देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बने और उन्होंने दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर देश को सम्बोधित किया।

आपको मालूम है कि कोरोना महामारी के चलते 15 अगस्त 2020 को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया गया था। लेकिन अब सब खैरियत है। अबकी बार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लाल किले पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर देशवासियों को सम्बोधित करने जा रहे है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :

15 अगस्त पर देशवासी आज़ादी का जश्न मनाने के लिए कई तरीके अपनाते है । वे एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश (Independence Day Wishes) भेजते है ।

तो कुछ लोग स्वतंत्रता दिवस फोटो (Independence Day Photo), स्वतंत्रता दिवस स्टेटस (Independence Day Status), 15 अगस्त के स्टेटस (15 August Status In Hindi), स्वतंत्रता दिवस कोट्स (Independence Day Quotes) , 15 अगस्त शायरी के कोट्स (15 August Quotes In Hindi) स्वतंत्रता दिवस वीडियो (Independence Day Video) आदि के माध्यम से बधाई सन्देश देकर देशभक्ति का जज्बा पेश करते है।

इन सबके अलावा इस दिन स्वतंत्रता दिवस पर वॉलपेपर (Independence Day Wallpaper), 15 अगस्त पर शायरी (15 August Shayari In Hindi), स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Day Shayari), स्वतंत्रता दिवस एचडी इमेज (Independence Day HD Images), स्वतंत्रता दिवस जिफ (Independence Day GIF), स्वतंत्रता दिवस पोस्टर (Independence Day Poster), स्वतंत्रता दिवस ड्राइंग (Independence Day Drawing), 15 अगस्त के नारे (15 August Naare In Hindi) सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते है।


भारत में स्वतंत्रता दिवस का महत्व क्या है ?


What is Significance or Importance of Independence Day Of India in Hindi : दोस्तों ! 15 अगस्त का दिन राष्ट्रीय स्वतंत्रता का दिवस है, जो समस्त देशवासियों के लिए गौरव का दिन है। ये दिन सभी देशवासियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करता है। उन्हें देश के वीर स्वतंत्रता सैनानियों की याद दिलाता है कि कैसे उन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

इन्हीं देशभक्त जवानों की कुर्बानी को याद करने का पर्व है – स्वतंत्रता दिवस
पूरे देश को एकजुट करने का पर्व है – स्वतंत्रता दिवस।

Bharat Mein Independence Day Ka Kya Mahtv or Importance Hai in Hindi : ये दिन हर भारतवासी के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। हर भारतवासी इस दिन को अपने तरीके से महसूस करता है तथा विभिन्न उत्सवों के माध्यम से अपने स्वतंत्र राष्ट्र और वीर शहीदों को नमन करता है। इस दिन कई सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इस दुनिया में हर कोई स्वतंत्र होकर रहना चाहता है। स्वतंत्र जीवन जीना चाहता है। हम सभी आज़ादी के मायनों को अच्छे से जानते है। ये आज़ादी कई बलिदानो और कितने ही संघर्ष के बाद मिली है।

इसी आज़ादी के संघर्ष, त्याग और बलिदान की भावना को आने वाली पीढ़ी के दिलों में जिन्दा रखने के लिए हमें बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताने की जरूरत है। ये देश की युवा पीढ़ी ही आने वाले कल की तस्वीर है तथा भावी राष्ट्र की मजबूत आधार शिला है। इनमें देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता है।


एक गुजारिश समस्त देशवासियों से :

दोस्तों ! हम सभी स्वतंत्रता के बारे में बहुत कुछ जानते भी है और समझते भी है । हमारा ये फ़र्ज़ बनता है कि हम भावी पीढ़ी में भी देशभक्ति की भावना को प्रबल करे। उन्हें देशसेवा के लिए सदैव आगे रहने के लिए जागरूक करे। अपने राष्ट्र को आदर्श बनाने के लिए और नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नए बच्चों को प्रेरित करे।

स्वतंत्रता के बारे में बताने का हमारा लक्ष्य देश की आज़ादी का उत्सव आप लोगों के साथ शेयर करना और आने वाले बच्चों को आज़ादी के हर पहलु से अवगत कराना है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के युवाओं को देशभक्ति का पाठ पढ़ाकर देश सेवा और देश की रक्षा के लिए हौसला दे।


ये भी जरूर पढ़े :


अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

दोस्तों ! आशा करते है कि आपको “Indian Independence Day | भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2022” के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। आज का लेख हमें देश के प्रति सच्ची देशभक्ति की भावना प्रकट करने के लिए प्रेरित करता है।

इस लेख को आप शेयर जरूर कीजियेगा ताकि हर कोई देश की स्वतंत्रता के मूल्य को समझ सके और देश के हित में सोच सके। भावी पीढ़ी को भी स्वतंत्रता का महत्व पता चल सके।

कुछ बाते पसंद – नापसंद से बहुत ऊपर होती है : अपने देश के लिये सब कुछ कुर्बान। देश के वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन । जय हिंद ! जय भारत ! वन्दे मातरम्। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की एक बार फिर हार्दिक शुभ कामनाये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!