Gmail Backup Code Kya Hai ? बैकअप कोड इस्तेमाल कैसे करे ?
Gmail Backup Code Kya Hai Aur Kaise Istemal Karen in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक : Gmail Backup Code के बारे में Discuss करने जा रहे है। हम सभी के पास जीमेल अकाउंट होता ही है। और कई बार फ़ोन या सिम खो जाने से हमें जीमेल को लॉगिन करने में दिक्कत आती है। कई बार तो गूगल वेरिफिकेशन के लिये फ़ोन पर हमें कोड भी नहीं मिल पाता। ऐसे में जीमेल को ओपन करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
घबराये नहीं दोस्तों ! आज हम इस Problem को भी Solve करने की ट्रिक्स बताने जा रहे है। इस ट्रिक्स की मदद से आप फिर से अपने Gmail Account को रिकवर कर पायेंगे। आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही Helpful होने वाली है। तो बिना Skip किये अंत तक जरूर पढियेगा : How to Get 8 Digit Backup Codes and How to Use Backup Code to Login Gmail Account in Hindi.
Gmail Backup Code क्या होता है ? What is Backup Code in Hindi
Google Gmail Backup Code Kya Hota Hai in Hindi : दोस्तों ! आज हम Google Backup Code के बारे में बताने जा रहे है। इसकी मदद से आप अपने जीमेल अकाउंट को फिर से रिकवर कर सकते है। लेकिन पहले ये जान लेते है कि आखिर ये Google Backup Code होता क्या है ?
शायद कुछ लोगों ने आज ही इसका नाम सुना होगा। आपको बता दे कि Google Backup Code एक ऐसा Alternative या Second Method है, जो आपके जीमेल अकाउंट को लॉगिन करने में आपकी हेल्प करता है।
अगर आपने Gmail Account में 2-Step Verification को On कर रखा है। और आपका फ़ोन या रजिस्टर्ड मोबाइल सिम गुम हो गयी है या फिर हमेशा के लिये बंद हो गयी है तो क्या होगा ? बिना OTP Verification के तो आप जीमेल को Open कर ही नहीं सकते। ऐसे में आप बैकअप कोड का इस्तेमाल करके ही जीमेल को रिकवर या लॉगिन कर सकते है।
एक Backup Code 8 डिजिट का होता है। और एक बार में आपको Gmail से 10 Backup Codes मिलते है। जैसे ही आप किसी एक बैकअप कोड का इस्तेमाल Gmail Sign in करने के लिये करते है, वो बैकअप कोड इस्तेमाल करते ही Expire हो जाता है। मतलब आप एक बैकअप कोड को केवल एक ही बार यूज़ कर सकते है। दोबारा लॉगिन होने के लिये आपको नया बैकअप कोड यूज़ करना होता है।
Google Gmail Backup Code का इस्तेमाल क्यों करें ?
Google Gmail 8 Digit Backup Code Ka Istemal Kyun Kare in Hindi : आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये गूगल जीमेल बैकअप कोड यूज़ करने की क्या जरुरत है ? जरुरत है भाई ! अगर आपने जीमेल पर 2-Step Verification चालू कर रखा है और जिस नंबर से आपका Gmail Account लिंक है, उस नंबर के खो जाने या बंद होने की स्थिति में ये बैकअप कोड किसी वरदान से कम नहीं है।
कई बार ऐसा भी होता है कि आप जल्दबाज़ी में फ़ोन साथ रखना भूल जाये या फिर फ़ोन चोरी हो जाये। हो सकता है कि फ़ोन स्विच हो जाये या नेटवर्क की समस्या हो या फिर आपके नंबर पर OTP ही नहीं आ रहा हो। लेकिन आपको अपनी जीमेल तो हर हाल में लॉगिन करनी ही है तो ऐसे में आप बैकअप कोड की मदद से अपना अकाउंट लॉगिन कर सकते है।
हम तो आपको यही Suggest करेंगे कि यदि आपने अपने Gmail Account पर 2-Step Verification On कर रखा है तो फिर जरूर आपको बैकअप कोड Generate कर लेने चाहिए। ताकि आपको भविष्य में Gmail लॉगिन करने में कोई परेशानी ना हो।
Backup Codes Generate कैसे करें ? बैकअप कोड का सेट कैसे बनाये ?
Gmail Backup Code Set Generate / Download Kaise Kare in Hindi : दोस्तों ! आपको अब बैकअप कोड की अहमियत तो समझ आ ही गयी होगी और आप भी तुरंत अपनी जीमेल के लिये बैकअप कोड Generate करने का फैसला कर चुके है। तो आप इन आसान सी स्टेप्स को फॉलो करके Backup Codes Get कर सकते है :
Step : 1.
How to Get 8 Digit Backup Code for Gmail Without Login in Hindi : सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिये और फिर अपने Gmail Account को Sign in कर लीजिये :
Step : 2.
Login होने के बाद आपके सामने Google Security का एक पेज ओपन होता है। इस पेज में आपको सबसे पहले अपनी जीमेल के लिये 2-Step Verification को Turn On कर लेना है। और फिर थोड़ा स्क्रॉल डाउन करके नीचे इमेज में बताये अनुसार Backup Codes पर क्लिक कर देना है।
Step : 3.
Gmail Backup Code Kaise Generate Kare in Hindi : इस पर क्लिक करते ही आप Backup Codes के पेज पर आ जाते है। अगर आपके अकाउंट पर पहले से ही 2-Step Verification On हो तो आप ऊपर वाली स्टेप को इग्नोर कर सकते है और Direct नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते है।
यहाँ आप Get backup codes पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 4.
Backup Codes Kaise Download Kare for Gmail Account in Hindi : क्लिक करते ही आपके सामने 10 Backup Codes की लिस्ट आ जाती है। ये बैकअप कोड्स 8 डिजिट के होते है, जो देखने में कुछ इस तरह से होते है : 3902 0595.
इन कोड्स को आप नीचे Download codes पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है। आप चाहे तो Print codes पर क्लिक करके इनका एक प्रिंट भी ले सकते है।
How to Get or Find New Backup Codes and How to Delete Old Backup Codes in Gmail :
Naye Backup Code Kaise Paye Aur Purane Backup Code Kaise Mitaye / Delete Karen in Hindi : यूँ समझ लीजिये कि चाबी खो जाने पर आपके ताले की चाबी है, ये बैकअप कोड्स। तो इन्हें आप अपने पास सुरक्षित जरूर रखियेगा।
दोस्तों ! अगर आपको लगता है कि आपके Backup Codes चोरी हो गये हैं या अगर आप इन सभी 10 बैकअप कोड्स का इस्तेमाल कर चुके है तो आप Refresh Icon पर क्लिक कीजिये। क्लिक करते ही आपके सामने Get New Backup Codes का एक ऑप्शन खुलेगा। जिसपर क्लिक करके ज़रूरत के मुताबिक आप फिर से नये 10 Backup Codes का सेट बना सकते है।
लेकिन ध्यान रहे कि बैकअप कोड का नया सेट बना लेने के बाद, पुराना बैकअप कोड सेट काम नहीं कर सकेगा। अगर आप किसी पुराने Backup Codes को डिलीट करना चाहते है तो आप Delete Icon पर क्लिक करके इन्हें मिटा भी सकते है। जैसाकि आप ऊपर इमेज में देख सकते है।
आपने Backup Codes को Generate और Download करना तो सीख लिया है। अब हम बात करते है कि आप इन बैकअप कोड्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते है ? तो आइये जानते है :
Backup Codes का इस्तेमाल कर Gmail को Sign in कैसे करे ?
Backup Code Istemal Kar Gmail Account Kaise Login/Sign in Kare Hindi : दोस्तों ! बैकअप कोड्स इस्तेमाल करके जीमेल अकाउंट रिकवर करना बहुत आसान है। आपको बता दे कि अगर आप अपने Gmail Account का Backup Code पहले से ही Generate करके रखते है तो ये तरीका आपके लिये है।
बैकअप कोड पहले से होने की स्थिति में ही आप बिना फ़ोन या नंबर के अकाउंट को लॉगिन कर पायेंगे। साथ ही बैकअप कोड इस्तेमाल करने के लिये आपके जीमेल पर 2-Step Verification चालू होना चाहिए। अगर जीमेल पर सिक्योरिटी ही नहीं है, मतलब 2-Step Verification चालू ही नहीं है तो अकाउंट तो यूँ ही ओपन हो जायेगा। फिर बैकअप कोड की जरूरत ही क्या है?
Step : 1.
हम मान कर चल रहे है कि आपने ऊपर बताये तरीके से अपने Gmail Account के 10 Backup Codes प्राप्त कर लिये है। और आपके जीमेल पर 2-Step Verification भी On है। जब भी आप Gmail को Sign in करते है तो आपके Registered नंबर पर एक 6 डिजिट का OTP भेज दिया जाता है। ये OTP डालकर आप आसानी से अपने Gmail Account को Login कर सकते है।
Step : 2.
लेकिन अगर आपको ये OTP प्राप्त नहीं होता है या फिर आपका ये नंबर किसी वजह से बंद हो चुका है तो आप नीचे इमेज में दिखाये अनुसार Try another way पर क्लिक कीजिये।
क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाते है। यहाँ आपको Enter one of your 8-digit backup codes ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
फिर अपने 8 डिजिट वाले किसी एक Backup Code को डालकर Done कर दीजिये। ये लीजिये दोस्तों ! आपका Gmail Account अब ओपन हो चुका है।
आखिरी बात :
ध्यान रहे, आप इस बैकअप कोड को दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते है। फिर से लॉगिन करने पर आपको दूसरे बैकअप कोड का ही इस्तेमाल करना होगा। एक बैकअप कोड एक ही बार काम करता है।
तो अब आप अच्छे से समझ गये होंगे कि बैकअप कोड से किसी भी Gmail Account को Login करना या Recover करना कितना आसान हो जाता है।
इन्हें भी अच्छे से समझे :
अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :
आशा है कि आपको आज की जानकारी “Gmail Backup Code Kya Hai ? बैकअप कोड इस्तेमाल कैसे करे ?” बहुत ही Helpful लगी होगी। अब आप अपने जीमेल अकाउंट को बिना फ़ोन या नंबर के भी Login कर पायेंगे।
अगर आपको आज की Information अच्छी लगी हो तो प्लीज दोस्तों शेयर जरूर कर दीजियेगा। आपके इसी प्यार और विश्वास के लिये आपको हमारा सलाम। धन्यवाद.!