Kedarnath Heliservices केदारनाथ के लिये हेलीकॉप्टर की बुकिंग कैसे करें?
Kedarnath Heliservices Booking Online केदारनाथ के लिये हेलीकॉप्टर की बुकिंग कैसे करें? Hindi Me Jankari : नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपके लिये बहुत ही ख़ास जानकारी लेकर हाज़िर हुये है। हर कोई आस्थवान अपने जीवन में चार धाम की यात्रा जरूर करना चाहता है। इन चार धामों के नाम है : गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ। उत्तराखंड में हिन्दुओं के ये सबसे बड़े धार्मिक और पवित्र चार धाम है, जिनके दर्शन के लिये बहुत ही भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते है।
लेकिन बहुत से श्रद्धालु इन धामों की यात्रा के लिये यातायात सुविधाओं से अनजान होते है। आज हम ऐसी ही एक हवाई यातायात सुविधा के बारे में बात करने वाले है। आप बहुत आसानी से हेलीकाप्टर सेवा से कम दाम और कम समय में दर्शन का लुत्फ़ उठा सकते है।
आज हम आपको केदारनाथ धाम के लिये हेलीकॉप्टर की बुकिंग करना सीखा रहे है। ताकि आप अपने परिवार को बड़े आराम से भगवान केदारनाथ जी के दर्शन करा सके। Helicopter Booking Online कैसे करे और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर का किराया कितना है ? इन सभी बातों का जवाब मिलेगा, आपको आज की पोस्ट में तो अंत तक बने रहिये हमारे साथ।
केदारनाथ के लिये ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग सेवा क्या है ?
What is Helicopter Ticket Booking Online Service For Kedarnath in Hindi : दोस्तों ! केदारनाथ मंदिर जाने के लिये आप हेलीकॉप्टर सेवा बुक कर सकते है। हेलीकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिये मुख्य रूप से तीन हेलीपैड है :
- गुप्तकाशी
- फाटा
- और सिरसी
मतलब आप इन तीनों में से किसी भी स्थान से केदारनाथ के लिये Helicopter ले सकते है। इन तीनों स्थानों पर अलग-अलग कंपनियां Heliservices उपलब्ध कराती है। आप किसी भी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी में हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करा सकते है :
गुप्तकाशी से केदारनाथ (GuptKashi to Kedarnath) :
GuptKashi to Kedarnath Helicopter Booking Online in Hindi : इस रूट के लिये हेलीकाप्टर सेवा दो कम्पनियाँ उपलब्ध करा रही है :
- एरो एयरक्राफ्ट सेल्स (Arrow Aircraft Sales)
- और आर्यन एविएशन (Aryan Aviation)
फाटा से केदारनाथ (Phata to Kedarnath) :
Phata to Kedarnath Helicopter Booking Online in Hindi : इस रूट के लिये हेली सर्विस चार कंपनियों के द्वारा दी जा रही है :
- पिनाकल एयर (Pinnacle Air)
- चिप्सन एविएशन (Chipsan Aviation)
- थम्बी एविएशन (Thumby Aviation)
- और पवन हंस (Pawan Hans)
सिरसी से केदारनाथ (Sersi to Kedarnath) :
Sersi to Kedarnath Helicopter Booking Online in Hindi : इस रूट के लिये तीन हेली कम्पनीज सेवा देती है :
- एरो एयरक्राफ्ट सेल्स (Arrow Aircraft Sales)
- केस्ट्रेल एविएशन (Kestrel Aviation)
- और हिमालयन हेली (Himalayan Heli)
केदारनाथ के लिये हेलीकॉप्टर टिकट किराया कितना है ?
Kedarnath Ka Helicopter Ka Ticket Kiraya Kitne Ka Hai in Hindi : दोस्तों ! आपको बता दे कि ये तीनों हेलीपैड केदारनाथ मंदिर से अलग-अलग दूरी पर है और इसलिए इनका प्रति व्यक्ति किराया भी अलग-अलग है। इन तीनों स्थानों से टिकट की दरें कुछ इसप्रकार से है : Helicopter Booking Ticket Price for Kedarnath in India.
क्र.सं. | हेलीपैड | किराया | यात्रा |
---|---|---|---|
01. | गुप्तकाशी से केदारनाथ | 7750/- | Round Trip |
02. | फाटा से केदारनाथ | 4720/- | Round Trip |
03. | सिरसी से केदारनाथ | 4680/- | Round Trip |
दोस्तों ! ये किराया राउंड ट्रिप का है यानी एक व्यक्ति इस किराये से केदारनाथ जाकर वापस भी लौट सकेगा। जैसाकि आप देख सकते है कि सबसे कम किराया सिरसी हेलिपैड का है। समझदारी तो इसी में है कि आप सिरसी से ही कम खर्च में केदारनाथ के दर्शन कर लेवें।
अब हम आपको बताते है कि आप इस बेहतरीन हेली सेवा का आनंद कैसे उठा सकते है ? कैसे आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से हेलीकॉप्टर की टिकट बुक कर सकते है ? चलिए जानते है :
केदारनाथ के लिये हेलीकॉप्टर की टिकट कैसे बुक करे ? हिंदी में जानकारी
Kedarnath Ke Liye Helicopter TicKet Online Book Kaise Kare in Hindi : दोस्तों ! कोई भी श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिये घर बैठे ही हेलीकॉप्टर की टिकट बुक कर सकता है। इसके लिये आपको कुछ आसान सी स्टेप्स को ध्यान में रखना है :
Step : 1.
How to User Registration For Heliservices to Kedarnath Ji Dham in Hindi : सबसे पहले आप गढ़वाल मंडल विकास निगम GMVN की Official Website को विजिट कीजिये या आप चाहे तो Helicopter Ticket Online Booking करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर Direct भी क्लिक कर सकते है :
Step : 2.
क्लिक करते ही आपके सामने Heliservices to Kedarnath Ji Dham का पेज ओपन होता है। जैसाकि आप नीचे इमेज में देख सकते है।
सबसे पहले आपको टिकट बुकिंग के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये बिल्कुल आसान है। इसके लिये आप मेनू बार में Registration पर क्लिक कीजिये।
Step : 3.
Kedarnath Helicopter Ticket Booking Ke Liye Online Registration Kaise Kare in Hindi : इस पर क्लिक करते ही आपके सामने User Registration का नया पेज खुलता है। यहाँ आपको Nationality, आधार नंबर, मोबाइल नम्बर और Valid Email डालकर Submit कर देना है।
Step : 4.
Kedarnath Helicopter Se Jane Ke Liye Kya Karna Padega in Hindi : इसके बाद आप एक नये पेज पर पहुंच जाते है। यहाँ आपको अपना पूरा नाम, अपनी उम्र, लिंग और अपनी पसंद के पासवर्ड डालकर फिर से Submit कर देना है। बधाई हो, आपका रजिस्ट्रेशन Successfully हो चुका है।
Step : 5.
रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आप मेनू बार में User Login पर क्लिक कीजिये।
फिर User Name में रजिस्ट्रेशन के समय दिये गये आधार नंबर डाल दीजिये और पासवर्ड एवं कैप्चा कोड डालकर Sign In पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 6.
Kedarnath Ke Liye Helicopter Ticket Availability Kaise Check Kare in Hindi : लॉगिन होने के बाद आप नीचे इमेज में बताये अनुसार यात्रा की दिनांक और लोकेशन (कहाँ से कहाँ तक – जैसे सिरसी से केदारनाथ) सेलेक्ट करके Submit कर दीजिये।
Step : 7.
Sersi Se Kedarnath Ke Liye Helicopter Se Kaise Jaye in Hindi : अब आपके सामने Helicopter सेवा की Daily Availability ओपन हो जाती है। यहाँ आपको सिरसी से केदारनाथ के लिये तीन Heliservice Companies मिलती है। आप इन तीनो में से किसी भी हेलीकॉप्टर कंपनी से सर्विस ले सकते है। साथ ही आपको Round Trip में प्रति व्यक्ति किराया भी देखने को मिल जाता है। यहाँ आपको Timeslot भी बताया गया है।
Kedarnath Helicopter Service Ke Liye Konsa Time Slot Book Kare in Hindi : अगर आप केदारनाथ जी दर्शन करके उसी दिन वापस लौटना चाहते है तो आपको 6-9 या 9-12 टाइम स्लॉट में ही टिकट बुक करनी है और यदि आप Night में केदारनाथ मंदिर ही ठहरना चाह रहे है तो आप 12-15 या 15-18 के टाइम स्लॉट में अपनी टिकट बुक करे।
इन अलग-अलग टाइम स्लॉट्स में और अलग-अलग कंपनी के हेलीकाप्टर सर्विसेज में आपको Seat Availability देखने को मिल जाती है। आप अपनी यात्रा के अनुसार उपलब्ध टिकट संख्या पर क्लिक कर दीजिये।
जैसे मान लीजिये आप Himalayan Heli से Sersi to Kedarnath के लिये हवाई यात्रा करना चाहते है और आप रात में केदारनाथ ही ठहरना चाहते है। इसके लिये आप Himalayan Heli की Row में जाकर, 12-15 के Time Slot में उपलब्ध टिकट संख्या पर क्लिक कर दीजिये। ऊपर इमेज में देख सकते है।
Step : 8.
Himalayan Heli Sersi to Kedarnath Temple Helicopter Booking Online in Hindi : क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है, जिसमें आप टिकट संख्या सेलेक्ट कर लीजिये। ध्यान रहे कि एक हेलीकाप्टर में 6 यात्री ही हवाई यात्रा कर सकते है।
फिर सभी यात्रियों की पूछी गयी सारी डिटेल जैसे नाम, लिंग, उम्र, आधार नंबर, वजन आदि डाल दीजिये। आपको अपने आधार कार्ड की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। जानकारी डालकर Proceed to Pay कर दीजिये।
आपकी Helicopter की Tickets Book हो चुकी है। आप चाहे तो Check Booking Status से अपनी टिकट्स को चेक भी कर सकते है। अब आप आराम से बिना किसी टेंशन के अपने निर्धारित हेलिपैड स्टेशन पहुँचिये और केदारनाथ भगवान के दर्शनों का लाभ उठाइये।
ध्यान रहे :
दोस्तों ! केदारनाथ दर्शन के लिये हेलीकॉप्टर टिकट बुक करते समय एक बात ध्यान में रहे कि हेलीसर्विस बुकिंग एक निश्चित समय पर ही खुलती है। इस निर्धारित टाइम पर ही आप अपनी Helicopter Booking Online कर सकते है। इसके लिये आप बार-बार Official Site को विजिट करते रहे और जैसे ही Booking खुलती है, बिना समय गवाये अपनी टिकट बुक करना सुनिश्चित कर लेवें। क्योंकि कुछ ही समय में हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग पूरी हो जाती है और फिर से आपको कई दिनों तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। आपकी यात्रा में कोई बाधा ना हो, इसलिये Ticket Booking के लिये समय का ध्यान अवश्य रखे।
ये भी अच्छे से समझे :
अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :
आशा है कि आपको आज की जानकारी “Kedarnath Heliservices केदारनाथ के लिये हेलीकॉप्टर की बुकिंग कैसे करें ?” बहुत पसंद आयी होगी। कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये कि आपको ये जानकारी कितनी उपयोगी लगी ? ये इनफार्मेशन आपकी यात्रा को सुखद बनाने में मददगार साबित होगी।
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक भी इस जरूरी इनफार्मेशन को शेयर कीजिये ताकि उनकी केदारनाथ यात्रा सुगम हो सके। भगवान केदारनाथ जी हम सभी की मनोकामना पूर्ण करे। इसी मंगलकामना के साथ। जय केदारनाथ। धन्यवाद !