Pan Card Reprint कैसे करे | Duplicate Pan Card कैसे बनाये ?


Pan Card Reprint कैसे करे | Duplicate Pan Card Kaise Banaye in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपके साथ पैन कार्ड को लेकर बहुत ही जरूरी इनफार्मेशन शेयर करने जा रहे है। जैसा कि हम सभी जानते है कि आज के समय में पैन कार्ड बहुत ही अहम् दस्तावेज है। किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन या बैंकिंग कार्यों हेतु पैन कार्ड बना होना बहुत ही जरूरी है। पैन कार्ड मतलब Permanent Account Number.

दोस्तों ! बहुत बार ऐसा होता है कि हम से पैन कार्ड गुम हो जाता है या हम कहीं रखकर भूल जाते है या फिर हो सकता है कि आपसे पैन कार्ड किसी वजह से ख़राब हो जाता है। तो फिर ऐसे में क्या किया जाये ? अब पैन कार्ड तो बहुत ही Important Document है भाई। इसके बिना तो काम चल नहीं सकता। अब क्या करे ? घबराये नहीं। आज हम आपको इसी का पक्का Solution बताने जा रहे है तो बने रहिये हमारे साथ और अंत तक इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़िये : Pan Card Reprint Kaise Kare in Hindi


Duplicate Pan Card कैसे बनाये ? How to Get Lost Pan Card


Pan Card Reprint Process Online in Hindi : दोस्तों ! पैन कार्ड खो जाने की स्थिति में हम डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। पहले ये प्रोसेस थोड़ी जटिल थी। लेकिन अब डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान काम है। आप खुद भी घर बैठे अपने खोये हुए पैन कार्ड को फिर से प्राप्त कर सकते है।

आज सरकार ने Pan Card Reprint करने की ऑनलाइन सुविधा कर दी है। जिसकी मदद से आप अपने पैन कार्ड को फिर से प्रिंट करा के अपने पते पर मंगवा सकते है। और वो भी केवल 50 रूपये के खर्चे पर। है ना कमाल की बात ! लेकिन कैसे ? तो आइए जानते है कि आप Duplicate Pan Card कैसे पा सकते है या Pan Card Reprint कैसे करा सकते है ?


ख़राब या खोया हुआ पैन कार्ड कैसे पाये या Pan Card Reprint कैसे कराये


Request for Pan Card RePrint through NSDL or UTIITSL in Hindi : दोस्तों ! डुप्लीकेट पैनकार्ड के लिए अप्लाई करना चुटकी बजाने जितना आसान काम है। यकीन नहीं है तो तुरंत नीचे दी गयी प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कीजिये :

दोस्तों ! पैन कार्ड मुख्यत: NSDL या UTIITSL Pan Service पोर्टल पर बनाये जाते है। अगर आपका नया पैनकार्ड NSDL Pan Service पोर्टल पर प्रोसेस किया गया था तो आपको Reprint के लिए भी इसी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अगर आपको ज्ञात नहीं है कि किस पोर्टल से आपका पैन कार्ड बना हुआ है तो कोई बात नहीं। आप पहले NSDL पोर्टल पर निम्न प्रोसेस फॉलो कीजिये :

NSDL पर PAN CARD REPRINT के लिए Online Apply कैसे करे :

Step : 1.

Duplicate Pan Card Kaise Nikale in Hindi : सबसे पहले आप आयकर विभाग की टैक्स सूचना नेटवर्क NSDL पर विजिट कीजिये। यहाँ आपको Left side में Quick Links का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। यहाँ आप PAN – New Facilities ऑप्शन में जाये और इमेज में बताये अनुसार Reprint of PAN CARD पर क्लिक कर दीजिये।

Duplicate Pan Card Kaise Nikale in Hindi
Duplicate Pan Card Kaise Nikale in Hindi

आप चाहे तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट इसे विजिट कर सकते है :

Step : 2.

NSDL Se Duplicate Pan Card Kaise Mangaye in Hindi : आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलता है। यहाँ आपको निम्न इनफार्मेशन ठीक से भर देनी है :

NSDL Se Duplicate Pan Card Kaise Mangaye in Hindi
NSDL Se Duplicate Pan Card Kaise Mangaye in Hindi
  • अपने खोये हुये पैन कार्ड के सही नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • जन्म दिनांक

इसके बाद नीचे Terms of Service के बॉक्स पर क्लिक करके सेलेक्ट कर लीजिये और Captcha Code डालकर Submit पर क्लिक कर दीजिये।

Step : 3.

How to Reprint Pan Card in Hindi : अब आपके सामने पैन कार्ड की पूरी डिटेल शो हो जायेगी। आप मोबाइल वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके Generate OTP पर क्लिक कर दीजिये। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आप डालकर Validate पर क्लिक कर दीजिये।

How to Reprint Pan Card in Hindi
How to Reprint Pan Card in Hindi

Step : 4.

Lost Or Damaged Pan Card Reprint Online in 50 Rupees : अब आपके सामने पेमेंट के विकल्प खुलते है। आप अपनी सुविधा अनुसार Mode of Payment सेलेक्ट कर लीजिये। अगर आप Paytm से Pay करना चाहते है तो पहला ऑप्शन और अगर Credit Card, Debit Card या फिर Net Banking से Payment करना चाहते है तो आपको दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।

Lost Or Damaged Pan Card Reprint Online in 50 Rupees
Lost Or Damaged Pan Card Reprint Online in 50 Rupees

Khoya Hua Pan Card Ghar Kaise Mangaye in Hindi : नीचे Terms of Service को Agree करके Proceed to Payment पर क्लिक कीजिये।

Khoya Hua Pan Card Ghar Kaise Mangaye in Hindi
Khoya Hua Pan Card Ghar Kaise Mangaye in Hindi

How to Pay Online For Reprint Pan Card in Hindi : अब Pay Confirm कर क्लिक करके आप 50 रूपये का पेमेंट कर दीजिये।

How to Pay Online For Reprint Pan Card in Hindi
How to Pay Online For Reprint Pan Card in Hindi

Step : 5.

पेमेंट करते ही आपको सामने Generate Payment Receipt का पेज खुलता है। आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Reprint Pan Card की Receipt प्राप्त कर सकते है।

बधाई हो दोस्तों ! अब आपको आपका पैन कार्ड कुछ ही दिनों में रजिस्टर्ड पते पर प्राप्त हो जायेगा। इसप्रकार आप केवल 50/- का भुगतान करके अपना पैन कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते है।


UTIITSL पर PAN CARD REPRINT के लिए Online Apply कैसे करे :

अगर आपका पैनकार्ड UTIITSL पोर्टल पर बना है तो आपको Same प्रोसेस इस पोर्टल पर करनी होगी। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कर सकते है :

Step : 1.

Purana Ya Gum Pan Card Kaise Paye in Hindi : सबसे पहले आप UTIITSL पोर्टल पर विजिट कीजिये। इसके बाद इमेज में दिखाये अनुसार Reprint PAN CARD सर्विस को सेलेक्ट कर लीजिये। आप चाहे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इसे विजिट कर सकते है :

Purana Ya Gum Pan Card Kaise Paye in Hindi
Purana Ya Gum Pan Card Kaise Paye in Hindi

Step : 2.

Duplicate Pan Card Kaise Banaye in Hindi : यहाँ आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते है :

  • REPRINT PAN CARD
  • Regenerate PAN CARD Reprint Request
Duplicate Pan Card Kaise Banaye in Hindi
Duplicate Pan Card Kaise Banaye in Hindi

अपने खोये पैन कार्ड के नंबर याद होने की स्थिति में आप पहले ऑप्शन Reprint Pan Card पर क्लिक कर दीजिये।

Step : 3.

Duplicate Pan Card or Reprint Pan Card Process in Hindi : क्लिक करते ही आपके सामने Facility for Reprint Pan Card का पेज खुलता है। यहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारिया ठीक से भर देनी है।

Duplicate Pan Card or Reprint Pan Card Process in Hindi
Duplicate Pan Card or Reprint Pan Card Process in Hindi

और फिर Submit पर क्लिक कर देना है। बाकी प्रोसेस लगभग समान ही है।

Step : 4.

UTIITSL Se Pan Card Reprint Kaise Kare in Hindi : अगर आपका पैनकार्ड इस पोर्टल पर Available नहीं है तो आपके सामने एक Information Box ओपन हो जाता है। जिसमे आपको बताया जाता है कि आपका पैन कार्ड NSDL पर प्रोसेस किया गया है। अतः आप इसे NSDL पर Reprint के लिए प्रोसेस कर सकते है।

UTIITSL Se Pan Card Reprint Kaise Kare in Hindi
UTIITSL Se Pan Card Reprint Kaise Kare in Hindi

तो दोस्तों देखा आपने ! कितना आसान है पैन कार्ड को फिर से प्राप्त करना। अब आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कहीं भी चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। आप खुद ही घर बैठे अपने पैन कार्ड को रीप्रिंट करा सकते है।


ये भी जरूर समझे :


अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :

आशा है कि आपको आज की जानकारी “Pan Card Reprint कैसे करे ? Duplicate Pan Card कैसे बनाये ?” बेहद पसंद आयी होगी। कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये कि आपको डुप्लीकेट पैनकार्ड बनाने की ये प्रोसेस कैसी लगी ? इस जरूरी इनफार्मेशन को अपने यार-दोस्तों तक शेयर करना ना भूले। धन्यवाद !


Leave a Comment

error: Content is protected !!