TRP Kya Hai | टीआरपी रेटिंग कैसे तय की जाती है और इसका फायदा


दोस्तों ! आज हम आपसे एक बहुत ही जरूरी Information शेयर करने जा रहे है। हम सभी मनोरंजन के लिए TV तो जरूर देखते ही है। और आपने अक्सर TRP का जिक्र होते सुना भी होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर ये TRP Kya Hai | टीआरपी रेटिंग कैसे तय की जाती है और इसका फायदा क्या है ? तो आइए दोस्तों ! आज इसी के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते है : What is TRP and How to calculate it in Hindi.


टीआरपी क्या है ? | What is TRP in Hindi


दोस्तों ! अगर हम TRP की फुल फॉर्म की बात करे तो “टेलीविजन रेटिंग पॉइंट | Television Rating Point” इसका पूरा नाम होता है। जैसाकि नाम से ही जाहिर हो रहा है कि ये एक ऐसा टूल है जिससे टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम की लोकप्रियता की रेटिंग की जाती है।

जिस प्रोग्राम की जितनी अधिक टीआरपी रेटिंग होती है, वो प्रोग्राम उतना ही अधिक लोकप्रिय होता है। अर्थात उसे दर्शकों द्वारा कितना अधिक देखा और पसंद किया जा रहा है।

TRP एक प्रकार का रेटिंग सिस्टम है जो टीवी चैनल या प्रोग्राम को उनकी लोकप्रियता के अनुसार प्रदान किया जाता है। ज्यादा देखे जाने वाले चैनल को अधिक और कम पसंद चैनल को कम रेटिंग दी जाती है।

दोस्तों ! टीआरपी की मदद से किसी भी चैनल की लोकप्रियता का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। इससे विज्ञापनदाताओं को भी अपने विज्ञापन लगाने में ज्यादा मशक्क्त नहीं करनी पड़ती। वे आसानी से ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के चहेते चैनल पर अपने Ads लगाते है। जिससे उन्हें भी फायदा मिलता है।


TRP Rating कैसे तय की जाती है ?


How to Calculate TRP : दोस्तों ! आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में TEMI (Television Audience Measurement India) नाम की एजेंसी इस काम को अंजाम देती है। ये कुछ खास तरह के डिवाइस की मदद से फ्रीक्वेंसी की जाँच करती है। और फ्रीक्वेंसी के आधार पर पता लगाती है कि कौनसा टीवी चैनल लोगों द्वारा अधिक देखा या पसंद किया जा रहा है।

TRP से ही ये मालूम पड़ता है कि टीवी पर आने वाले प्रोग्राम या चैनल दर्शकों को कितने पसंद है। टीआरपी मापने के लिए एक खास तरह के डिवाइस या मीटर का इस्तेमाल किया जाता है , जिसे People Meter नाम दिया गया है।

इस Device को लगाने के लिए किसी विशेष जगह का निर्धारण किया जाता है। इस डिवाइस की मदद से आसपास के एरिया के सभी सेट टॉप बॉक्स को कनेक्ट कर दिया जाता है। इसलिए जब भी दर्शकों द्वारा टीवी देखा जाता है। तो ये डिवाइस नोट करता है कि कौनसे चैनल पर लोगों ने अधिक समय दिया है। तथा किसी प्रोग्राम को उन्होंने सबसे अधिक देखा है।

इस Information को मोनेटरिंग टीम के माध्यम से Television Audience Measurement India तक भेज दिया जाता है। जिसके आधार पर ये तय किया जाता है कि किस चैनेल या प्रोग्राम की टीआरपी अधिक है और कौनसे प्रोग्राम को सबसे अधिक देखा जा रहा है।


TRP से टीवी चैनल की इनकम कैसे होती है ?


आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी चैनल को अपनी कमाई का 75% लाभ विज्ञापनों के माध्यम से ही होता है। जब भी हम टीवी सीरियल देखते है तो प्रोग्राम के बीच-बीच में Ads जरूर दिखाए जाते है। विज्ञापनदाता अधिक TRP वाले चैनल पर अपने Ads लगवाते है और इसके लिए उस चैनल को बहुत पैसा दिया जाता है।

इससे न केवल चैनल को फायदा मिलता है बल्कि विज्ञापनदाताओं को भी अपने बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिलती है। क्योंकि विज्ञापनदाता अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस का प्रमोशन इन चैनल्स पर करते है और इसके लिए वे चैनल वालो को करोडो रूपये देते है।

विज्ञापनदाता जानते है कि जिस चैनल की TRP अधिक है, उसके पास दर्शक भी अधिक है और उनकी सर्विस या प्रोडक्ट की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचती है। जिससे इन विज्ञापनदाताओं की बिक्री भी बढ़ती है। और वे भी अधिक मुनाफा कमाने में कामयाब हो पाते है। तभी तो वे Ads के लिए इतना पैसा खर्च कर पाने में समर्थ होते है।

सीधे शब्दों में हम कह सकते है कि किसी चैनल की TRP अगर अधिक है तो उसे अधिक मुनाफा होगा और अगर TRP कम है तो उस चैनल के लिए ये घाटे का सौदा होगा।


TRP | टीआरपी का क्या फायदा या महत्व है ?


Importance or Benefit of TRP : दोस्तों ! टीआरपी का सीधा सम्बन्ध चैनल की कमाई से लिया जाता है। मतलब जिस चैनल को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। उस पर ही विज्ञापनदाता अधिक विज्ञापन लगाना पसंद करते है। और इससे चैनल को अधिक कमाई होती है। और जिस चैनल की टीआरपी कम होती है। उस चैनल पर दर्शक कम होने की वजह से कमाई भी कम होती है।

इसलिए टीआरपी बढ़ाने के लिए सभी चैनल्स में होड़ मची रहती है। क्योंकि वे जानते है कि जितने अधिक ऑडियंस उनके पास होंगे उतना ही अधिक उन्हें लाभ होगा। इसके अलावा एडवरटाइजर अधिक टीआरपी वाले चैनल पर ही अपने Ads लगाना पसंद करते है।

TRP के माध्यम से दर्शकों को भी अच्छे प्रोग्राम से जुड़ने में मदद मिलती है। यानी दर्शक भी उसी चैनल पर अपना समय बिताना चाहते है, जिसकी TRP Rating इस वक़्त सबसे ज्यादा है।

इसप्रकार दोस्तों ! अब आप अच्छे से जान गए होंगे कि TRP Kya Hai | टीआरपी रेटिंग कैसे तय की जाती है और इसका फायदा क्या है ? उम्मीद करते है कि अब आपको TRP को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।


ये भी जरूर जाने :


पसंद आया तो शेयर कीजिये :

दोस्तों ! आशा करते है कि TRP Kya Hai | टीआरपी रेटिंग कैसे तय की जाती है और इसका फायदा से सम्बंधित सभी जरूरी बातें आपके जहन में बैठ गयी होगी। आज हमने TRP से जुडी सभी जरूरी जानकारी आपके साथ शेयर की है।

अब आपसे गुजारिश है कि आप भी इस Information को अपने Friend Circle में जरूर शेयर करे। आपके भरोसे और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !


Leave a Comment

error: Content is protected !!