फ़ोन में Camera लेफ्ट में क्यों होता है? Selfie हमेशा उल्टी ही क्यों आती है?


फ़ोन में Camera लेफ्ट में क्यों होता है? मोबाइल में Selfie हमेशा उल्टी ही क्यों आती है? All Hindi Me Jankari : नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिये बहुत ही रोचक जानकारी लेकर आये है। आजकल हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन तो होता ही है। लेकिन क्या आप जानते है कि स्मार्ट फ़ोन में कैमरा हमेशा लेफ्ट साइड में ही क्यों लगा होता है ? मोबाईल का सेल्फी केमरा उल्टी फोटो क्यों लेता है?

आखिर क्या खास वजह हो सकती है इसके पीछे ? कभी सोचा है आपने ? चलिये कोई बात नहीं। आज इसी बेहद खास वजह के बारे में हम आपको बताने जा रहे है। हो सकता है कि आपको आज तक इस वजह का पता ही नहीं हो। तो चलिये जानते है : Smart Phone Me Camera Left Side Mein Kyu Hota Hai Aur Mobile Me Selfie Hamesha Ulti Hi Kyu Aati Hai in Hindi.


मोबाइल फोन में कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यों होता है ?


Mobile Phone Mein Camera Left Side Mein Kyu Hota Hai in Hindi : दोस्तों ! आज मोबाइल फ़ोन हमारी जिंदगी का अहम् हिस्सा बन चुका है। मोबाइल के बिना जीवन ही अधूरा सा लगने लगा है। कई जरूरी काम तो हम स्मार्ट फ़ोन के जरिये ही निपटा लेते है। सेल्फी लेने या कोई फोटो, वीडियो आदि बनाने के लिये भी हम फ़ोन कैमरा का अक्सर इस्तेमाल करते रहते है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्मार्ट फ़ोन का कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यूँ लगा होता है ? अगर आप इसका जवाब नहीं जानते तो कोई गल्ल नहीं। आज हम आपको इसी खास वजह के बारे में बताने वाले है :

आपको बता दे कि पहले Mobile Phones में कैमरा बीच में लगा होता था। जैसाकि आपने नोकिया या मोटोरोला के फ़ोन्स में देखा ही होगा। जब कैमरा फ़ोन के बीच में लगा होता था तो फ़ोन पकड़ते समय हमारी अंगुलियाँ कैमरे से टच हो जाती थी। इसी तरह Back Camera यूज़ करने पर भी फिंगर अक्सर टच हो जाया करती थी। इस वजह से फोटो या वीडियो शूट करने में दिक्कत आती थी।

Why are Mobile Phone Cameras on the Left Side in Hindi :

साथ ही बार-बार फिंगर्स टच होने से कैमरा के लेंस भी जल्दी ही ख़राब हो जाते थे। इसी परेशानी से बचने के लिये आजकल कैमरा लेफ्ट साइड में लगाया जाता है। सबसे पहले आई फ़ोन ने कैमरा लेफ्ट साइड में देना शुरू किया और तब से बाकी मोबाइल कम्पनियाँ भी फ़ोन के लेफ्ट साइड में ही कैमरा देते आ रही है।

कैमरा लेफ्ट साइड में होने के पीछे लॉजिक ये है कि अधिकतर लोग स्मार्ट फ़ोन राइट हैंड से ही इस्तेमाल करते है और कैमरा लेफ्ट में होने से ये हाथ के पीछे छुपता नहीं है। कोई भी फोटो या वीडियो लेने में Left Sided कैमरा सही रहता है।

इसके अलावा जब हम फ़ोन को घुमाकर Landscape करते है, तब भी ये Left Sided Camera ऊपर की ओर हो जाता है, जिससे हमारी Fingers भी कैमरा के टच नहीं होती है और Landscape मोड में फोटो या वीडियो शूट करना आसान हो जाता है।

तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि आखिर क्यों अधिकतर स्मार्ट फ़ोन्स में कैमरे लेफ्ट में लगे होते है। शायद आपको इस अमेजिंग जानकारी के बारे में पहले पता नहीं होगा।


मोबाइल में सेल्फी हमेशा उल्टी ही क्यों आती है? Why Selfie is Mirrored?


Selfie Ko Hindi Mein Kya Kahte Hai : दोस्तों ! आप अक्सर सेल्फी का नाम लेते ही रहते है। लेकिन क्या आप जानते है कि सेल्फी को हिंदी में क्या कहा जाता है ? सेल्फी को हिंदी में कहा जाता है : स्वचित्र अर्थात् अपने आप अपने छायाचित्र को उतराना। अब हम बात करते है कि आपके फोन से ली गई सेल्फी हमेशा उल्टी ही क्यों आती है : Mobile Me Selfie Hamesha Ulti Hi Kyu Aati Hai in Hindi.

दोस्तों ! हमारे स्मार्ट फ़ोन में मुख्य रूप से दो तरह के कैमरे होते है। एक Back Camera और दूसरा Front Camera। Back Camera से ली गयी फोटो हमेशा सीधी ही दिखती है और सीधी ही कैप्चर होती है। लेकिन फ्रंट कैमरा सी ली गयी फोटो अक्सर उल्टी होती है। लेकिन क्यों ? क्या आप इसकी वजह जानते है ? अगर नहीं तो हम आपको बताते है ;

देखो यार ! जन्म से लेकर अब तक हमने खुद को शीशे में ही देखा है। और हम सभी जानते है कि शीशे में हर चीज़ उल्टी ही नज़र आती है। कहीं ना कहीं हमें भी अपने चेहरे को उल्टा ही देखने की आदत सी हो चुकी है। इसी वजह से मोबाइल कम्पनिया फ्रंट कैमरा को जानबूझकर Mirror Effect यानी उल्टा रखती है ताकि हमें फ़ोन के फ्रंट कैमरा में भी शीशे की तरह ही दिखाई दे और हमारा अहसास जिन्दा रहे।

Why Selfie is Mirrored in Hindi :

सोचो अगर फ़ोन का फ्रंट कैमरा शीशे की तरह ना होकर सीधा हो तो क्या होगा ? हम अपने चेहरे को देखकर ही हैरानी में पड़ जायेंगे कि ये अलग क्यों दिख रहा है ? क्योंकि भाई हमें तो शीशे में देखने की आदत जो लगी पड़ी है। तो अब आप समझ गये होंगे कि मोबाइल में सेल्फी हमेशा उल्टी ही क्यों आती है ?

आपको बता दे कि मोबाइल कम्पनियाँ जानबूझकर फ्रंट कैमरा को शीशे की तरह उल्टा रखती है यानी सेल्फी कैमरा में Mirror Effect देती हैं। ताकि हमें कोई Confusion ना हो। यूँ तो सभी स्मार्ट फ़ोन सेल्फी लेते समय View उल्टा ही दिखाते है और सेल्फी को कैप्चर भी उल्टा ही करते है।

लेकिन कुछ फ़ोन्स ऐसे भी आने लगे है, जिनमें फ्रंट कैमरा व्यू तो शीशे की तरह उल्टा दिखाता है, लेकिन ये सेल्फी फोटो को कैप्चर करके अपने आप ही सीधा करके सेव कर देते है।


फ़ोन में Selfie Camera के Mirror Effect को Disable कैसे करें?


How to Stop or Disable Mirror Effect of Selfie Camera in Hindi : अगर आपके फ़ोन में ऐसा फीचर नहीं है और आप चाहते है कि आपकी सेल्फी भी कैप्चर होने के बाद शीशे की तरह उल्टी Save ना हो। अगर आप अपनी सेल्फी को हमेशा सीधा ही रखना चाहते है तो आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में एक छोटी सी सेटिंग कर लेनी है : Mobile Phone Me Selfie Mirroring Effect Ko Kaise Disable Kare in Hindi.

Step : 1.

How to disable Mirror Effect in Selfie with Front Camera in Hindi : दोस्तों ! इसके लिए जरूरी है कि आप अपने सेल्फी कैमरा में मिरर इफेक्ट को ऑफ करे। इसके लिए आपको सबसे पहले कैमरा को सेल्फी मोड (Front Camera) में कर लेना है। इसके बाद आप Camera Settings में जाये।

Step : 2.

यहाँ आपको अलग-अलग मोबाइल कम्पनियों के अलग-अलग फीचर देखने को मिल सकते है। अगर आपको यहाँ Mirror का ऑप्शन मिलता है तो आप इसे On की जगह Off कर दीजिये और फिर सेटिंग को Save कर दीजिये।

Step : 3.

इसके अलावा अगर आपको मिरर ऑप्शन ना मिले तो यहाँ आपको Flip Selfie (Advance Setting >> Flip Selfie) का ऑप्शन तो जरूर मिल जायेगा। आप इसे Off की जगह On कर दीजिये।

ये लीजिये दोस्तों ! अब आपकी सेल्फी कैप्चर होने के बाद सीधी ही Save होगी। हो सकता है कि ये सेटिंग करने के बाद भी आपका सेल्फी कैमरा उल्टा व्यू ही दिखा रहा हो, लेकिन यकीन मानिये, सेल्फी लेने के बाद खुद-ब-खुद सीधी ही सेव हो जायेगी।

तो ये थी दोस्तों ! सेल्फी के उल्टा आने की असली वजह। उम्मीद है कि अब आपको ये बात अच्छे से समझ आ गयी होगी और ये जानकारी भी बेहद उपयोगी लगी होगी।


ये भी अच्छे से जाने :


शेयर जरूर कीजिये :

आशा करते है कि आपको आज की जानकारी “फ़ोन में Camera लेफ्ट में क्यों होता है? Selfie हमेशा उल्टी ही क्यों आती है?” बेहद पसंद आयी होगी। इस इनफार्मेशन को अपने यार-दोस्तों को भी शेयर कीजिये, ताकि वे भी फ़ोन कैमरा से जुड़े इन रोचक तथ्यों को जान सके।

कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये कि आपको ये जानकारी कहाँ तक सही लगी और क्या आप ये पहले से जानते थे या नहीं ? फिर मिलते है, इसी तरह की किसी खास और रोचक जानकारी के साथ। धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!