Palanhar Yojana | पालनहार योजना आवेदन एवं भुगतान स्थिति
दोस्तों ! आज हम आपको Palanhar Yojana | पालनहार योजना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। आज के लेख में हम आपको बताएँगे कि पालनहार योजना क्या है ? और इससे क्या लाभ है ? तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? इसके अलावा Payment Status | भुगतान की स्थिति कैसे देख सकते है ? इन सभी के बारे में आपको आज सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। तो बने रहिये हमारे साथ..
Palanhar Scheme – SJE Rajasthan | पालनहार योजना क्या है ?
दोस्तों ! यह एक अनूठी सरकारी योजना है जो अनाथ बच्चों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। इस योजना के तहत उन अनाथ बच्चों के पालन की व्यवस्था है जिनके माता – पिता मर चुके है। या फिर किसी अन्य कारण से बेसहारा अनाथों की जिंदगी जी रहे है।
ऐसे अनाथ बच्चों के पालन-पोषण हेतु समाज के भीतर ही किसी परिचित को पालनहार बनाया जाता है। इस योजना का प्रयास है कि इन बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी किसी संस्था को न देकर किसी ऐसे व्यक्ति को दी जाये, जो उन बच्चों का पालनहार बनकर पारिवारिक माहौल में उन्हें भोजन, वस्त्र, शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा सके।
ये पालनहार व्यक्ति कोई भी रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति हो सकता है। जिसे राज्य सरकार की ओर से पालनहार बना दिया जा सकता है। एवं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाती है।
आपको बता दे कि ये योजना 08 फरवरी 2005 को लागू की गयी थी जिसे आरम्भ में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए शुरू किया गया था। वर्तमान में इस योजना का दायरा काफी बढ़ा दिया गया है। जिसकी हम आगे चर्चा करेंगे।
पालनहार योजना से मिलने वाले लाभ या अनुदान राशि
इस योजना के तहत राज्य सरकार अनाथ बच्चों के पालनहार को अनुदान राशि उपलब्ध कराती है। पालनहार योजना से मिलने वाले लाभ या अनुदान राशि इसप्रकार से है :
- इसमें 5 वर्ष तक के अनाथ बच्चों को 500 /- प्रतिमाह दिए जाते है। और विद्यालय में प्रवेश लेने के उपरांत 18 वर्ष की आयु तक 1000/- प्रतिमाह की अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
- शिक्षा के अलावा वस्त्र, स्वेटर, जूते एवं अन्य जरूरी सामान आदि के लिए 2000/- प्रतिवर्ष प्रति अनाथ बच्चे के लिए भी अनुदान दिया जाता है। यह अनुदान विधवा एवं नाता श्रेणी की पालनहार को नहीं दिया जाता है।
Palanhar Yojana | पालनहार योजना के लिए पात्रता
Palanhar Yojana | पालनहार योजना के लिए आवेदक को निम्न आवश्यक शर्तो का पालन करना अनिवार्य है :
- पालनहार के साथ-साथ बच्चे भी न्यूनतम 3 वर्ष से राजस्थान राज्य के निवासी होने चाहिए।
- पालनहार परिवार की सालाना आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- साथ ही अनाथ बच्चों को 2 वर्ष की उम्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर तथा 6 वर्ष की उम्र हो जाने पर विद्यालय भेजना अनिवार्य किया गया है।
— ये अनुदान शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाता है।
Palanhar Yojana | पालनहार योजना में पात्र बच्चे
Palanhar Yojana | पालनहार योजना में निम्न बच्चे पात्र है जो इस योजना का लाभ ले सकते है :
- अनाथ बच्चे
- आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे
- निराश्रित विधवा महिला (पेंशन की पात्र) के तीन बच्चे
- नाता जाने वाली माता के अधिकतम तीन बच्चे
- पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे
- तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला के बच्चे
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे
- एड्स रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे
- विकलांग माता-पिता के बच्चे
पात्र बालक या बालिका के लिए श्रेणी वार आवश्यक दस्तावेज़
पात्र बालक या बालिका के लिए श्रेणी वार निम्न दस्तावेज आवश्यक है :
अनाथ बच्चे – | माता पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी |
आजीवन कारावास प्राप्त माता पिता के बच्चे – | दण्डादेश की प्रति |
निराश्रित विधवा महिला (पेंशन की पात्र) के तीन बच्चे – | विधवा पेंशन भुगतान आदेश (P.P.O.) की प्रति |
नाता जाने वाली माता के अधिकतम तीन बच्चे – | नाता गए हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र |
पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे – | पुनर्विवाह के प्रमाण पत्र की प्रति |
तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला के बच्चे – | तलाकशुदा या परित्यक्ता पेंशन भुगतान आदेश (P.P.O.) की प्रति |
कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे – | सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गए चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति |
एड्स रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे – | ART सेंटर द्वारा जारी ARD डायरी या ग्रीन कार्ड की कॉपी |
विकलांग माता पिता के बच्चे – | 40 % या अधिक विकलांगता के प्रमाण की प्रति |
Palanhar Yojana | पालनहार योजना के लिए अन्य दस्तावेज
पालनहार द्वारा उपरोक्त दस्तावेजों के अलावा भी निम्न दस्तावेज आवश्यक रूप से जमा कराये जाते है :
- पालनहार का भामाशाह कार्ड या जनाधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र (विधवा/ तलाकशुदा/ परित्यक्ता एवं बी. पी. एल. श्रेणी में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है )
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चे का आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण प्रमाण पत्र या
- विद्यालय में अध्यनरत होने का प्रमाण-पत्र
पालनहार योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करे ?
दोस्तों ! Palanhar Yojana | पालनहार योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले राजस्थान सरकार की Official Site – Social Justice and Empowerment Department पर विजिट करे। आप चाहे तो विजिट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है :
यहाँ आप थोड़ा नीचे जाकर पालनहार योजना हेतु “आवेदन पत्र का प्रारूप” को डाउनलोड कर लीजिये।
इसका प्रिंट प्राप्त करके पूछी जाने वाली सम्पूर्ण जानकारी को सही से भर देवे। जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी सलंग्न कर देवें।
अब इसे आप ईमित्र केंद्र पर या फिर शहरी स्तर पर विभागीय जिला अधिकारी को तथा ग्रामीण स्तर पर सम्बंधित विकास अधिकारी को जमा करा देवें। इस छोटी सी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
पालनहार योजना में Payment Status | भुगतान की स्थिति कैसे देखे ?
पालनहार योजना के पात्र अपने आवेदन की स्थिति एवं Payment Status | भुगतान की स्थिति की जाँच भी ऑनलाइन कर सकते है। जिसके लिए आपको बहुत ही आसान तरीका बता रहे है :
- सबसे पहले राजस्थान सरकार की ऑफिसियल साइट – Social Justice and Empowerment Department को विजिट कीजिये
- यहाँ आप Menu में Apply Online / E – Services के सेक्शन में जाकर “Palanhaar Payment Status” पर क्लिक कीजिये।

- अब आपके सामने नीचे बताये अनुसार एक नया पेज खुलता है। जिसमें आप Academic Year तथा भामाशाह कार्ड के नम्बर या Application ID सही से भर देवें।

- अंत में Captcha Code डालकर “Get Status” पर क्लिक कर दीजिये। क्लिक करते ही आपके सामने Palanhaar Payment Status | पालनहार भुगतान की स्थिति आ जाएगी।
इसप्रकार दोस्तों ! पालनहार योजना बहुत ही अनूठी और बेमिसाल योजना है जो अनाथ बच्चों के पालन-पोषण के लिए वरदान है। इन अनाथ और गरीब बच्चों का ख्याल रखने के लिए राज्य सरकार की ये पहल सराहनीय है। उम्मीद करते है कि अब आपको पालनहार योजना के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा।
ये भी जरूर पढ़े :
जनहित में शेयर जरूर कीजिये :
दोस्तों ! आशा है कि अब आपको “Palanhar Yojana | पालनहार योजना आवेदन एवं भुगतान स्थिति” के बारे में अच्छी जानकारी हो गयी होगी। इस योजना का लाभ हर किसी अनाथ और निराश्रित बच्चे को मिल सके, इसके लिए इस लेख को अधिक से अधिक शेयर कीजिये।
इस योजना से आपको लाभ हो ना हो लेकिन किसी अनाथ का भला करने का लाभ जरूर मिल जायेगा और शायद शेयर करने के बहाने से ही सही, आपके हाथ से कोई नेक काम हो जाये। जानकारी पहुंचाने और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !