MSME Udyam Registration Online कैसे करे
MSME Udyam Registration Online कैसे करे : नमस्कार दोस्तों ! अगर आप एक व्यवसायी या उद्यमी है और अभी तक आपने अपने व्यवसाय या उद्यम का पंजीकरण नहीं कराया है। तो आज हम आपको उद्यम पंजीकरण की बहुत ही आसान सी प्रक्रिया बता रहे है। आप खुद ही बड़ी आसानी से MSME Udyam Registration Online कर सकते है। इसके लिए आपको किसी पर निर्भर रहने या किसी को Pay करने की आवश्यकता नहीं है।
केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम सभी प्रकार के व्यवसायों के लिए एक Online Portal लॉच किया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यवसायी अपने व्यवसाय का MSME Udyam Registration Online कर सकता है। तो आइए आज इसी Online Registration प्रक्रिया को बहुत ही आसान तरीके से समझते है :
What is Udyam Registration | उद्यम पंजीकरण क्या है ?
दोस्तों ! सबसे पहले ये समझते है कि ये Udyam Registration | उद्यम पंजीकरण क्या होता है ? और ये क्यों और किसके लिए जरूरी है ? आपको बता दे कि भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 1 जुलाई 2020 से एक नया Online Udyam Portal लांच किया है। जिस पर बिना दस्तावेज अपलोड किये आसानी से उद्यम रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
उद्यम को कुछ निश्चित मानदंड़ों के आधार पर सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम में बाँटा गया है जिसे आप निम्न प्रकार से समझ सकते है :
1. सूक्ष्म उद्यम :
ऐसा उद्यम, जिसमें संयंत्र और मशीनरी या उपकरणों का निवेश 1 करोड़ रुपए और कारोबार 5 करोड़ रुपए से अधिक नहीं हो।
2. लघु उद्यम :
ऐसा उद्यम, जिसमें संयंत्र और मशीनरी या उपकरणों का निवेश 10 करोड़ रुपए और कारोबार 50 करोड़ रुपए से अधिक नहीं हो।
3. मध्यम उद्यम :
ऐसा उद्यम, जिसमें संयंत्र और मशीनरी या उपकरणों का निवेश 50 करोड़ रुपए और कारोबार 250 करोड़ रुपए से अधिक नहीं हो।
सरकार ने इन तीनों प्रकार के उद्यमों के पंजीकरण के लिए इस Online Portal की सुविधा प्रदान की है।
Udyam Registration Process | उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया
दोस्तों ! उद्यम पंजीकरण की इस प्रक्रिया को ‘Udyam Registration | उद्यम पंजीकरण’ के नाम से जाना जाता है । ये प्रक्रिया बहुत ही आसान और बिलकुल मुफ्त है। अर्थात आपको पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से पंजीकृत होने वाले उद्यम की “उद्योगम” के नाम से पहचान होती है।
इस पंजीकरण से उस उद्यम के लिए एक स्थायी पंजीकरण संख्या जारी की जाती है। और जब पंजीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली जाती है। तब एक उद्यम प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। जिसमें सम्बन्धित उद्यम की जानकारी के साथ ही एक QR कोड भी होता है। इसे स्कैन करके भी आप उस उद्यम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
एक अच्छी बात ये है कि एक बार उद्यम पंजीकरण कर लेने के पश्चात इसके नवीनीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है। अर्थात इसे हर बार Renew करने की जरूरत नहीं है।
MSME Udyam Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों ! अब आप समझ गए होंगे कि MSME Udyam Registration क्या है ? अब जानते है कि इसके रजिस्ट्रेशन के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
जैसा कि हमनें बताया कि ये प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और पेपरलेस है अर्थात इसमें किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन पंजीकरण के दौरान आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी :
- आधार कार्ड नम्बर
- पैन कार्ड नम्बर
- Bank Details
- GST Details etc.
Udyam Registration | उद्यम पंजीकरण से जुडी मुख्य बातें
- ये पंजीकरण प्रणाली पूरी तरह से Income Tax और GSTIN सिस्टम के साथ एकीकृत होती है। इसमें उद्यम के निवेश और कारोबार पर PAN और GST से जुडी सभी जानकारियां Government data bases से अपने आप ले ली जाती है।
- 1 अप्रैल 2021 से उद्यमों के लिए Pan Card और GST नंबर अनिवार्य कर दिये गए है।
- ध्यान दीजिये, जिन लोगों ने पहले से UAM पंजीकरण या MSME मंत्रालय के तहत किसी भी प्रकार का पंजीकरण कर रखा है। उन्हें अब फिर से पंजीकृत करना पड़ेगा। वे लोग इसी Online Portal के माध्यम से अपने पंजीकरण को Udyam Registration में माइग्रेट या Re-Register कर सकते है।
MSME Udyam Registration Online कैसे करे :
How to do MSME Udyam Registration : अब तक आपने उद्यम पंजीकरण क्या है ? और इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ? तथा इसकी प्रक्रिया क्या है ? ये सब बातें अच्छे से जान ली है। चलिए अब हम MSME Udyam Registration Online की पूरी Process को Step By Step समझते है :
सबसे पहले आपको MSME / Udyam Registration की Official Website को विजिट करना है। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इसे विजिट कर सकते है :
दोस्तों ! यहाँ आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देता है। ये पंजीकरण प्रक्रिया आपको दो प्रकार की सुविधा प्रदान करती है :

- 1. For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II
- 2. You can Migrate to Udyam (Re-Register) here :
- For those already having registration as UAM
- For those already having registration as UAM through Assisted filling
1. For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II
- प्रथम सुविधा उन नए उद्यमियों के लिए है, जिन्होंने अभी तक अपने उद्यम को एमएसएमई के रूप में पंजीकृत नहीं किया है या जिनके पास ईएम- II है। वे इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेवें ।
Step : 1.
अगर आप पहली बार Registration कर रहे है तो आप “For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME“ पर क्लिक कर दीजिये। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जिसमें आपको निम्न जानकारी देनी है :
- Aadhaar Number/ आधार संख्या
- Name of Entrepreneur / उद्यमी का नाम

इन्हें डालकर Validate & Generate OTP पर क्लिक कर दीजिये। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर आगे बढिये।
Step : 2.
अब आपसे निम्न के बारे में पूछा जाता है :
- Type of Organisation / संगठन के प्रकार
- Do you have PAN? Yes /No

आपको संगठन के प्रकार की एक लिस्ट मिलती है जिसमे आप अपने संगठन के प्रकार को सेलेक्ट कर लीजिये तथा अगर आपके पास पैन नंबर है तो Yes पर सेलेक्ट कर लीजिये और अपने पैन नंबर डालकर Validate PAN पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 3.
अब आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जायेगा। इसमें पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियां सही से भर देवें। और अंत में Submit & Get Final OTP पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपके सामने Udyam Registration Successfully Submitted का मैसेज आ जायेगा और साथ ही आपको Udyam Registration Number भी प्राप्त हो जाते है।

कुछ समय की प्रोसेस के बाद जब आपका Udyam Registration Verify कर लिया जाता है। तब आप अपना उद्यम प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
2. For those already having registration as UAM
- दूसरी सुविधा उन लोगों के लिए जो पहले से ही UAM या फिर असिस्टेड फिलिंग के माध्यम से UAM के रूप में पंजीकृत है। ऐसे लोगों को फिर से अपने उद्यम को इस पोर्टल पर Re-Register या माइग्रेट करना पड़ेगा। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिये :
Step : 1.
सबसे पहले आप दूसरे ऑप्शन For those already having registration as UAM पर क्लिक कर देवें। अब आपके सामने एक New Page Open होता है।
Step : 2.
इसमें आप Udyog Aadhaar Number/ उद्योग आधार संख्या डालकर OTP Options / ओटीपी विकल्प सेलेक्ट कर लेवेँ। अब आप Validate & Generate OTP पर क्लिक कर दीजिये।

Step : 3.
प्राप्त OTP को डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिये। अब यहाँ आपको “Your Udyog Aadhaar has been validated successfully”. का मैसेज प्राप्त होता है।
इसका मतलब है कि आपका उद्योग आधार उद्यम में Migrate करने के लिए वैलिड है और इसे वेरीफाई हो जाने के पश्चात् आपको SMS या ईमेल के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।
इसके बाद आप अपने उद्यम प्रमाण पत्र को निम्न प्रक्रियानुसार प्राप्त कर सकते है।
Udyam Certificate | उद्यम प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ?
जैसे ही आपका उद्यम पंजीकरण कुछ दिनों की प्रक्रिया के बाद वेरीफाई हो जाता है। आपको उद्यम प्रमाण पत्र इशू कर दिया जाता है। जिसे आप प्रिंट करके रख सकते है। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिये :
Step : 1.
आप Udyam Registration की Official Site पर विजिट कीजिये तथा नीचे इमेज में बताये अनुसार Print /Verify ऑप्शन पर जाकर Print Udyam Certificate पर क्लिक कीजिये।

Step : 2.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है। जिसमें आप Udyam Registration Number जैसे : UDYAM-XX-00-0000000 तथा
अपने रजिस्टर्ड Mobile Number टाइप कीजिये।

इसके बाद आप नीचे Choose OTP Option में एक ऑप्शन Mobile या Email ID सेलेक्ट कर लेवे। अब आप Validate & Generate OTP पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 3.
इससे आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या Email ID (जो भी आपने Select किया है) पर OTP मिल जाता है। जिसे डालने के बाद आपको Udyam Certificate प्राप्त हो जाता है। इसका आप प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है।
इस प्रकार दोस्तों ! आप बड़ी ही आसानी से अपने उद्यम का पंजीकरण करके उद्यम प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। उम्मीद करते है कि अब आप MSME Udyam Registration Online करना सीख गए होंगे।
ये भी जरूर पढ़े :
अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :
तो दोस्तों ! कैसी लगी आपको “MSME Udyam Registration Online कैसे करे” के बारे में आज की जानकारी। आशा करते है कि आज का लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। आप खुद के उद्यम के साथ-साथ अन्य का भी उद्यम रजिस्ट्रेशन आसानी से कर पाएंगे।
इस जरूरी सूचना को अपने यार-दोस्तों तक भी अवश्य पहुँचाये। क्योंकि उद्यम रजिस्ट्रेशन के अपने ही फायदे है। तो इसलिए जरूरी है कि आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये। ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके। धन्यवाद !