Instagram से Facebook Account को कैसे जोड़े और हटाये ? [2023]
Instagram से Facebook Account को कैसे जोड़े और हटाये ? All Hindi Me Jankari : नमस्कार दोस्तों ! आजकल हम सभी कई सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि का इस्तेमाल करते है। आप इन सोशल मीडिया ऐप्स को आपस में इंटरलिंक भी कर सकते है।
अक्सर लोग अपने Instagram को Facebook Account से Link कर लेते है। लेकिन अगर आप फिर से इन्हें Unlink करना चाहे तो कैसे करेंगे ? हो सकता है कि आप में से बहुत लोगों को इंस्टाग्राम को फेसबुक से लिंक करना भी ना आता हो ?
घबराये नहीं दोस्तों ! आज हम आपको पहले इंस्टाग्राम को फेसबुक अकाउंट से जोड़ना बतायेँगे और फिर उस Linked Instagram Se Facebook Account Kaise Hataye बताने वाले है। तो जुड़े रहिये हमारे साथ और सीखिये कि कैसे आप Instagram से FB Account को Link Unlink कर सकते है : How to Link or Unlink Your Facebook Account from Instagram in Hindi.
Instagram से Facebook Account को Link कैसे करे ?
Instagram Se Facebook Account Kaise Jode in Hindi : दोस्तों ! सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम को फेसबुक अकाउंट से लिंक करना आना चाहिये। तो चलिये पहले ये जान लेते है कि हम इंस्टाग्राम को फेसबुक से कैसे जोड़ सकते है। बहुत ही आसान सी स्टेप्स के साथ हम आपको सीखा रहे है :
Step : 1.
Instagram Se Facebook Account Kaise Link Kare in Hindi : हम मान के चल रहे है कि आपके पास इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट बने हुये है। सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में इंस्टाग्राम को ओपन कर लीजिए। फिर बिल्कुल नीचे कार्नर में Profile Icon पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 2.
How to add Your Facebook Account to Instagram in Hindi : क्लिक करते ही आपके सामने प्रोफाइल पेज खुल जाता है। यहाँ आप टॉप राइट कार्नर में 3 लाइन्स पर क्लिक कीजिये। क्लिक करने से आपके सामने कई ऑप्शन खुलते है। आप सिम्पली Settings पर क्लिक कर दीजिये।
Instagram Se Facebook Account Kaise Connect Kare in Hindi : अब फिर से आपके सामने कुछ नए ऑप्शन खुलते है। इनमें आप Account के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 3.
How to Connect Insta Account to FB ID in Hindi : क्लिक करते ही कुछ Options की एक बड़ी सी लिस्ट ओपन होती है। इसमें आप Sharing to other apps पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 4.
Instagram Ko FB ID Se Kaise Connect Kare in Hindi : यहाँ आपको कई Social Apps देखने को मिलते है, जैसे : Facebook, Twitter, Tumblr, Ameba, Ok.ru. आप इन में से किसी भी सोशल ऐप से इंस्टाग्राम को कनेक्ट कर सकते है। यहाँ हम आपको इंस्टाग्राम को फेसबुक से जोड़ना बता रहे है। तो आप Facebook पर क्लिक कर दीजिये।
How to Link Insta Account to FB ID in Hindi : क्लिक करते ही आपको आपकी फेसबुक आईडी Show हो जाती है। आप फिर Continue पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 5.
Apne Instagram Ko Facebook Account Se Kaise Add Kare in Hindi : अब आपके सामने Add your account to your accounts center का ऑप्शन खुलता है। यहाँ आप Continue पर क्लिक कर दीजिये।
How to add your Instagram Account to Accounts Center All Hindi Me Jankari : फिर आप एक नए पेज पर चले जाते है, जहाँ आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Account Center में Add करने को कहा जाता है। यहाँ आप Add (Instagram ID Name) बटन पर क्लिक कर दीजिये।
ये लीजिये दोस्तों ! आपका इंस्टाग्राम फेसबुक अकाउंट से जुड़ चुका है। तो इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम को फेसबुक अकाउंट से लिंक कर सकते है। हो सकता आपने पहले से ही इन्हें लिंक कर रखा हो। अब बात करते है कि अपने लिंक्ड इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को कैसे रिमूव कर सकते है ?
Instagram से Facebook Account को कैसे हटाये ?
Instagram Se Facebook Account Kaise Hataye in Hindi : दोस्तों ! अगर आपने इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट को पहले से ही लिंक कर रखा है, लेकिन अब समझ नहीं आ रहा कि आखिर कैसे इंस्टग्राम से फेसबुक को हटाया जाये ? तो परेशान ना हो। हम आपको इसका बेहतर Solution बताने वाले है। तो चलिए कुछ स्टेप्स पर नज़र डालते है।
Step : 1.
How to Unlink Your Instagram from Facebook in Hindi : दोस्तों ! इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट करने तक की प्रोसेस बिल्कुल समान है। मतलब आप इंस्टाग्राम के Profile Icon >> Settings >> Account >> Sharing to other apps >> Facebook तक पहुंचे। फिर Facebook ID Name पर क्लिक कर दीजिये।
Step : 2.
How to Unlink Your Instagram from Facebook in Hindi : अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है। जैसाकि आप नीचे इमेज में देख सकते है। यहाँ आपको नीचे की ओर Accounts Center पर क्लिक कर देना है।
Apne Instagram Ko Facebook Se Kaise Hataye in Hindi : फिर से आप एक नये पेज पर चले जाते है। यहाँ आपको नीचे की तरफ Accounts पर क्लिक कर देना है।
Step : 3.
Instagram Se Facebook Account Kaise Remove Kare in Hindi : क्लिक करते ही आपके सामने Add किये हुये Accounts की लिस्ट सामने आ जाते है। आप जिस भी अकाउंट को हटाना चाहते है, उसके सामने Remove के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
तो चलिए हम अपने फेसबुक अकाउंट को ही हटाना चाह रहे है तो अपने FB Account के बगल वाले Remove बटन पर क्लिक करते है।
Step : 4.
How to Disconnect Your FB From Instagram in Hindi : क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलता है। यहाँ आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
Accounts Center Se Apne Facebook Account or Instagram Ko Kaise Remove Kare in Hindi : फिर आपके सामने Remove (Facebook ID Name) का ऑप्शन आता है, जिसपर आप क्लिक कर दीजिये।
ये लीजिये आपका फेसबुक अकाउंट इंस्टग्राम से हट चुका है। तो देखा आपने ! कितना आसान है Instagram से Facebook को Disconnect या Remove करना। और उससे भी आसान है इसे Link या Add करना। अब आप जब चाहे अपने इंस्टाग्राम को फेसबुक से जोड़ सकते है और हटा सकते है।
ये भी अच्छे से जाने :
अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :
आशा है कि आपको आज की जानकारी “Instagram से Facebook Account को कैसे जोड़े और हटाये ? [2023]” बहुत अच्छी लगी होगी। अब आपको इंस्टाग्राम से फेसबुक को जोड़ने या हटाने में कोई परेशानी नहीं होगी। कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये कि आपको हमारा समझाने का तरीका कैसा लगा ?
और हाँ इस जरूरी इनफार्मेशन को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कर दीजियेगा। आगे बढ़ने के लिये हमें आपके प्यार और विश्वास की बहुत जरूरत है। कृपया शेयर करके हमारी मेहनत को सबल अवश्य बनाये। धन्यवाद !