Instagram पर दूसरी ID Account कैसे बनायें Insta Multi-Account
Instagram par Dusri ID Account kaise banaye in Hindi : नमस्कार दोस्तों ! कुछ समय पहले हमने आपको इंस्टाग्राम पर ID Account Create करना बताया था। उम्मीद है कि आप Instagram Account बनाना सीख ही गये होंगे। आज हम आपको Instagram पर दूसरी ID Account बनाना बताने जा रहे है।
बहुत से लोग Instagram पर Multi-Account चलाना पसंद करते है। अब आप इंस्टाग्राम की पहली वाली ID Account को लॉगआउट किये बिना ही, दूसरी ID Account को लॉगिन कर पाएंगे। लेकिन ये सब कैसे होगा ?
इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। और आप कोई भी जरूरी स्टेप मिस ना करे। तो चलिए शुरू करते है : How to Create New Instagram Multi ID Account in Hindi.
Instagram पर दूसरी ID Account को कैसे चलाये ?
How to Login Second Instagram ID Account in Hindi : दोस्तों ! यदि आप अपने स्मार्ट फ़ोन में पहले से ही Instagream ID यूज़ करते है। और आप उसी स्मार्ट फ़ोन में कोई दूसरी Insta Id इस्तेमाल करने की सोच रहे है। तो आप बिल्कुल ऐसा कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ सिंपल सी स्टेप्स को ध्यान में रखना है, जो इसप्रकार से है : Instagram Par Dusri Id Account Ko Kaise Chalaye in Hindi.
Step : 1.
How to Install Instagram App in Hindi : सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Instagram App इनस्टॉल कर लीजिए। इंस्टाल करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है :
Step : 2.
How to Add Account on Instagram in Hindi : Installation के बाद आप Instagram को Open कर लीजिये। अब आप नीचे कार्नर में अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कीजिये और उसके बाद Instagram User Name पर क्लिक कर दीजिये।

How to make a new instagram Account in Hindi : आपके सामने “Add Account” का ऑप्शन खुलेगा। जैसाकि आप नीचे इमेज में देख सकते है :

Step : 3.
How to Login Existing Instagram Account in Hindi : दोस्तों ! जब आप Add Account पर क्लिक करते है तो आपके सामने दो Options खुलते है :
- Log In to Existing Account
- Create New Account

अगर आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम की दूसरी ID Account है तो आप पहले ऑप्शन Log In to Existing Account पर क्लिक कर लीजिये।
Step : 4.
अब आप अपनी दूसरी Instagram ID Account के User Name और Password लगाकर इसे आसानी से लॉगिन कर सकते है।
ये लीजिये दोस्तों ! अब आप एक ही स्मार्ट फ़ोन में और एक ही Instagram App में 2 Accounts Switch कर सकते है। यानी आप एक से अधिक Accounts चला सकते है। आपको बता दे कि आप 5 Instagram Accounts को एक ही स्मार्ट फ़ोन में आसानी से चला सकते है।
इंस्टाग्राम पर दूसरी ID कैसे बनायें ? Instagram Multi-Account
Instagram par Dusri ID Account or Multi Account kaise banaye in Hindi : अगर आपके पास इंस्टाग्राम की दूसरी ID Account बनी हुई नहीं है तो आप ऊपर बताये प्रोसेस से “Add Account” पर जाकर दूसरा ऑप्शन “Create New Account” को सेलेक्ट कर लीजिये। अब आपको अपना एक और New Account क्रिएट कर लेना है।
Account बनाना बहुत आसान है। अगर आप New Account बनाना चाहते है तो नीचे हम आपको ये प्रोसेस भी पूरी बता दे रहे है। अगर आप Instagram पर दूसरी Id Account बनाना चाहते है तो निम्न स्टेप्स फॉलो कर सकते है :
Step-1.
Instagram Username Kaise Set Kare or How to Create New Instagram Account in Hindi : जब आप Create New Account पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है। यहाँ आप अपनी पसंद से कोई भी Username लिख दीजिये।

अगर आपका लिखा हुआ Username उपलब्ध नहीं होगा तो आपको नीचे इसी से मिलते जुलते Username Suggest कर दिए जाते है। आप इनमें से भी किसी Username को सेलेक्ट कर सकते है। अब आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Step-2.
Instagram Account Password Kaise Lagaye in Hindi : अब आपके सामने Create a password का पेज ओपन होता है। आप यहाँ कोई भी मनपसंद Password डालकर Next पर क्लिक कर दीजिये।

Step-3.
New Instagram Account Ko Complete Sign Up Kaise Kare : अब आपके सामने Complete Sign Up का नया पेज खुलता है। यहाँ आप Complete Sign Up पर क्लिक कर दीजिये।

Instagram ID Account Profile Photo Kaise Add Set Kare : फिर से आप एक नए पेज पर आते है, जहाँ आपको Add profile Photo सेट करनी है। इसके लिए आप Add a Photo पर क्लिक कर दीजिये और

Phone से अपनी कोई अच्छी सी Pic सेलेक्ट कर लीजिये। Photo Add करने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिये।
Step-4.
Instagram ID Account Ko Facebook Se Kaise Connect Kare in Hindi : अब आपके सामने Find Facebook Friends to Follow का पेज खुलता है। अगर आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को भी Instagram से कनेक्ट करना चाहते है तो Connect to Facebook पर क्लिक कर दीजिये।

अगर आप अभी के लिए इस ऑप्शन को Skip करना चाहे तो नीचे Skip पर भी क्लिक कर सकते है।
Step-5.
अब आगे खुलने वाले पेज को आप “OK या Skip” कर दीजिये। बधाई हो, आपका इंस्टाग्राम पर New Account Create हो गया है। आपके पास इंस्टाग्राम की Second ID Account तैयार है। और ये इंस्टाग्राम पर Login भी हो चुकी है।
जब आप अपने Instagram Account के Profile Photo >> Username पर क्लिक करेंगे तो आपको ये New Account भी पहले वाली ID Account के साथ शो हो जायेगा। आप दोनों Instagram Accounts में से जिसे चाहे, उसे Switch कर सकते है। और इस तरह आप दोनों इंस्टाग्राम Account का लुत्फ़ उठा सकते है।
अगर आपका अभी तक इंस्टाग्राम पर एक भी ID Account नहीं है और आप सीखना चाहते है कि Instagram पर Id Account कैसे बनाते है तो इसे जरूर पढ़िए :
इसप्रकार आप इंस्टाग्राम पर Multiple Account Create कर सकते है। इंस्टाग्राम पर Account बनाना चुटकियों का काम है। तो है ना मजेदार। कह दो कि पहले मालूम नहीं था। लेकिन अब मालूम है ना। हा हा हा।
ये भी अच्छे से समझे :
अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :
आशा है कि आपको “Instagram पर दूसरी ID Account कैसे बनायें Insta Multi-Account” आज की ये Information बहुत अच्छी लगी होगी। हम चाहते है कि आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करे। और साथ ही इस बेहतरीन Information को अपने यार-दोस्तों तक भी जरूर शेयर करे। धन्यवाद !