Google Assistant Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करे
Google Assistant Kya Hai Full Information in Hindi : हेलो दोस्तों ! कैसे है आप सभी। आशा करते है आप सभी कुशल मंगल होंगे। हमेशा की तरह ही आज भी हम आपके लिए बहुत ही दिलचस्प टॉपिक लेकर आये है। इसे जानने में आपको बड़ा मजा आने वाला है। आज की जानकारी आपके लिए उपयोगी होने के साथ-साथ बहुत रुचिकर भी होने वाली है।
आज हम आपको Google Assistant के बारे में बताने वाले है। नाम तो सुना ही होगा और अगर पहली बार सुना है तो कोई बात नहीं। आज हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दे रहे है। इसे जानने के बाद आपका समय भी बचेगा और आपका काम भी आसान हो जायेगा।
अगर आप फ़ोन में कीपैड दबाते-दबाते थक गये है तो आज हम आपको आसान सा तरीका बताने वाले है । अब से आपको टाइप करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। जी हां ! दोस्तों ! अगर आपको काम करवाने के लिए कोई असिस्टेंट मिल जाये और वो भी बिलकुल फ्री तो फिर क्या कहना।
जैसाकि नाम से ही पता चल रहा होगा कि Google Assistant हमारा काम करने वाला असिस्टेंट है। इसे केवल कमांड देना है और अपना काम करवाना है। ये आपका काम कर देगा। ये सुनकर आपको अल्लादीन और उसके जादुई चिराग की याद आ रही होगी। अल्लादीन के कहते ही जादुई चिराग तुरंत उसका काम कर देता था।
बिल्कुल दोस्तों ! सही सुना आपने Google Assistant स्मार्ट फ़ोन का जादुई चिराग जैसा ही है। जिसे स्मार्ट फ़ोन में किसी भी काम के लिए बोल दो। ये तुरंत जादुई जिन्न की तरह आपका काम कर देगा। बस आपके हुकुम देने की देरी है। ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते है, आज का टॉपिक – Google Assistant Kya Hai Aur Ise Install or Use Kaise Kare in Hindi.
Google Assistant क्या है ? | What is Google Assistant
Google Assistant Kya Hai in Hindi : दोस्तों ! आज के इस बदलते युग में एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी आती जा रही है। आपने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसी टेक्नोलॉजी भी हो सकती है कि हमें कमांड देने की ही जरूरत होगी और हमारा काम तुरंत हो जायेगा। आज बहुत सी ऐसी एंड्राइड टेक्नोलॉजी आ चुकी है, जिनका आप आसानी से घर बैठे उपयोग कर सकते है। ऐसी ही एक कमाल की टेक्नोलॉजी है : Google Assistant.
Google Assistant गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। ये Voice Based Artificial Intelligence के रूप में काम करता है। ये मुख्य रूप से घर के स्मार्ट उपकरणों जैसे टीवी, स्मार्ट फ़ोन आदि के लिए उपलब्ध है।
गूगल ने Android Phone Users के लिए यह सुविधा प्रदान की है। इसके माध्यम से Users कई काम कर सकता है। अब उसे कीपैड का इस्तेमाल करने की आवश्यकता ही नहीं है। जैसे कि मौसम की जानकारी लेना, ताजा समाचार, Games खेलना, कैलेंडर या अलार्म सेट करना आदि कई काम बोलकर करा सकते है।
इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका उपयोग 500 मिलियन से भी अधिक Users द्वारा किया जाता है। ये 30 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।
दोस्तों ! गूगल असिस्टेंट आपकी आवाज सुनकर बताया गया काम करता है। आप इससे जो भी सवाल करते है, ये इनका 80-85 % सही जवाब देता है। असिस्टेंट का मतलब ही है – सहायता करने वाला। Google Assistant स्मार्ट फ़ोन में आपकी हर तरह की मदद करता है। आपको केवल आर्डर देना है, आपका काम हो जायेगा।
Google Assistant का पता कैसे लगाये
Google Assistant Ko Smart Phone me Kaise Check or Open Kare in Hindi : आजकल जो स्मार्ट फ़ोन आ रहे है, अधिकांश में Google Assistant को Install करने की आवश्यकता ही नहीं होती। इनमें Google Assistant पहले से ही मौजूद होता है।
How to Check or Find Google Assistant in any Smart Phone : किसी एंड्राइड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट है या नहीं, ये चेक करने के लिए सबसे पहले आप OK Google या Hey Google बोलकर देखिये। कुछ ही सैकण्ड के बाद ये स्क्रीन पर शो हो जायेगा।
इसे Open करने का एक दूसरा तरीका भी है। आप कुछ सैकंड के लिए अपने स्मार्ट फ़ोन की Home Key प्रेस करके रखिये। ये ओपन हो जायेगा। अगर ऐसा करने पर भी ओपन नहीं हो तो आपको इसे इनस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी।
Google Assistant Install कैसे करे
Google Assistant Download Or Install Kaise Kare in Hindi : दोस्तों ! हमने गूगल असिस्टेंट के बारे में बहुत कुछ समझ लिया है।अब हम बात करते है कि इसे Smart Phone में Install कैसे करते है? इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिए :
Step : 1.
आपको बता दे कि Google Assistant, Android Device के साथ-साथ Apple iPhones के लिए भी उपलब्ध है। सबसे पहले आप Google Play Store पर जाकर Google Assistant इनस्टॉल कर लीजिये। आप चाहे तो इसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Direct Install कर सकते है।
Step : 2.
अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद आप इसे Home Key प्रेस करके या Ok Google बोलकर ओपन कर लेवे। ये लीजिये आपके लिए Google Assistant बिल्कुल Ready है।
Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करे
Google Assistant Kya Hai Aur Kaise Use Kare in Hindi : दोस्तों ! अब आपने गूगल असिस्टेंट को Install करना भी सीख लिया। अब बात आती है कि इसे इस्तेमाल कैसे करते है ? इसे इस्तेमाल करने से क्या-क्या काम या फायदे हो सकते है ?
जैसा कि हमने आपको बताया कि Google Assistant को ओपन करने के लिए आपको Ok Google बोलना है या फिर Home Key प्रेस करना है। Google Assistant की स्क्रीन ओपन हो जाएगी।
अब आप वॉइस बटन पर क्लिक करके कुछ भी बोलकर काम करा सकते है। अब हम आपको कुछ कामों के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है, कि आप किस तरह से गूगल असिस्टेंट को काम में ले सकते है जैसे :
Selfie लेना :
आप Ok Google बोलकर गूगल असिस्टेंट को ओपन कर लेवे। फिर वॉइस बटन पर क्लिक करके बोले : “सेल्फी | सेल्फी लेना है या सेल्फी लो ” आदि। आप किसी भी तरह से अपने हिसाब से बोल सकते है। आपका सेल्फी मोड तैयार है।
Weather | मौसम जानना :
अगर आप मौसम की जानकारी चाहते है तो गूगल असिस्टेंट को मौसम के बारे में बोलकर जानकारी ले सकते हो।
Google Apps ओपन करना :
आप अपने Smart Phone में जिस App को ओपन करना चाहते है। केवल उसका नाम बोल दीजिये। गूगल असिस्टेंट इसे ओपन कर देगा ।जैसे : YouTube बोलने पर यूट्यूब खुल जायेगा।
Google Map :
आप गूगल असिस्टेंट की मदद से Google Map का भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप अपने आस-पास के स्थानों को सर्च करना चाहते है तो गूगल असिस्टेंट आपको सर्च करके दे देगा।
Songs Play करना :
दोस्तों ! अगर आप कार ड्राइव कर रहे है और आपको फ़ोन में Songs Play करने हो तो आप Play Music बोलकर गाने चला सकते है।
Text Message भेजना :
आप यदि मैसेज भेजना चाहते है तो अपना मैसेज बोलकर भेज सकते है। जैसे पापा को “Call Attend Karo” का मैसेज भेजो। गूगल अपने आप मैसेज लिखकर पापा को भेज देगा।
Call करना :
यदि आप किसी को भी अपने फ़ोन से कॉल करना चाहते है तो आप गूगल असिस्टेंट को बोल सकते है। अपनी Contact List में Saved Person का नाम बोलकर डायरेक्ट कॉल कर सकते है जैसे : Call to Anil bhai (जैसा नाम सेव है)
Others :
इसके अलावा भी स्मार्ट फ़ोन का कोई भी काम हो जैसे :
- Google पर सर्च करना
- YouTube पर सर्च करना
- कोई Phone Call करना
- टिकट बुक करना
- अलार्म लगाना
- रिमाइंडर लगाना
- गाने सुनना
- वीडियो देखना
- गूगल इमेज सर्च करना
- गेम ओपन करना
आदि दुनियाभर के काम आप आसानी से गूगल असिस्टेंट की मदद से कर पाएंगे। इससे आप अपना समय भी बचा पाएंगे।
गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है ? | How to Work Google Assistant :
Google Assistant Kaise Kaam Karta Hai in Hindi : दोस्तों ! अब आप समझ पा रहे होंगे कि गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है ? बहुत Simple है। आपको जो भी काम हो, बस गूगल असिस्टेंट को बोल दो। यह आपका काम कर देगा।
आप Voice Command (बोलकर आदेश देना) देकर गूगल असिस्टेंट से अपना काम करा सकते है। तो देखा दोस्तों ! है ना ! बड़ा ही दिलचस्प Google Assistant.
Google Assistant की भाषा कैसे बदले
Google Assistant Ki Bhasha Language Kaise Badale in Hindi : गूगल असिस्टेंट By Default अंग्रेजी भाषा (English)में ही होता है। आप यदि इसे अपनी पसंदीदा भाषा में करना चाहते है तो कर सकते है। हम आपको इसे हिंदी भाषा में करना बता रहे है।
How to Change Language of Google Assistant in Hindi : दोस्तों ! अगर आप चाहते है कि आपके असिस्टेंट को हिंदी आये। वो आपके हुकुम को हिंदी में माने। आपसे हिंदी में बात करे तो बिल्कुल आप ऐसा कर सकते है। आप अपने गूगल असिस्टेंट को अपना भाषा में बदलने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो कीजिये :
Step : 1.
- सबसे पहले अपने Installed App -Google Assistant को ओपन कीजिये। अब Top Right Corner में अपने Account पर क्लिक कीजिए।
Step : 2.
- यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखायी दे रहे है। आपको Assistant ऑप्शन को Choose करना है। यहाँ आपको सबसे ऊपर Language का ऑप्शन दिखायी देगा।
- Language ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा भाषा सेलेक्ट कर लीजिये। जैसे आपकी स्थानीय भाषा हिंदी है तो हिंदी (भारत) सेलेक्ट कर लीजिये।
आपके गूगल असिस्टेंट की भाषा हिंदी हो चुकी है। अब आप अपने नए दोस्त Google Assistant से बाते कीजिये और उससे जो चाहे काम करा लीजिये। वो आपके लिए हमेशा हाजिर भी है और तैयार भी..!
इस प्रकार दोस्तों ! गूगल के इस नये Feature का आप लुत्फ़ उठा सकते है। हमनें “Google Assistant Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करे” के बारे में आपको पूरी जानकारी दे दी है। उम्मीद करता हूँ कि अब से आप इसका उपयोग आसानी से कर पायेंगे।
ये भी अच्छे से जाने :
अच्छा लगा तो शेयर कीजिये :
दोस्तों ! आज हमने “Google Assistant Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करे के बारे में जाना। आशा करते है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी। अब तो आपका like और share बनता है।
प्लीज, सोशल मीडिया पर इसे शेयर करके अपने दोस्तों को भी Google Assitant और उसके मजेदार फीचर्स के बारे में बताइये। TechnicalVK पर अपना समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद !