Fastcomet से Hosting कैसे ख़रीदे ? हिंदी में जानकारी


Fastcomet से Hosting कैसे ख़रीदे : दोस्तों ! आज हम आपको बहुत ही शानदार और विश्वसनीय होस्टिंग के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप Blogging करने में रूचि रखते है और इसे Start करने के बारे में सोच रहे है। तो आप बिलकुल सही जगह पर है। Blogging की शुरुआत करने के लिए आपके पास Domain और Hosting का होना बहुत जरूरी है।

अगर आपके पास डोमेन उपलब्ध है लेकिन समझ नहीं पा रहे है कि कौनसी Hosting आपके लिए बेहतर है तो आज हम आपको एक बेहतरीन Hosting कंपनी के बारे में बता रहे है जिसका नाम है : Fastcomet. आज के लेख में आपको Fastcomet से Hosting खरीदना सीखा रहे है तो बने रहिये हमारे साथ। चलिए शुरू करते है : How to buy Fastcomet Hosting in Hindi.


Web Hosting क्या है ? | What is Hosting


दोस्तों ! Fastcomet Hosting खरीदने से पहले हम ये जान लेते है कि आखिर Hosting होती क्या है ? और क्यों इसे खरीदने की जरूरत पड़ती है ? आपको बता दे कि होस्टिंग एक ऐसी सर्विस है जो हमें इंटरनेट की दुनिया में अपनी वेबसाइट को Access करने के लिए Space प्रदान करती है।

इसे हम ऐसे समझ सकते है कि जैसे आपको अपने किसी Business के लिए जगह की जरूरत पड़ती है और आप बिज़नेस करने के लिए या कोई भी दुकान आदि खोलने के लिए जगह लेते है। बिलकुल वैसे ही Website या Blogging आपका बिज़नेस या दुकान है और इसे चलाने की लिए जो जगह चाहिए वो होस्टिंग है।

ये Hosting आपकी वेबसाइट को वेब सर्वर से जोड़ देती है। जिससे आपकी वेबसाइट पर Upload सभी Files, Images और Information यूजर तक पहुंच जाती है। दोस्तों ! हर किसी के लिए ये ही मुसीबत होती है कि आखिर किस कंपनी से होस्टिंग ले। क्योंकि सभी कम्पनियां अपनी होस्टिंग के बेहतर होने का दावा करती है।


Web Hosting कहाँ से ले | Where to get Web Hosting


बहुत सारी कम्पनियाँ होस्टिंग उपलब्ध कराती है जैसे : Godaddy, Bigrock, Hostgator, Siteground, Gogeeks, Fastcomet, Hostinger आदि। इन कंपनियों के पास खुद का Powerful Server होता है। और इसका Maintenance Cost भी बहुत अधिक होता है। इसलिए हमे होस्टिंग के लिए इन कंपनियों का सहारा लेना पड़ता है।

लेकिन आपको बता दे कि आपको अपने Use और Visitors के हिसाब से Hosting का चुनाव करना चाहिए। अगर आपके अधिकांश Visitors इंडिया से है तो आप बेशक इंडिया से होस्टिंग लेवें क्योंकि आपकी Hosting का Server जितना नजदीक होगा, आपकी साइट को एक्सेस करना भी उतना ही आसान होगा।

अगर फिर भी आप नहीं समझ पा रहे है कि आपके लिए कौनसी Hosting सही है तो हम आपको दो बेहतरीन होस्टिंग का सुझाव देते है :

  • Hostinger
  • Fastcomet

अगर आप बिलकुल Fresher or Beginner है तो आपके लिए Hostinger कंपनी की Shared Hosting अच्छी साबित होगी। और अगर आपका बजट थोड़ा अच्छा है एवं आप Fast and Reliable Service चाहते है तो हम आपको Fastcomet की सलाह देते है।


Fastcomet से Hosting कैसे ख़रीदे | How to buy Web Hosting


दोस्तों ! अगर आप Blogging में Career बनाना चाहते है। और आप चाहते कि आपकी घंटो की मेहनत बेकार ना हो तो आपको जरूरत है एक बेहतरीन होस्टिंग के चुनाव की। इस मामले में आप कोई भी समझौता नहीं कर सकते। क्योंकि आपकी वेबसाइट पूरी तरह से होस्टिंग के ही भरोसे होती है। अगर आपकी साइट अच्छे हाथों में है । मतलब अच्छी होस्टिंग पर अपलोड है तो आपके लिए ज्यादा उपयुक्त है।

हम आपको Fastcomet की सलाह इसलिए दे रहे है क्योंकि हमने पर्सनली Fastcomet को Use किया है। इसका User Experience बहुत ही अच्छा है तथा साथ ही ये अन्य कम्पनियों से बेहतर और सस्ती भी है। यहाँ आपको Customer Support भी बढ़िया मिल जाता है। चलिए अब जानते है कि इसे खरीदते कैसे है ?

Step : 1.

सबसे पहले आप Fastcomet की Official Website विजिट कीजिये। आप नीचे दिए गए लिंक से भी direct visit कर सकते है :

यहाँ आपको कुछ इस तरह का Interface देखने को मिलता है। इसमें आप “Plan & Pricing” ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

Step : 2.

अब आपके सामने एक New Page ओपन होता है । यहाँ आपको तीन तरह की Hosting देखने को मिलती है :

  • Shared Hosting
  • Cloud VPS Hosting
  • Dedicated CPU Servers

अगर आप Beginner है तो आपके लिए Most Suitable होस्टिंग Shared Hosting है। बाकि दोनों होस्टिंग Website पर High Traffic होने की स्थिति में ली जा सकती है। अगर आप Shared Hosting खरीदना चाहते है तो आपके लिए नीचे तीन Plan and pricing Show हो रहे है। इनमें से आप किसी भी एक का चुनाव कर लीजिये।

1. Fastcloud : अगर आप Single Website के लिए ही होस्टिंग खरीदना चाहते है तो FastCloud प्लान को चुन सकते है।

2. Fastcloud Plus* : अगर आप Multiple Websites के लिए होस्टिंग चाहते है तो आपके लिए FastCloud Plus ज्यादा बेहतर है। हम आपको इसी की सलाह देंगे। क्योंकि अगर आप भविष्य में एक से अधिक वेबसाइट चलाना भी चाहे तो आपको अलग से होस्टिंग नहीं खरीदना पड़ेगा। साथ ही इसमें Features भी अधिक देखने को मिल जाते है।

3. Fastcloud Extra भी Multiple Websites के लिए ही है। लेकिन इसके कुछ Rocket Booster जैसे Features Extra होने के कारण ये थोड़ी Costly हो जाती है।

Step : 3.

हम आपको FastCloud Plus* Plan को खरीदना बता रहे है। बाकि सभी Plans को खरीदने की Process भी Same ही रहेगी। तो चलिए अब आप FastCloud Plus के “Get Started” पर क्लिक कर दीजिये।

Step : 4.

अगर आपने अभी तक Domain नहीं खरीदा तो आप “Register a domain” ऑप्शन को ही सेलेक्ट रहने दे और नीचे बॉक्स में अपने Domain Name को टाइप कर दीजिये जिस भी नाम से आप खरीदना चाहते है।

आपको बता दे कि कुछ Hosting Companies होस्टिंग के साथ में आपको Domain Registration भी Free में उपलब्ध कराती है। जो One Year के लिए Valid होता है। लेकिन Fastcomet आपसे Domain Registration के लिए Charge लेती है। जिसकी First Year के लिए Price $9. 95 है।

अगर आपके पास पहले से Domain मौजूद है तो आप “I already have a domain” सेलेक्ट कर लीजिये। तथा नीचे बॉक्स में अपना Domain Name लिख दीजिये जैसे : technicalvk.com. अब आप “USE THIS DOMAIN” बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Step : 5.

Account Information :

क्लिक करते ही आपके सामने नीचे इमेज में दिखाए अनुसार एक New Page ओपन होता है जिसमे आपको अपनी Account Information भर देनी है।

अगर आपके पास पहले से ही इसका Account है तो आप “I’m an Existing Customer” ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। अगर नहीं है तो “I’m a New Customer” पर ही रहने दे और सभी जानकारियां सही से भर देवें।

Product Information :

Product Information वाले सेक्शन में आप Plan, Location और Period बदल सकते है। आप होस्टिंग 24 या 36 months के लिए भी ले सकते है। ऐसे में आपकी Hosting का Price बढ़ जाता है।

Extras :

EXTRAS वाले section में आप अभी के लिए किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट ना करे। क्योंकि ये सभी Additional Services है जिनके लिए आपको Extra Pay करना पड़ता है। शुरूआती तौर पर आप इन्हें Uncheck ही रहने दे।

Payment Information :

इस सेक्शन में आपको Payment Details भरनी है जो बिलकुल सही होनी चाहिए। इसमें आप Credit Card या PayPal में से किसी एक का चुनाव कर सकते है। और पूछी गयी सभी जानकारियां सही से डाल देवें।

Complete Order :

1. Promotion : नीचे Promotion में आपको कंपनी की तरफ से कुछ Discount Price का Promo Code मिल जाता है। अगर आपके पास इससे भी बेहतर कोई Discount Coupon Code है तो आप Remove Promo करके नया Promo Code Apply कर सकते है, अन्यथा आगे बढिये।

2. Complete Order : ऊपर बताये अनुसार दोनों Options को Check/Select कर देवें तथा इसके बाद Complete Order पर क्लिक कर दीजिये।

बधाई हो ! अब आपने Fastcomet Hosting खरीद ली है। आपको थोड़ी देर बाद आपकी Email Id पर Hosting cPanel के Login Id and Password, Name servers तथा Payment आदि की Details मिल जाएगी। जिनका Use करके आप आसानी से अपनी वेबसाइट को Fastcomet Hosting पर एक्सेस कर सकते है।


तो दोस्तों ! कैसी लगी आपको “Fastcomet से Hosting कैसे ख़रीदे ?” के बारे में आज की जानकारी। उम्मीद करते है कि अब आप Fastcomet से Hosting खरीदना सीख गए है। हम जानते है कि एक Beginner के लिए Hosting का चुनाव करना और उसे खरीदना कितना मुश्किल होता है। इस लेख को पढ़ने के बाद अब आपको Fastcomet Hosting खरीदने में कोई समस्या नहीं होगी।


ये भी जरूर पढ़े :


पसंद आया तो शेयर कीजिये :

दोस्तों ! आज आपको “Fastcomet से Hosting कैसे ख़रीदे ?“के बारे में हमारा लेख पसंद तो जरूर आया होगा। अगर ऐसा है तो सच में एक शेयर तो कर ही दीजिये। आपके सहयोग से हम आगे भी आपके लिए अच्छी जानकारियां लाने का प्रयास करते है।

अपने यार दोस्तों को भी technicalvk पर Invite कीजिये ताकि उन्हें भी नयी नयी जानकारियां मिल सके। आप सभी के प्यार और विश्वास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !


Leave a Comment

error: Content is protected !!