Facebook Account ID Deactivate या Delete कैसे करें
Facebook Account ID Deactivate या Delete कैसे करें : नमस्कार दोस्तों ! जैसाकि हम सभी जानते है कि Facebook आज के समय सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क है। हर कोई फेस बुक चलाता नज़र आता है। आज हर किसी बंदे की Facebook पर ID मिल जाएगी। लेकिन क्या आपने कभी अपना Facebook Account Delete करने की कोशिश की है। बहुत से लोग फेसबुक पर अपनी ID तो बना लेते है। लेकिन जब बात इसे डिलीट करने की आती है तो वे सोचते ही रह जाते है।
अगर आप भी अपनी फेसबुक की आदतों से परेशान होकर या फिर किसी अन्य कारण से Facebook Account Delete/Deactivate करना चाहते है। तो आज हम आपको बहुत ही आसान सा तरीका बताने जा रहे है। जिसकी मदद से फेसबुक को हमेशा के लिए Delete / Deactivate या Remove करने का काम आप चुटकियो में कर सकते है। तो चलिए जल्दी से शुरू करते है : How to deactivate or delete FB ID in Hindi ?
Facebook Account Deactivate या Delete कैसे करें
दोस्तों ! अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का तरीका खोज रहे है तो आज हम आपको ऐसे दो तरीके बता रहे है। Facebook Account Delete/Deactivate करने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है :
- Facebook App के माध्यम से या
- Facebook की Official Site के माध्यम से
आपको जो भी तरीका पसंद आये, आप उस तरीके को फॉलो कर सकते है। Facebook App के माध्यम से अपनी FB ID को Deactivate करने के लिए आप कुछ सिंपल सी स्टेप्स फॉलो कीजिये :
Facebook App से Account Deactivate कैसे करें :
Step : 1.
Deactivate Facebook Account in hindi : दोस्तों ! अगर आप अपने स्मार्टफोन में Facebook चलाते है तो आपने जरूर Facebook App तो Install कर ही रखा होगा। अगर नहीं, तो नीचे दिए लिंक से इनस्टॉल कर सकते है :
Step : 2.
सबसे पहले अपने Facebook App को ओपन कर लीजिये। फिर Top Right Corner में थ्री लाइन्स पर क्लिक कीजिये। अब आपको कई ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। थोड़ा नीचे जाकर “Setting & Privacy >> Setting” पर क्लिक कीजिये।
Step : 3.
अब आपको “Personal Information” पर क्लिक कर देना है। आपके सामने एक नया पेज खुलता है। जहाँ आपको “Manage Account” पर क्लिक करना है।
Step : 4.
अब आपको यहाँ पर “Deactivate” का Option दिखाई दे रहा होगा। बिल्कुल, इस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। जैसे ही आप Deactivate पर क्लिक करते है। आपसे Password पूछे जाते है। आप अपनी Facebook Id के पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक कर दीजिये।
ये लीजिये अब आपका Facebook Account Deactivate हो चुका है। बहुत ही आसान तरीके से आप स्मार्टफोन में Facebook Account को Deactivate कर सकते है।
Official Site से Facebook Account Deactivate or Delete कैसे करें
अगर आप Facebook चलाने के लिए App के स्थान पर Browser का इस्तेमाल करते है तो कोई बात नहीं। हम Official Site से भी Facebook Account Delete/Deactivate करना सीखा दे रहे है। बस धैर्य के साथ नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कीजिये :
Step : 1.
Facebook Website se Account Delete Kaise Kare : सबसे पहले Facebook की Official Site पर विजिट कीजिये या फिर Google में जाकर FB लिखकर सर्च कर लीजिये। अब आप अपने Facebook Account को lD और Password डालकर लॉगिन कर लीजिये।
Step : 2.
इसके बाद Top Right Corner में जाकर “Setting & Privacy >> Setting” पर क्लिक कर दीजिये। सेटिंग में जाने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जाते है।
Step : 3.
अब आप “Your Facebook Information” पर क्लिक कर देना है। यहाँ आपको Right Side में बिल्कुल नीचे “Deactivation and deletion” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step : 4.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलता है। जिसे आप नीचे स्क्रीन में देख सकते है।
यहाँ आपके पास दो ऑप्शन है :
- Deactivate account
- Delete account
अब ये आपको तय करना है कि आप अपने अकाउंट को अस्थायी तौर पर केवल Deactivate करना चाहते है या फिर हमेशा के लिए Delete। जो भी, जैसा भी आप चाहते है, उस ऑप्शन को Select कर लीजिये और Continue के Option पर क्लिक कर दीजिये।
Password डालने के बाद फिर से Continue पर क्लिक कर देवें। आपका Facebook Account Deactivate या Delete हो जायेगा।
Facebook Deactivate और Delete में क्या अंतर हैं ?
What is difference between Facebook Deactivate or Delete in Hindi : दोस्तों ! अगर आपको नहीं पता कि Deactivate और Delete में क्या अंतर है ? तो समझ लीजिये कि Deactivate करने का मतलब है कि आपका अकाउंट अस्थायी तौर पर बंद किया जाता है। यानी आप चाहे तो कुछ समय बाद इसे फिर से Activate कर सकते है
लेकिन अगर आपने Delete ऑप्शन चुना है। तो फिर आपका Account हमेशा के लिए बंद हो जायेगा। तो ध्यान रखियेगा कि आप क्या चाहते है ? लेकिन आपको बता दे कि डिलीट करने पर भी आपके पास 14 दिन का समय है, इसके बारे में सोचने के लिए। लेकिन 14 दिन के बाद आप कभी भी इस अकाउंट को Recover नहीं कर पाएंगे। और फिर आपको जरूरत होने पर Facebook पर New Account ही बनाना होगा।
तो चलिए दोस्तों ! आज के लेख में इतना ही। अब आप अच्छी तरह से Facebook Account को Deactivate या Delete करना सीख गए होंगे। हमें भरोसा है कि आपको हमारा तरीका बहुत पसंद आया होगा। साथ ही आपको Deactivate और Delete में अंतर भी मालूम चल ही गया होगा।
ये भी जरूर समझिये :
पसंद आया तो शेयर कीजिये :
दोस्तों ! आशा है कि अब आप “Facebook Account ID Deactivate या Delete कैसे करें” के बारे में समझ गए होंगे। बहुत ही आसानी से आप अपने Facebook Account को Delete या Deactivate कर सकते है।
इस बेहतरीन Information को अपने यार-दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये। ताकि उन्हें भी फेसबुक अकाउंट को बंद करने में कोई समस्या ना हो। आपका दिन शुभ रहे। धन्यवाद !